भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ टीम का ऐलान, ब्रैथवेट कप्तान सैमी बाहर

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अमेरिका के फ़्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ ने 13 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान ऑलराउंडर क्रेग ब्रैथवेट के कंधों पर होगी। टी20 की इस वर्ल्ड चैंपियन टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारेन जैसे दिग्गज शामिल हैं। जबकि वेस्टइंडीज़ को दो बार वर्ल्ड टी20 चैंपियन बनाने वाले डैरन सैमी की कप्तानी भी गई और टीम से भी बाहर कर दिया गया है। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट ने अपने अधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की है, और सारे खिलाड़ियों के नाम के साथ कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के नाम का भी औपचारिक ऐलान किया है। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के चयन समिति के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने कहा है, "क्रेग ब्रैथवेट टी20 के एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और उनका नम्र और प्रतिबद्ध व्यवहार युवाओं को प्रेरणा देगा।"

डैरन सैमी को टीम में शामिल नहीं किए जाने के बारे में कहा गया है कि टीम का चयन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। साथ ही वेस्टइंडीज़ को दो बार वर्ल्ड टी चैंपियन बनाने के लिए चयन समिति के चेयरमैन ने सैमी का शुक्रिया अदा किया। वर्ल्ड टी20 में भारत को सेमीफ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ ने शिकस्त दी थी और फिर फ़ाइनल में इंग्लैंड को मात देकर कैरेबियाई टीम ने ख़िताब जीता था। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वर्ल्ड टी20 के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले के बाद टी20 में ये पहली भिड़ंत होगी। टीम इंडिया और कैरेबियाई टीम के बीच दो मैचो की ये सीरीज़ 27 और 28 अगस्त को अमेरिका के फ़्लोरिडा में खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान अभी बाक़ी है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी ही इस सीरीज़ में भारत के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज़ की टी20 टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), आंद्रे रसेल, आंद्रे फ़्लेचर, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, जेसन होल्डर, जॉन्सन चार्ल्स, काइरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नारेन

Edited by Staff Editor