क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार बैलन डी ओर खिताब जीता

रियाल मैड्रिड और पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 2016 का सबसे बेहतरीन फुटबॉलर चुना गया है। रोनाल्डो ने अपने सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी बार्सिलोना के स्ट्राइकर लायनल मैसी को पछाड़कर अपना चौथा बैलन डी ओर खिताब जीता। साल के सबसे शानदार फुटबॉलर को चुनने के लिए दुनिया भर के 173 जर्नलिस्ट वोट करते हैं। हर जर्नलिस्ट 3 खिलाडि़यों को चुन सकता है। उसके द्वारा चुने गए पहले खिलाड़ी को 5, दूसरे को 3 और तीसरे को 1 प्वाइंट मिलते हैं। वोटिंग में रोनाल्डो को 745, मैसी को 316 और एटलैटिको के एंटन ग्रीजमैन को 198 प्वाइंट्स मिले। चौथी बार बैलन डी ओर जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं 4 बार बैलन डी ओर खिताब जीतूंगा। ये मैच खिताब जीतने के बाद बेहद खुश हूं"। क्रिस्टियानो रोनाल्डो इससे पहले 3 बार दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर चुने जा चुके हैं। वो फिलहाल मैसी के 5 खिताब जीतने से 1 खिताब पीछे हैं। मैसी ने रिकॉर्ड 5 बार बैलन डी ओर जीता है। रोनाल्डो ने 2008, 2013, 2014 में बैलन डी ओर जीता था। रोनाल्डो के लिए पिछला सीजन बेहद खास रहा था। उन्होंने रियाल मैड्रिड को यूएफा चैंपियंस लीग और पुर्तगाल को यूरो कप चैंपियन बनाया था। रियाल मैड्रिड में रोनाल्डो की टीम के साथ गैराथ बेल छठें स्थान पर आए। जबकि लायनल मैसी के टीम के साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और नेयमार चौथे, पांचवे स्थान पर आए।

Edited by Staff Editor