वैसे तो वीरेंदर सहवाग के करियर के आखिरी समय में उनके और धोनी के बीच की अनबन काफी चर्चा में थी लेकिन आज सहवाग ने अपने पुराने कप्तान धोनी को जन्मदिन के मौके पर एक अनोखे तौर पर बधाई देकर सबका दिल जीत लिया। सहवाग जो कि अपने ट्वीट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं, उन्होंने आज धोनी के जन्मदिन को 'नेशनल हेलीकॉप्टर डे' के नाम से संबोधित कर दिया। गौरतलब है कि उन्होंने ऐसा धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को मद्देनज़र रखते हुए लिखा है। सहवाग ने क्रिकेट जगत में जब आगमन किया था तब किसी को लगा नही था कि वो ज्यादा दिनों तक टिक पाएंगे लेकिन उन्होंने न सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी एक ओपनर के तौर पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। जिस तरह की बल्लेबाजी सहवाग करते थे, उससे किसी भी विपक्षी टीम की कमर टूट जाती थी। न सिर्फ बल्ले से बल्कि कभी-कभी वीरू गेंद से भी कमाल कर जाते थे। भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं और ये कारनामा भी उन्होंने दो बार किया है। हालाँकि वीरू को टीम से निकाले जाने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का ही हाथ माना जाता था और ऐसे कई सारे किस्से मौजूद हैं जसमें इनके आपसी मनमुटाव का उदाहरण मिल जाएगा। लेकिन आज सहवाग ने जिस तरह धोनी को बधाई दी है, उसे देखकर नही लगता कि इनके बीच कुछ मनमुटाव रहा होगा। धोनी के ट्रेडमार्क शॉट का जिस तरह सहवाग ने यहाँ जिक्र किया है, उससे निश्चित तौर पर फैन्स काफी खुश होंगे। देखिये सहवाग का ये ट्वीट: