Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (23-28 FT) in Hindi: तेलुगु टाइटन्स ने दबंग दिल्ली को हराया




दबंग दिल्ली


23





तेलुगु टाइटन्स


28


तेलुगु टाइटन्स ने फॉर्म में चल रही दबंग दिल्ली को हराकर पॉइंट्स टेबल में अब बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के काफी नज़दीक पहुँच गई हैं। हालाँकि दबंग दिल्ली की तरफ से कशिलिंग अडके ने यहाँ बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन राहुल चौधरी और निलेश सालुंखे के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण तेलुगु को जीत हासिल हुई। संदीप ढुल ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया और संदीप नरवाल के होने के बावजूद उन्होंने डिफेन्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अगला मैच घरेलू टीम पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा और जो भी टीम जीतेगी वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच जाएगी। 40' राहुल का ये खाली रेड और तेलुगु टाइटन्स ने एक बार फिर दबंग दिल्ली को जीत हासिल नही करने दी, हालाँकि दिल्ली को इस मैच से एक पॉइंट हासिल किया 40' कशिलिंग ने यहाँ दो और पॉइंट हासिल किये अपने रेड में और स्कोर 23-28 39' कशिलिंग ने यहाँ एक रेड पॉइंट हासिल किया और स्कोर अब 21-28 39' निलेश यहाँ आये है रेड के लिए और डू और डाई रेड में उन्हें दिल्ली के डिफेन्स ने बाहर कर दिया, स्कोर अब 20-28 38' सेल्वामणि को यहाँ तेलुगु ने बाहर कर दिया और स्कोर अब 18-28 38वें मिनट में स्कोर यहाँ तेलुगु के पक्ष में 27-18 और अब सिर्फ दो मिनट का खेल बाकी 36' निलेश का ये डू और डाई रेड और उन्हें टच पॉइंट मिल गया, स्कोर तेलुगु के पक्ष में 27-18 दिल्ली को भी एक टेक्निकल पॉइंट मिला और अब स्कोर 18-26 35' कशिलिंग का डू और डाई रेड और उन्हें टैकल कर दिया गया, तेलुगु अब 26-17 से आगे 35' यहाँ लगातार अभी खाली रेड जा रहे हैं और स्कोर अभी भी 17-25, एक बोनस पॉइंट मिला था बस तेलुगु को आखिरी सात मिनट बचे हैं और यहाँ दिल्ली को वापसी करनी होगी जीत हासिल करने के लिए 33' के सेल्वामणि को यहाँ तेलुगु ने टैकल कर दिया और यहाँ रेफरी ने आपस में सलाह मशविरा किया, रिव्यु के बाद दिल्ली को दो पॉइंट मिले, स्कोर 17-24 32' यहाँ तेलुगु को एक और पॉइंट मिला और बढ़त और आगे 31' अनिल कुमार को यहाँ बाहर किया और दबंग दिल्ली ऑल आउट, तेलुगु की बढ़त अब 23-15 की 30' निलेश सालुंखे ने यहाँ गज़ब का खेल दिखाया और एक पॉइंट हासिल किया, दिल्ली से सिर्फ एक खिलाड़ी कोर्ट पर मौजूद 29' कशिलिंग का ये रेड और यहाँ उन्हें एक पॉइंट बोनस को मिला लेकिन वो कोर्ट से बाहर, स्कोर अब 19-15 तेलुगु के पक्ष में 29' संदीप नरवाल ने कशिलिंग को बाहर किया और एक पॉइंट तेलुगु को मिला, यहाँ दिल्ली का रिव्यु और ये सफल रहा और टाइटन्स का पॉइंट गया 28' दबंग दिल्ली ने यहाँ राहुल चौधरी को सुपर टैकल कर दिया, दिल्ली को दो पॉइंट मिले 27' कशिलिंग को एक पॉइंट मिला और स्कोर अब 12-18 27' राहुल को यहाँ पॉइंट मिल गया, सुपर टैकल की कोशिश असफल दिल्ली की 25' विकास कंडोला को यहाँ तेलुगु ने बहर किया और एक पॉइंट और मिला, बढ़त अब 17-11 25' निलेश सालुंखे को यहाँ सुपर टैकल कर दिया, दिल्ली को दो पॉइंट मिले, स्कोर 11-16 24' तेलुगु टाइटन्स को यहाँ टेक्निकल पॉइंट मिल गया और स्कोर अब 16-9 23' राहुल चौधरी को यहाँ अनिल कुमार ने जबरदस्त तरीके से बाहर किया और दिल्ली को एक पॉइंट मिला, तेलुगु ने यहाँ रिव्यु लिया है और असफल, दिल्ली को दो पॉइंट मिले सुपर टैकल से 22' यहाँ दीपक का ये डू और डाई रेड और यहाँ तेलुगु ने उन्हें बाहर कर दिया, दिल्ली ऑल आउट की कगार पर 22' एक बार फिर दीपक नरवाल रेड के लिए आये यहाँ बोनस के प्रयास में चुके 21' दीपक नरवाल यहाँ रेड के लिए आये हैं लेकिन कोई पॉइंट नही अगर दिल्ली को यहाँ तेलुगु टाइटन्स को प्रो कबड्डी में पहली बार हराना है तो उन्हें एक जबरदस्त वापसी करनी होगी 20' मेराज़ का ये डू और डाई रेड और उहे तेलुगु टाइटन्स के डिफेन्स ने बाहर कर दिया, पहले हाफ की समाप्ति के बाद तेलुगु टाइटन्स 14-7 से आगे 20' ये हाफ टाइम से पहले का आखिरी रेड और संदीप तुरंत वापस आ गये 19' राहुल चौधरी को टैकल करके दिल्ली ने बाहर किया, लेकिन सेल्वामणि भी कोर्ट से बाहर गए 18' कशिलिंग का ये डू और डाई रेड और उन्हें तेलुगु ने बाहर किया, तेलुगु अब 12-6 से आगे 18' निलेश सालुंखे ने यहाँ अपने रेड में आखिरकार पॉइंट हासिल किया 17' राहुल का ये रेड और खाली गया 17' तेलुगु को एक और रेड पॉइंट मिला और स्कोर 6-10 16' कशिलिंग का ये डू और डाई रेड और यहाँ उन्होंने जसमेर को बाहर कर दिया, स्कोर 6-9 15' संदीप नरवाल आये हैं रेड के लिए लेकिन उन्हें कोई पॉइंट नही मिला 14' निलेश सालुंखे आये हैं रेड के लिए और उनका एक और रेड खाली गया, लेकिन बोनस हासिल किया उन्होंने 13' दिल्ली को यहाँ एक और पॉइंट मिला और अब स्कोर 5-8 12' इस बार राहुल ने बचने की कोशिश की लेकिन उन्हें दिल्ली ने बाहर किया, स्कोर 4-8 12' मेराज़ का ये डू और डाई रेड और उन्हें तेलुगु के डिफेंडर्स ने टैकल करके बाहर किया 11' यहाँ डू और डाई रेड में राहुल और टैकल से बचकर उन्होंने दो पॉइंट हासिल किया, तेलुगु 7-3 से आगे 9' कशिलिंग का ये खाली रेड और स्कोर 3-5, राहुल ने बोनस हासिल किया था 8' के सेल्वामणि का रेड और यहाँ एक हैण्ड टच पॉइंट हासिल किया, 3-4 7' राहुल का ये एक और रेड और इस बार कोई पॉइंट नही मिला 7' और यहाँ सब के तौर पर कशिलिंग आये हैं 6' निलेश सालुंखे को यहाँ बैक होल्ड करके बाहर किया, स्कोर 2-3 5' मेराज़ का डू और डाई रेड और उन्हें टैकल किया तेलुगु के डिफेंडरों ने, स्कोर 1-3 5' राहुल का एक और डू और डाई रेड और यहाँ सचिन शिन्गाड़े ने उन्हें बाहर किया, दिल्ली ने खाता खोला 4' के सेल्वामणि का ये रेड और कोई भी पॉइंट नही 3' दिल्ली का ये डू और डाई रेड और विकास बाहर हुए, तेलुगु 2-0 2' राहुल का ये डू और डाई रेड और यहाँ उन्होंने एक पॉइंट हासिल कर लिया, तेलुगु 1-0 से आगे 2' निलेश सालुंखे का भी खाली रेड 1' राहुल चौधरी का खाली रेड गया मैच शुरू दबंग दिल्ली ने टॉस जीतकर कोर्ट लिया है। आज फिर से कशिलिंग अडके नहीं खेल रहे हैं। कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है और अब देखना है कि क्या दिल्ली पहली बार तेलुगु टाइटन्स को हराएगी? नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के पटना लेग का आखिरी दिन है। आज पटना लेग के चौथे दिन दो मैच खेला जाएगा। आज पहले मुक़ाबले में जहां आमने सामने होंगे दबंग दिल्ली का सामना तेलुगु टाइटन्स से है वहीँ दूसरा मुक़ाबला मेज़बान पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच है। दबंग दिल्ली ने कल मेजबान पटना पाइरेट्स को बुरी तरह हराकर सबको चौंका दिया था। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और उनकी विपक्षी तेलुगु टाइटन्स उनसे ठीक ऊपर छठे स्थान पर हैं। अगर प्रो कबड्डी के रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दबंग दिल्ली और तेलुगु टाइटन्स के बीच छः मैच हुए हैं और इसमें से तेलुगु ने पांच मैच जीते हैं। एक मैच दबंग दिल्ली ने टाई करवाया है। लेकिन कल जैसे दबंग दिल्ली ने गत विजेता पटना पाइरेट्स के खिलाफ जीत हासिल की, उस हिसाब से आज वो तेलुगु के ऊपर अपनी पहली जीत हासिल कर सकती है।

दबंग दिल्ली को आज फिर से सचिन शिंगाडे, मेराज़ शेख और के सेल्वामणि से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होंगी, वहीँ तेलुगु टाइटन्स को अपने स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी से काफी उम्मीदें होंगी।

पटना लेग के आखिरी दिन आज इहाना ढिल्लन राष्ट्रगान गाएंगी।