स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4: बंगाल वॉरियर्स की पहली जीत, दिल्ली दबंग की हार

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के तीसरे दिन पहले मुक़ाबले में बंगाल वॉरियर्स ने इस सीज़न की पहली जीत दर्ज की। तो वहीं दबंग दिल्ली ने हार के साथ शुरुआत की। मुंबई में खेले गए इस रोमांचक मुक़ाबले में बंगाल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दिल्ली को शिकस्त दी। इससे पहले बंगाल को रविवार को बेंगलुरू बुल्स के ख़िलाफ़ हार का सामना करा पड़ा था। इस मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, एक-एक प्वाइंट के लिए दिल्ली और बंगाल को काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ी। बंगाल की ओर से नितिन मंदान जहां शानदार रेड करते हुए दिख रहे थे, दिल्ली के मेराज शेख भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। इरान के इस खिलाड़ी ने दिल्ली को कई बार विपरित हालात से निकाला और प्वाइंट दिलाया था। पहले हाफ़ के बाद भी दोनों ही टीमों के बीच बेहतरीन लड़ाई जारी थी, जहां एक अंक से दिल्ली ने बढ़त बना रखी थी। बंगाल के पास पहले हाफ़ तक जहां 13 अंक थे तो दिल्ली के पास 14 अंक। दूसरे हाफ़ में बंगाल ने वापसी शानदार की थी, और लगातार दो अंक हासिल कर लिए थे, दिल्ली पर ऑलआउट का ख़तरा मंडरा रहा था। लेकिन इरानी खिलाड़ी मेराज शेख ने बंगाल को ऑलआउट से महरूम कर दिया था और एक के बाद अंक दिलाते गए दिल्ली को और बढ़त बरक़रार रखी थी। हालांकि इस सीज़न में बंगाल से खेल रहे रवि दलाल ने मेराज शेख़ को आउट कर, बंगाल को वापसी दिलाई। इसके बाद निलेश शिंदे ने भी शानदार टैकल करते हुए एक और प्वाइंट बंगाल को दिलाया और एक बार फिर स्कोर को बराबर कर दिया था। रवि दलाल ने इसके बाद एक और सफल रेड की जिसके बाद दिल्ली ऑलआउट हुई और बंगाल यहां से 3 अंक से आगे निकल गई थी। और यही इस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जितनी देर मेराज शेख़ मैच से बाहर थे, तब तक बंगाल लगातार प्वाइंट्स बटोरते जा रहे थे।आख़िरी 3 मिनट के अंदर रवि दलाल ने सुपर रेड करते हुए तीन प्वाइंट हासिल करते हुए बंगाल को 6 अंकों से बढ़त दिला दी थी। इसके बाद मेराज शेख ने कोशिश तो की लेकिन इस फ़ासले को पार नहीं कर पाए और आख़िरकार बंगाल ने दिल्ली को 31-23 से हरा दिया।