आज हम नज़र डालेंगे फुटबॉल इतिहास में दागे गए 10 सर्वश्रेष्ठ गोल की वीडियो पर जहां बने हैं फुटबॉल जगत के बेहतरीन गोल। वेसे तो फुटबॉल के इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत ज़बरदस्त गोल दागे हैं। इन फुटबॉल दिग्गजों में इंग्लैंड टीम के पूर्व फुटबॉलर डेविड बैकहम, पेले, रोनाल्डो आदि का नाम शामिल होना चाहिए क्योंकि इन खिलाड़ियों के दम से ही फुटबॉल जैसे खेल का नाम काफी लोकप्रिय होता आया है। यह भी पढ़िए: ये हैं रियाल मैड्रिड के इतिहास के 10 सबसे महान खिलाड़ी आज हम फुटबॉल इतिहास के उन गोलों पर नज़र डालेंगे जो एक द्रष्टि से बड़े अदभुत तो है हीं साथ में बड़े अविश्वसनीय और अकल्पनीय भी लगते हैं। आइये अब नज़र डालते हैं इस मनमोहक वीडियो पर:
Edited by Staff Editor