Asian Champions Trophy 2023 : दक्षिण कोरिया पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम

भारत की यह टूर्नामेंट में खेले गए चार मैचों में तीसरी जीत है। (सौ. - हॉकी इंडिया)
भारत की यह टूर्नामेंट में खेले गए चार मैचों में तीसरी जीत है। (सौ. - हॉकी इंडिया)

भारत ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई में हो रही प्रतियोगिता के अपने चौथे मुकाबले में खेलते हुए टीम इंडिया ने गत विजेता दक्षिण कोरिया को 3-2 से मात दी और तीसरी जीत के साथ अंतिम-4 में स्थान पक्का किया। भारतीय टीम पिछली बार कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थी और इस बार खिताब जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।

चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में हुए इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। FIH रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाया। छठे मिनट में नीलकांता ने फील्ड गोल के जरिए भारत को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद कोरियाई टीम ने जवाबी अटैक किया। 12वें मिनट में किम-सुंग ह्यून ने गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। इसके बाद 23वें मिनट में भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 33वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल दागा।

कोरियाई टीम ने वापसी के काफी प्रयास किए। मैच खत्म होने के दो मिनट पहले यांग जी-हुन ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कोरिया की आस बढ़ा दी थी। लेकिन अगले दो मिनट भारतीय टीम गेंद को रोकने में कामयाब रही और मैच टीम इंडिया के नाम रहा। दिन के अन्य मैचों में मलेशिया ने जापान पर 3-1 से जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तानी टीम चीन के खिलाफ बमुश्किल 2-1 से जीत पाई।

फिलहाल चार मैचों में तीन जीत और 1 ड्रॉ के साथ भारत के कुल 10 अंक हैं और टीम अंक तालिका में टॉप पर है। मलेशिया के तीन जीत और एक हार के साथ 9 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण कोरिया तीसरे, पाकिस्तान चौथे, जापान पांचवे और चीन की टीम छठे स्थान पर है। सभी टीमोंं के बीच राउंड रॉबिन मुकाबले हो रहे हैं।

टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जिनमें से भारत और मलेशिया का स्थान पक्का हो गया है। चीन की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, ऐसे में पाकिस्तान, जापान और दक्षिण कोरिया के आखिरी लीग मैच अंतिम 2 सेमीफाइनलिस्ट का नाम तय करेंगे। 9 अगस्त को राउंड रॉबिन के आखिरी मैच होंगे जिसमें भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।