Asian Games 2023 : सुनील छेत्री समेत 17 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा, संदेश झिंगन और गुरप्रीत का नाम गायब

सुनील छेत्री टीम में शामिल सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। (सौ. - aiff.com)
सुनील छेत्री टीम में शामिल सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। (सौ. - aiff.com)

अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन यानि AIFF ने चीन के हांगजाओ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान कर दिया है। सीनियर टीम के कप्तान सुनील छेत्री समेत कुल 17 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। हालांकि संदेश झिंगन और गुरप्रीत सिंह संधू टीम का हिस्सा नहीं हैं।

टूर्नामेंट के नियमों के हिसाब से इस बार अंडर-24 की टीमें भाग लेंगी, जिनमें प्रति टीम 3 सीनियर खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। माना जा रहा है कि इंडियन सुपर लीग के चलते झिंगन और गुरप्रीत के क्लब ने उन्हें एशियाड के लिए रीलीज नहीं किया है और इस कारण से कई भारतीय फुटबॉल प्रेमी सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। भारतीय टीम में सुनील छेत्री के अलावा गुरमीत सिंह और धीरज सिंह को गोलकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। सुमित राठी, रहीम अली, रोहित दानू जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।

AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि मौजूदा सीजन में भारतीय टीम ने काफी मुकाबले खेले हैं और इतने कम समय में टीम को मैनेज करना आसान नहीं रहा हैं। गौरतलब है कि 21 सितंबर से इंडियन सुपर लीग के मुकाबले शुरु हो रहे हैं जिस कारण कई खिलाड़ियों को बमुश्किल उनके क्लब से एशियाड में जाने की अनुमति मिल पाई है। AIFF ने अपने बयान में ISL के आयोजकों का भी धन्यवाद किया है।

हांगजाओ में आधिकारिक रूप से 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच 19वें एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा लेकिन फुटबॉल के मुकाबले 19 सितंबर से ही शुरु हो जाएंगे। पुरुषों की स्पर्धा में कुल 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत को मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ ग्रुप ए में जगह मिली है। 19 सितंबर को पहले मैच में भारत का सामना चीन से होगा, 21 सितंबर को टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी और 24 सितंबर को टीम म्यांमार के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय टीम ने साल 1951 में नई दिल्ली में आयोजित हुए पहले एशियाई खेलों में फुटबॉल का गोल्ड जीता था। साल 1958 में टीम चौथे स्थान पर रही थी, 1962 में टीम ने फिर गोल्ड जीता जबकि 1970 में टीम कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थी। लेकिन इसके बाद से ही भारत को कभी भी एशियाड में फुटबॉल की स्पर्धा में टॉप 4 की फिनिश नहीं मिल पाई है।

Quick Links