Asian Champions Trophy : दक्षिण कोरिया ने भारत को ड्रॉ पर रोका

शीर्ष रैंक वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को शनिवार को चौथे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण कोरिया के खिलाफ राउंड रॉबिन लीग मैच में 1-1 ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में छठे स्थान वाली भारतीय टीम से पांच स्थान पीछे रहने वाली दक्षिण कोरिया की टीम ने मैच में पूरे समय विरोधी टीम के डिफेंस विभाग को खूब परेशान किया। हालांकि गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कई बार शानदार बचाव करके भारत को मैच में बनाए रखा। कुआंतन हॉकी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दक्षिण कोरिया ने 11वें मिनट में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम अपने पाले में सही से पास नहीं कर पाई, जिसका फायदा कोरिया के जेओंग जुन-वू ने उठाया और शानदार गोल किया। इसके अलावा कप्तान पीआर श्रीजेश ने पहले क्वार्टर में कुछ शानदार बचाव किए, जिससे कोरिया की टीम बड़ी बढ़त लेने में कामयाब नहीं रही। 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने अपने हमले तेज किए और इसका सफल परिणाम उसे 33वें मिनट में मिला, जब ललित उपाध्याय ने सर्किल के ऊपर से रिवर्स ड्राइव लगाकर गेंद जाली में भेज दी। भारत ने ललित की मदद से स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। खिताब की प्रबल दावेदार भारत के अब दो मैचों में चार अंक हो गए हैं और अब रविवार को उसका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। दक्षिण कोरिया को दो मुकाबलों में से पहली बार अंक मिला। कोरिया को पिछले मैच में पाकिस्तान से शिकस्त झेलना पड़ी थी। भारत ने तीसरे मिनट में कोरियाई टीम पर खौफ फैलाया, जब तलविंदर सिंह और निक्किन थिमैया कोरियाई गोलपोस्ट के नजदीक पहुंचे। हालांकि जरा सा डिफ्लेक्शन और गति में धीमापन आने के कारण यह गोल नहीं हो सका। कोरिया भी मैच के आठवें मिनट में बढ़त लेने के बहुत करीब पहुंच गया था। वू तब गोलपोस्ट के करीब पहुंच गए थे, लेकिन गोलकीपर श्रीजेश ने विरोधी टीम के इरादों पर पानी फेर दिया।

Edited by Staff Editor