Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (27-33 FT): पटना की रोमांचक जीत, फिर बने नंबर-1




बंगाल वॉरियर्स


26





पटना पाइरेट्स


33


स्कोर कार्ड

कोलकाता में चल रहे प्रो कबड्डी सीज़न-4 के इस लेग में शनिवार को एक बेहतरीन जीत दर्ज की। पहले हाफ़ में पिछड़ने के बाद पटना ने स्टार रेडर परदीप नरवाल के 9 अंको की बदौलत वापसी करते हुए मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ एक बार फिर पटना ने अपनी नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर ली है, जो कुछ मिनटों के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स के पास चली गई थी। पटना के पास अब 41 अंक हैं और वह जयपुर के 37 अंको से 4 प्वाइंट्स ज़्यादा हैं। 9 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल को बेस्ट रेडर से नवाज़ा गया। पटना की रोमांचक जीत... 40' जैंग कून ली की रेड और पकड़ा गए इस बार, एक अंक पटना को 40' राजेश मोंडल की रेड और समय बरबाद किया, कोई अंक नहीं 39' एक और शानदार रेड जैंग कून ली की, डैश करने की कोशिश और दो अंक ले गए जैंग कून ली, अब सिर्फ़ 3 अंको का फ़ासला, 1 मिनट का खेल बाक़ी, पटना के सिर्फ़ तीन खिलाड़ी कोर्ट परक, पटना के ऊपर ऑलआउट का ख़तरा 38' जैंग कून ली की रेड और कप्तान चेरालाथन का किया शिकार, अब 5 अंक पीछे बंगाल 38' परदीप नरवाल आए हैं पटना के लिए रेड करने, और लॉबी में चले गए परदीप बिना किसी डिफ़ेंडर को छुए, एक अंक बंगाल को तोहफ़े के तौर पर 37' सुरजीत की रेड बंगाल के लिए और कप्तान चेरालाथन का टैकल, एक अंक और मिला पटना को अब 37' मोनू गोयत की रेड, लेकिन लॉबी में चले गए गोयत, एक और अंक मिला पटना को 36' जैंग कून ली की रेड और एक अंक ले गए, बंगाल अब 5 अंको से पीछे 36' सुरजीत नरवाल की रेड पटना के लिए और पकड़े गए सुरजीत के हाथों 35' मोनू गोयत की करो या मरो की रेड और शानदार टैकल किए गए मोनू, पटना को एक अंक मिला 35' परदीप एक बार फिर रेड पर आए हैं, लेकिन इस बार फंस गए परदीप, टैकल किए गए, एक अंक बंगाल को मिला 34' जैंग कून ली अब रेड के लिए आए हैं, और ख़ाली गई रेड 34' एक और अंक बोनस के तौर पर ले गए परदीप, परदीप को ये 9वां प्वाइंट और पटना अब 7 अंक आगे 33' परदीप नरवाल की रेड और एक बार फिर दो खिलाड़ियों का शिकार, बंगाल ऑल आउट 32' परदीप नरवाल की सुपर रेड और तीन अंक ले गए. क्या यही मैच का टर्निंग प्वाइंट 32' मोनू गोयत की रेड और दो अंक ले गए मोनू, स्कोर फिर बराबर 31' एक और अंक ले गए परदीप, अब पटना दो अंको से आगे 30' जैंग कून ली की रेड और फडजेल अत्राचली का डैश, पहली बार पटना को मैच में बढ़त 29' परदीप की रेड और एक अंक ले गए, अब फिर स्कोर बराबर 28' पटना के लिए परदीप की रेड, और एक अंक बोनस का ले गए परदीप, आज का पहला प्वाइंट मिला है परदीप को, बंगाल की मांग रिव्यू के लिए, अगर रिव्यू कामयाब तो एक अंक मिलेगा बंगाल को वरना पटना को, और रिव्यू नाक़ामयाब, एक अंक मिला पटना को 27' राजेश मोंडल की रेड और इस बार पकड़े गए राजेश, बंगाल को एक अंक मिला 26' सुरजीत की रेड बंगाल के लिए और पकड़े गए, एक और अंक पटना को मिला 26' राजेश मोंडल की रेड और एक अंक बोनस के तौर पर ले गए 25' जैंग कून ली की करो या मरो की रेडी, और लॉबी में चले गए, एक अंक मिला पटना को 25' राजेश मोंडल की रेड पटना के लिए, और ख़ाली गई रेड 24' सुरजीत सिंह की रेड और एक बार फिर पकड़े गए सुरजीत, बंगाल का ज़बर्दस्त प्रदर्शन 23' परदीप नरवाल की रेड और पकड़ा गए परदीप, एक और अंक बंगाल को मिला 22' सुरजीत सिंह की करो या मरो की रेड और एक अंक ले गए 22' पटना के लिए अब परदीप नरवाल की रेड, जो आज बिल्कुल फ़्लॉप रहे, कोई अंक नहीं 21' मोनू गोयत की रेड अब बंगाल के लिए, ख़ाली गई ये रेड भी 21' सुरजीत सिंह की रेड ब्रेक के बाद पटना के लिए, और ख़ाली गई रेड दूसरा हाफ़ शुरू... हाफ़ टाइम तक बंगाल 2 अंक से आगे, क्या दूसरे हाफ़ में भी होगी रोमांचक लड़ाई या पटना करेगा वापसी ? 20' पहले हाफ़ की आख़िरी रेड, मोनू गोयत की करो या मरो की रेड, और एक अंक ले गए मोनू, बाजी रॉव पकड़े गए 20' परदीप नरवाल की अहम रेड पटना के लिए, और अभी भी परदीप को कोई अंक नहीं मिला 19' राजेश मोंडल की करो या मरो की रेड पटना के लिए, बाहर कर दिए गए राजेश, एक बार फिर बढ़त बंगाल के पास 18' मोनू गोयत की रेड बंगाल के लिए, नहीं मिला कोई अंक 18' राजेश मोंडल की रेड, बंगाल के पास 4 का डिफेंस, अंक नहीं मिला 17' जैंग कून ली की रेड बंगाल के लिए, और शानदार टैकल पटना का, स्कोर 10-10 से बराबर 17' मोनू गोयत की करो या मरो की रेड, एंकल होल्ड की कोशिश फ़जेल और ग्रीप नहीं बना पाए, एक अंक बंगाल को मिला 16' पटना के लिए राजेश मोंडल की रेड, और एक अंक ले गए राजेश, सुरजीत का शिकार किया, स्कोर बराबर 16' बंगाल के लिए सुरजीत नरवाल की रेड, लेकिन कोई अंक नहीं मिला 15' पटना को एक अंक और मिला और अब फ़ासला सिर्फ़ एक अंक का रह गया है 15' जैंग कून ली ने भी लिया बोनस और एक अंक मिला बंगाल को 14' एक और अंक मिला पटना को बोनस के तौर पर 14' मोनू गोयत करो या मरो की रेड, बाजी रॉव ने डैश तो किया, लेकिन दिशा से भटके, एक अंक मिला बंगाल को 13' सुरजीत सिंह का शानदार ट्रैप और दो अंक ले गए सुरजीत, स्कोर अब 7-6 12' पटना के लिए अब कुलदीप सिंह की रेड, बोनस की कोशिश, लेकिन नहीं मिला अंक, बल्कि एक अंक बंगाल को तोहफ़े में दे गए 11' पटना के लिए सुरजीत सिंह की रेड और एक बोनस अंक ले गए सुरजीत 10' मोनू गोयत करो या मरो की रेड में आए हैं, और एक अंक बोनस का ले गए मोनू गोयत, पटना ने रिव्यू मांगा है, पटना की मांग, बोनस नहीं है, टीवी अंपायर के फ़ैसले का इंतज़ार, पटना का रिव्यू नाक़ामयाब, एक अंक मिला बंगाल को, अब तीन अंक आगे मेज़बान 9' राजेश मोंडल की रेड और अंक नहीं मिला 8' पटना के लिए परदीप नरवाल की रेड, अब तक कोई अंक नहीं मिला, उन्हें और फिर पकड़े गए परदीप 8' सुरजीत नरवाल की रेड और ख़ाली गई, कोई अंक किसी को नहीं 7' करो या मरो की रेड अब बंगाल के जैंग कून ली आए हैं, और शानदार टैकल पटना का, एक अंक बोनस का मिला और एक अंक पटना को भी मिला 6' परदीप नरवाल की करो या मरो की रेड, और अमित सिंह ने शानदार टैकल किया परदीप का, एक अंक बंगाल को मिला 6' निलेश शिंदे आए हैं अब रेड के लिए, कोई अंक नहीं मिला 5' राजेश मोंडल की रेड पटना के लिए, कोई अंक नहीं मिला 5' सुरजीत की रेड बंगाल के लिए, ख़ाली गई रेड 4' मोनू गोयत आए रेड के लिए और फ़जेल ने एंकल होल्ड किया, स्कोर बराबर 3' अब करो या मरो की रेड में आए हैं पटना के लिए राजेश मोंडल और जैंग कून ली का किया शिकार, पटना को पहला अंक 3' सुरजीत नरवाल की रेड बंगाल के लिए, कोई अंक नहीं 2' अब पटना के स्टार रेडर परदीर नरवाल आए, और ख़ाली गई रेड 1' जैंग कुन ली बंगाल के स्टार रेडर आए और आते ही सुरजीत का किया शिकार, 2-0 से अब बंगाल आगे 1' पटना से पहली रेड लेकर आए हैं राजेश मोंडल, और ख़ाली गई रेड 1' बंगाल के लिए पहली रेड लेकर आए हैं सुरजीत नरवाल, और आते ही पहला अंक हासिल किया, बंगाल ने खाता खोला मैच शुरू... पटना पाइरेट्स ने टॉस जीता और पहले कोर्ट लिया है, यानी पहली रेड होगी बंगाल वॉरियर्स की... टॉस के लिए पटना के कप्तान धर्मराज चेरालाथन और बंगाल के कप्तान निलेश शिंदे आ चुके हैं... दोनों ही टीमें दंगल में आ चुकी हैं और कुछ ही पलो में टॉस होने वाला है... बस हो जाइए तैयार, कुछ ही पलो में शुरू होने जा रहा है मेज़बान बंगाल और पटना के बीच असली पंगा। नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बंगाल लेग का दूसरा दिन है। पहले दिन मेहमान टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर सबको चौंका दिया, वहीं पटना पाइरेट्स ने दूसरे मैच में यू मुम्बा को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्ज़ा कर लिया। आज दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स का सामना मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स के साथ होगा, पटना इस वक़्त बेहतरीन लय में दिख रही है। लेकिन अपने घर में खेल रही बंगाल को हलके में लेना पटना को महंगा भी पड़ सकता है, बंगाल के रेडर जैंग कून ली शानदार लय में हैं और जयपुर को शिकस्त देने में उन्होंने अहम योगदान दिया था। बात अगर काग़ज़ की करें, तो यहां पटना का रिकॉर्ड काफ़ी शानदार है, इन दोनों टीमों के बीच में अब तक 7 मुक़ाबले हुए हैं जिसमें से 5 में जीत का सेहरा पटना के सिर बंधा है तो एक मैच में जीत बंगाल के हाथ लगी है। एक मुक़ाबला ड्रॉ भी रहा है।

साथ ही साथ इस वक़्त समर्थन भी पटना पाइरेट्स को हर तरफ़ से मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

पटना में परदीप के अलावा राजेश मोंडल और सुरजीत सिंह के तौर पर बेहतरीन रेडर हैं, तो कप्तान धर्मराज चेरालाथन, फ़ज़ेल अत्राचली दमदार डिफेंडर भी हैं। दूसरी तरफ़ बंगाल की ताक़त हैं जैंग कून ली और उनका साथ देने के लिए हैं कप्तान निलेश शिंदे। तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 9 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।