Asian Champions Trophy: चीन को 9-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

मलेशिया के क्वान्टन में चल रहे पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत ने चीन को 9-0 से बुरी तरह हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की चार मैचों में ये तीसरी जीत है और 10 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत के अलावा मेजबान मलेशिया ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान तीसरे और दक्षिण कोरिया चौथे स्थान पर मौजूद है। जापान की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है और चीन का बाहर होना लगभग तय है। भारत का अगला मुकाबला कल मेजबान मलेशिया से ही है। आज के मुकाबले में भारत ने कमज़ोर चीन के ऊपर शुरुआत से ही दबदबा बनाये रखा और 9-0 की विशाल जीत इस बात का सबूत है। हालांकि पहले क्वार्टर में भारत ने एक ही गोल किया और आकाशदीप ने पहला फील्ड गोल किया था। दूसरे क्वार्टर में भारत ने 6 मिनट के अंदर 3 गोल करके बढ़त को 4-0 कर दिया। युसूफ अफ्फान ने 19वें और जसजीत सिंह कुलर ने 22वें मिनट में फील्ड गोल और रुपिंदर पाल सिंह ने 25वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर की मदद से गोल किया। पहले हाफ के अंत में भारत 4-0 से आगे था। तीसरे क्वार्टर में भारत ने चीन को कोई राहत नहीं लेने दिया और 6 मिनट के अंदर 4 गोल करके स्कोर को 8-0 कर दिया। चंदंदा थिमैय्या ने 34वें, ललित उपाध्याय ने 37वें, आकाशदीप सिंह ने 39वें मिनट में अपना दूसरा और 40वें मिनट में युसूफ अफ्फान ने अपना दूसरा गोल किया। चौथे क्वार्टर में जसजीत सिंह कुलर ने 51वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके भारत को 9-0 से आगे कर दिया। आखिरी स्कोर भी यही रहा और भारत को एक बहुत ही आसान जीत मिल गई। अपने आखिरी लीग मैच में भी भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल कर अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। सेमीफाइनल में भारत के सामना पाकिस्तान या दक्षिण कोरिया से हो सकता है।

Edited by Staff Editor