कबड्डी विश्व कप के लिए हुई भारतीय ड्रीम टीम की घोषणा

schedule_2016-kabaddi-world-cup-1474371049-800

भारतीय अमेच्यर कबड्डी फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती मृदुल भदौरिया ने आज 2016 कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। भारत के 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने आज भारतीय टीम के जर्सी का अनावरण किया। इस टीम को ड्रीम टीम इस वजह से कहा जा रहा है क्योंकि हर पोजीशन में भारत के सबसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम में शामिल किये गए हैं। बेहतरीन रेडर माने जाने वाले अनुप कुमार को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। दुनिया के सबसे बेहतरीन डिफेंडरों में से एक मंजीत छिल्लर भी इस टीम में शामिल हैं। दूसरी तरफ राहुल चौधरी और परदीप नरवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम में हैं जो अपने प्रदर्शन से मैच को एकतरफा कर सकते हैं। प्रो कबड्डी में इन खिलाड़ियों ने अभी तक दिखाया है कि आखिरी क्यों इन्हें दुनिया के बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। सीजन 1 में अनूप कुमार को, सीजन 2 में मंजीत छिल्लर को और सीजन 4 में परदीप नरवाल को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया था। राहुल चौधरी को सीजन 1 और 4 का बेस्ट रेडर चुना गया था। भारतीय टीम के कोच के तौर पर बलवान सिंह को नियुक्त किया गया है और उन्होंने कहा," अहमदाबाद में हुई ट्रेनिंग कैंप के बाद हमें यें के लिए किन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए, ये पता चला। ये सही मायने में भारत की ड्रीम टीम है। 2016 का कबड्डी विश्व कप भर्तोय टीम के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकता है। इस विश्व कप में कुल मिलाकर 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के ग्रुप में दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अर्जेंटीना और इंग्लैंड की टीम शामिल हैं। टूर्नामेंट 7-22 अक्टूबर तक अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। ये विश्व कप जीतकर भारत अपने आप को विश्व स्तर पर और भी मजबूत तरीके से पेश करने की कोशिश कर सकता है। indian-kabaddi-world-cup-team-captain-anup-kumar-and-cricket-legend-kapil-dev-1474370760-800 भारतीय टीम: अनूप कुमार (कप्तान), अजय ठाकुर, दीपक हूडा, धर्मराज चेरालाथन, जसवीर सिंह, किरण परमार, मंजीत छिल्लर, मोहित छिल्लर, नितिन तोमर, परदीप नरवाल, राहुल चौधरी, संदीप नरवाल, सुरेंदर नाडा, सुरजीत।

Edited by Staff Editor