वॉर्नर के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वन-डे सीरीज में पाक को 4-1 से हराया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड में गुरुवार को पाकिस्तान को पांचवें व अंतिम वन-डे में 57 रन से हराकर फैंस को ऑस्ट्रेलिया-डे पर जीत का तोहफा दिया। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया पांचवां वन-डे रिकॉर्ड्स के नाम भी रहा। डेविड वॉर्नर (179) ने अपने वन-डे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और ट्रेविस हेड (128) के साथ रिकॉर्ड साझेदारी करके कंगारू टीम की जीत में प्रमुख भूमिका अदा की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 369 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम बाबर आज़म (100) के शतक की मदद से 49.1 ओवर में 312 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज 4-1 से अपने नाम की। डेविड वॉर्नर को मैच में शतक जमाने के लिए तथा सीरीज में तीन शतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया। 370 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। कप्तान अजहर अली (6) को मिचेल स्टार्क ने LBW आउट कर दिया। फिर शर्जील खान (79) और बाबर आज़म (100) ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी करके पाक की स्थिति संभाली। मैच का पूरा स्कोरकार्ड यहां क्लिक करके देखिये स्टार्क ने 69 गेंदों में 9 चौको और दो छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेलने वाले शर्जील को विकेटकीपर वेड के हाथों की शोभा बनाकर पवेलियन भेजा। अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (3) को स्टार्क ने अपना तीसरा शिकार बनाया। शोएब मलिक (10) को बाउंसर पर हाथ में गेंद लगी और वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए। आज़म ने उमर अकमल (46) के साथ मिलकर 39 रन की साझेदारी करने के दौरान अपने वन-डे करियर का चौथा शतक जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हेजलवुड का शिकार बनने से पहले 109 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हुए और पूरी टीम 312 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। पैट कमिंस ने दो जबकि जोश हेजलवुड और जेम्स फॉकनर को एक-एक मिला। रिकॉर्ड से भरी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 284 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 284 रन की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वश्रेष्ठ है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वन-डे मैच में 260 रन की साझेदारी की थी। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच की साझेदारी वन-डे इतिहास में ओपनरों द्वारा की गई दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। श्रीलंकाई जोड़ी उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या ने 2006 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की साझेदारी की थी जो रिकॉर्ड अब भी बरक़रार है। यह भी पढ़ें : डेविड वॉर्नर ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चुके वॉर्नर ने अपनी पारी में सिर्फ 128 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 19 चौके व पांच छक्के जड़े। वहीं ट्रेविस हेड ने 137 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से अपने वन-डे करियर का पहला शतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत रन की पारी खेलने के मामले में वॉर्नर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शेन वॉटसन (185) और मैथ्यू हेडन (181*) पहले दो स्थानों पर काबिज हैं। वॉर्नर ने 78 गेंदों में शतक जमाया और पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कैमरून वाइट के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 85 गेंदों में शतक जमाया था। डेविड वॉर्नर ने 91वीं पारी में अपने वन-डे करियर का 13वां शतक जमाया। सिर्फ हाशिम अमला (83 पारी) और विराट कोहली (86 पारी) ही वॉर्नर से तेज 13 शतक ज़माने में कामयाब रहे है। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा जब बाएं हाथ के बल्लेबाज जुनैद खान की गेंद पर बाबर आज़म को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद मजबूत शुरुआत मिलने का फायदा उठाया और अंतिम 10 ओवरों में 100 रन बनाए। हालांकि उसने इस बीच 7 विकेट भी गंवाए। पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान और हसन अली ने दो-दो विकेट लिए। वहाब रियाज़ और मोहम्मद आमिर को एक-एक सफलता मिली।

Edited by Staff Editor