चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल के अर्धशतकों और और निचले क्रम में कुछ रनों की बदौलत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चल रहे चौथे टेस्ट का दूसरा टेस्ट भी नियंत्रित रहा। भारत अभी भी कंगारुओं के 300 रनों से 52 रन पीछे हैं। मुरली विजय का विकेट गिरने के बाद राहुल और पुजारा ने खुद को स्थापित किया तथा टीम को भी संकट से निकाला। लोकेश राहुल ने अपनी फॉर्म को बरक़रार रखते हुए शानदार अर्धशतक जमाया, वहीँ पुजारा भी लायन की गेंद पर आउट होने से पहले यह कार्य करने में सफल रहे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने इस लड़ाई को बरक़रार रखा लेकिन वे भी नाथन लायन का शिकार बने। अश्विन को पगबाधा करने के साथ लायन अब तक चार विकेट झटक चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन से ट्विटर पर क्रिकेट जगत के लोगों की प्रतिक्रियाएं आई। इसके अलावा लायन ने भी ख़ुशी व्यक्त की। नाथन लायन "मैंने काफी लुत्फ़ उठाया। विकेट में मेरे लिए कुछ था। पहले दो सत्रों में ऐसा नहीं था लेकिन दिन आगे बढ़ने के साथ उछाल और स्पिन प्राप्त हुई. उनको 240 पर रोक देना शानदार रहा। यह विकेट बांग्लादेश की विकेट जैसी है। उनकी विश्व स्तरीय बल्लेबाजी है तथा आपको उन्हें नियमित चुनौती देना होता है। मुझे ख़ुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे। अभी और आगे जाना है।" क्रिकेट जगत से भी लायन के लिए ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई। Aussies need to stay patient, bowl exactly how they did in the first session. Game on! Who wants this series more? ????? — Michael Clarke (@MClarke23) March 26, 2017 Just saw the score #INDvAUS is the wicket good or batting well or no third seamer the difference?? — Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) March 26, 2017 Another absorbing day of Test cricket. Once again, Lyon showed the importance of putting the body behind the ball...extracted extra bounce! — Aakash Chopra (@cricketaakash) March 26, 2017 To all those silly people who are obsessed with a contest of words, watch Cummins Vs Rahul. Now, that is cricket! — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 26, 2017 What a series this has been! Individuals from both sides rising to the occasion to fight back. Lyon's turn today.???#IndvAus — Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 26, 2017 Big congratulations to @imkuldeep18 for his dream debut. Crucial contribution by him. — R P Singh (@RpSingh99) March 26, 2017