फुटबॉल राउंड अप: मैनचेस्टर यूनाइटेड को करना पड़ा ड्रॉ से संतोष, आर्सेनल को मिली जीत

ला लीगा रियाल मेड्रिड 2-1 स्पोर्टिंग गिजोन रियाल मेड्रिड ने शनिवार को स्पोर्टिंग गिजोन को 2-1 से हराया। मेड्रिड की जीत के हीरों रहे क्रिस्टियनो रोनाल्डो जिन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 2 गोल दागे। वहीं स्पोर्टिंग गिजोन की तरफ से 35वें मिनट में एकमात्र गोल कार्लोस कार्मोना ने किया। हाल ही में अपने शानदार खेल कारण रियाल मेड्रिड ला लीगा की अंक तालिका में टॉप पर है। बार्सिलोना 1-1 रियाल सोसिडाड बार्सिलोना ने रियाल सोसिडाड से ड्रॉ खेला। रविवार को खेले गए मैच में दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा। जिसके बाद दूसरे हाफ में आक्रामक खेल दिखा रही रियाल सोसिडाड के विलियन जोस ने 53वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, कुछ ही देर बाद लियोनेल मेसी ने अच्छा खेल दिखाते हुए 59वें मिनट में गोल कर स्कोर को बराबर किया। बार्सिलोना इस समय ला लीगा की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। ______________________________________________________ इंग्लिश प्रीमियर लीग 2016-17 चेल्सी 2-1 टोट्नहम रविवार को खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी ने टोट्नहम को 2-1 से हरा दिया। चेल्सी की ओर से पेड्रो और मोसेस ने एक-एक गोल किए। वहीं टोट्नहम के एरिक्सन ने 1 गोल किया। चेल्सी की इस जीत के बाद प्रीमियर लीग की अंक तालिका में पहले स्थान पर जबकि टोट्नहम अपनी हार के बाद पांचवें स्थान पर है। लिवरपूल 2-0 संडरलैंड डी.ओरिगी और जे मिलनर ने दूसरे हाफ के अंतिम समय में लिवरपूल को 2-0 से जीत दिला दी थी। हालांकि पहले हाफ में संडरलैंड ने आक्रामक खेल दिखाया था। लेकिन गोल कर में सफल नहीं हो सके। इस जीत के बाद लिवरपूल की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं संडरलैंड अंक तालिका में सबसे नीचे 20वें स्थान पर है। आर्सेनल 3-1 बर्नमाउथ एलेक्सिस सानचेज के शानदार दो गोल और वेलकौट के एक गोल की बदौलत आर्सेनल ने बोर्माउथ को करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरी तरफ बर्नमाउथ ने सिर्फ 1 गोल किया। इस जीत के साथ आर्सेनल अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। मैनचेस्टर सिटी 2-1 बर्नले शनिवार को मैनचेस्टर सिटी की जीत के हीरो रहे सर्जियो एग्वेरो। पहले हाफ में 1-0 से पिछड़ रही सिटी ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की। सर्जियो एग्वेरो बर्नले के खिलाफ ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए 2 गोल किए। इस शानदार जीत के बाद तीसरे स्थान पर है। मैनचेस्टर यूनाइटेड 1-1 वेस्ट हैम यूनाइटेड मैनचेस्टर यूनाइटेड और वेस्ट हैम यूनाइटेड के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। कड़े मुकाबले में दोनों ही टोमों ने काफी अच्छा खेल दिखाया। शुरुआत में ही वेस्ट हैम यूनाइटेड की तरफ से डी साखो ने तीसरे मिनट में गोल कर आक्रामक रुख दिखाया। जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पलटवार करते हुए 21वें मिनट में इब्राहिमोविच ने गोल कर स्कोर बराबरी पर किया।