बेस्ट FIFA फुटबॉल अवॉर्ड्स 2016: क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल प्लेयर

9 जनवरी 2017 को स्विट्ज़रलैंड में स्थित ज्यूरिख में, द बेस्ट FIFA फुटबॉल अवॉर्ड्स 2016 का आयोजन किया गया। जहां फुटबॉल जगत के सभी खिलाड़ी मौजूद हुए। इस इवेंट के दौरान साल में सबसे अच्छा खेलने वाली फुटबॉल टीम यानि फीफा XI, साल का सर्वश्रेष्ठ फीफा टीम कोच आदि जैसे अवॉर्ड्स से फुटबॉल जगत के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ बेस्ट महिला फीफा खिलाड़ियों को भी दिया जाता है। आपको बता दें कि साल का सर्वश्रेठ फीफा पुरुष खिलाड़ी रियल मेड्रिड क्लब और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ फीफा प्लेयर अवार्ड की प्रतिस्पर्धा में उन्होंने अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी को पराजित किया वह द्वितीय और इन दोनों के अलावा तीसरे स्थान पर फ्रांस के एंटोनी ग्रिज्मान को साल का सर्वश्रेष्ठ फीफा खिलाड़ी घोषित किया गया। इसके अलावा अमेरिका की कर्ली ल्योड को साल की सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके अलावा ब्राज़ील की मार्टा और जर्मनी की मेलानी बेहरिंगर को द्वितीय और तृतीय स्थान पर सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी चुना गया। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष कोच लैस्टर सिटी की कोचिंग करने वाले क्लॉडियो रेनिरी को चुना गया। उनके अलावा महिला फीफा कोच में सर्वश्रेठ कोच जर्मनी की सिलविया रीड को चुना गया। इस दौरान फीफा फेयर प्ले एवार्ड एटलेटिको नेसियोनल, फीफा आउट स्टैंडिंग करियर एवार्ड फेल्काओ और फीफा पुष्कर एवार्ड मलेशिया के मोहम्मद फैज़ सबरी को दिया गया।

Edited by Staff Editor