बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पूरे दिन के खेल में मेहमानों ने 90 ओवर में 197 रन ही बनाये और उनके 6 विकेट गिरे। पहली पारी में अब ऑस्ट्रेलिया के पास 48 रनों की बढ़त है और उनके 4 विकेट बचे हैं। कल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्द से जल्द खत्म करना चाहेगी, ताकि पहली पारी की बढ़त को जल्दी खत्म किया जा सके। सुबह के सत्र में अश्विन के अलावा इशांत शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवरों में सिर्फ 47 रन बनाये। दूसरे सत्र में भी भारत की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी हुई और पूरे सत्र के 35 ओवरों में 76 रन बने। आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक झटका लगा और उन्होंने 26 ओवरों में 74 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन मार्श और मैट रेंशॉ ने बढ़िया पारी खेली और अर्धशतक बनाया। भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।
(टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर, जबरदस्त भिडंत, नकली हंसी, सब देखकर अच्छा लग रहा है)
(ऑस्ट्रेलिया एक पूरी टेस्ट टीम की तरह ही खेल रही है, मेरा सन्डे बेकार गया)
(ऐसी स्लो पिच पर फील्डरों को हेलमेट पहनकर स्लिप में बल्लेबाज के करीब खड़ा होना चाहिए)
(अगर आप टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं, तो भारत के गार्डन सिटी में काफी जबरदस्त मैच चल रहा है)
(मैट रेंशॉ और शॉन मार्श के बीच की साझेदारी मैच जिताऊ हो सकती है, जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन)
(रविन्द्र जडेजा को कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बचा रहे हैं)
(अनुष्का की फिल्मों को ज्यादातर क्रिटिक की तारीफ मिलती है, विराट और अनुष्का में यही अंतर है, वो रिव्यु के साथ ज्यादा अच्छी हैं)