Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया

मलेशिया में चल रहे एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा दिया। तीन मैचों में ये भारत की दूसरी जीत है और टीम अंक तालिका में 7 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुँच चुकी है। भारत ने पहले मैच में जापान को एकतरफा मुकाबले में 10-2 से हराया था, वहीँ दूसरे मैच में उन्हें दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-1 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था। आज मैच में पहले क्वार्टर के शुरूआती 5 मिनट में पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिख रहा था। भारतीय टीम आक्रमण नहीं कर पा रही थी और इसी वजह से गोल नहीं हो पाया था। पहले हाफ के बाद स्कोर 0-0 था और भारत यहाँ भाग्यशाली रहा कि पाकिस्तान ने एक भी गोल नहीं किया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने वापसी की और प्रदीप मोर के बेहतरीन गोल की मदद से भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली। दोसरे क्वार्टर और मैच के पहले हाफ के अंत में भारत के पास 1-0 की बढ़त थी और पाकिस्तान की टीम यहाँ वापसी करने के प्रयास में थी। पाकिस्तान को तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही सफलता मिली और 31वें मिनट में मुहम्मद रिजवान ने गोल करके स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 39वें मिनट में मुहम्मद इरफ़ान जूनियर ने एक फील्ड गोल करके पाकिस्तान को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया। यहाँ भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन कुछ ही देर बाद रुपिंदर पाल ने इस दबाव को कम कर दिया। 43वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से गोल करके मुकाबले को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले 44वें मिनट में रमनदीप सिंह ने एक फील्ड गोल करके भारत को 3-2 से आगे कर दिया। अंत में यही बढ़त निर्णायक साबित हुई और आखिरी क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को चीन के खिलाफ खेलना है। 26 अक्टूबर को भारत को मेजबान मलेशिया के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान की टीम फ़िलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।