Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (29-22): पटना पाइरेट्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची जयपुर पिंक पैंथर्स




जयपुर पिंक पैंथर्स


29





पटना पाइरेट्स


22


जयपुर ने यहाँ पटना पाइरेट्स को 29-22 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और पटना को अब अगले मैचों के ऊपर निर्भर रहना होगा। जयपुर के लिए आज अजय कुमार और अमित हूडा ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पटना के लिए परदीप नरवाल ने 7 और सुरजीत सिंह ने 5 पॉइंट हासिल किया लेकिन डिफेन्स कमज़ोर होने के कारण आज पटना को हार का सामना करना पड़ा। कल पटना पाइरेट्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा और जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जाने की कोशिश करेगी।

40' अजय का डू और डाई रेड और वो बाहर हुए, पटना ने बढ़त को 7 अंकों का कर दिया 40' पटना पाइरेट्स को यहाँ बोनस मिल गया और अब अंतर 8 अंकों का अब सिर्फ दो मिनट बाकी और क्या पटना 7 से ज्यादा पॉइंट से हारेगी? 39' अबुलफज़ल यहाँ रेड में बोनस लाने में सफल लेकिन उन्हें टैकल भी कर दिया गया, पटना फिर से ऑल आउट और जयपुर अब 9 पॉइंट से आगे 38' जसवीर ने अपने रेड में कुलदीप को बाहर किया, अब बढ़त 26-19 38' अबुलफज़ल को यहाँ बोनस पॉइंट मिला 37' राजेश मोंडल अपने रेड में पकड़े गए और अब पटना के लिए वापसी मुश्किल, जयपुर 25-18 से आगे 36' इस बार अजय कुमार को पटना ने टैकल किया और स्कोर अब 23-19 से जयपुर के पक्ष में, लेकिन फज़ल को यहाँ बाहर करार दिया गया, स्कोर 24-18 36' परदीप नरवाल अपने रेड में बाहर हुए और जयपुर के लिए बहुत ही अहम पॉइंट 34' सुरजीत को रेड में टैकल कर दिया जयपुर ने और अब जयपुर 22-18 से आगे 33' डू और डाई रेड में एक बार फिर कामयाब रहे अजय कुमार और जयपुर 21-18 से आगे 33' सुरजीत ने यहाँ टच पॉइंट का दावा किया और पटना को यहाँ एक पॉइंट मिल गया, अमित हूडा बाहर 32' परदीप अपने रेड में यहाँ और ये रेड खाली रहा 31' सुरजीत ने अपने रेड में बोनस हासिल किया 30' जसवीर ने अपने रेड में दो पॉइंट हासिल किया और पटना पाइरेट्स यहाँ ऑल आउट, जयपुर अब 20-16 से आगे 30' कुलदीप के बोनस पॉइंट पर यहाँ पटना पाइरेट्स का रिव्यु और उन्हें पॉइंट नहीं मिला 29' अजय का डू और डाई रेड और सुरजीत के सामने वो बचकर निकले, जयपुर फिर से आगे और मैच काफी रोमांचक स्थिति में 28' कुलदीप का ये रेड और उन्होंने बोनस हासिल किया, स्कोर बराबर 26' सुरजीत का डू और डाई रेड और उन्हें बोनस पॉइंट मिला, स्कोर अब जयपुर के पक्ष में 15-14 25' अजय का डू और डाई रेड और उन्होंने दो पॉइंट हासिल कर लिया, जयपुर अब 15-13 से आगे 23' परदीप अपने रेड में और इस बार सुपर टैकल, जयपुर को दो पॉइंट मिले और स्कोर 13-13 से बराबर 22' राजेश ने अपने रेड में इस बार फिर पॉइंट हासिल किया 22' परदीप ने अपने रेड में इस बार परवेश को बाहर किया, पटना 13-10 से आगे, जयपुर के सिर्फ दो खिलाड़ी अब कोर्ट में 21' राजेश नरवाल ने अपने रेड में कुलदीप को बाहर किया 21' परदीप आये हैं रेड में और शबीर बापू को उन्होंने बाहर किया पटना पाइरेट्स ने पहले हाफ के आखिरी लम्हों में जरुरी बढ़त बना ली है, क्या जयपुर पिंक पैंथर्स करेगी वापसी? 20' हाफ टाइम से पहले की आखिरी रेड और राजेश नरवाल का खाली रेड 20' परदीप ने अपने रेड में दो अहम पॉइंट हासिल किये और अब पटना 11-9 से आगे 19' जसवीर सिंह को रेड में पटना ने टैकल कर दिया, स्कोर फिर से बराबर 18' सुरजीत के ऊपर थाई होल्ड लेकिन चुके, सुरजीत ने एक पॉइंट हासिल किया 17' अजय कुमार ने यहाँ कुलदीप को बाहर कर दिया अपने रेड में, जयपुर अब दो पॉइंट से आगे 17' राजेश मोंडल को यहाँ जयपुर ने टैकल करके बाहर किया, स्कोर अब जयपुर के पक्ष में 8-7 जयपुर को भी टेक्निकल पॉइंट मिला और स्कोर बराबर 15' राजेश मोंडल ने अपने रेड में राजेश नरवाल को बाहर किया, पटना फिर से आगे 14' अजय कुमार का डू और डाई रेड और उन्होंने चेरालाथान को बाहर किया, स्कोर 6-6 पटना पाइरेट्स को यहाँ एक टेक्निकल पॉइंट मिला 12' परदीप नरवाल को यहाँ अमित हूडा ने बाहर कर दिया, स्कोर फिर से बराबर 11' अजय ने यहाँ हैंड टच से पॉइंट हासिल किया, बाजीराव बाहर हुए 10' परदीप नरवाल ने अपने रेड में शबीर बापू को बाहर किया, पटना अब 5-3 से आगे 8' जबरदस्त डिफेन्स पटना का और राजेश नरवाल बाहर, पटना अब 4-3 से आगे 7' परदीप नरवाल डू और डाई रेड में, उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, स्कोर बराबर 7' अजय कुमार की पहली रेड और उनका खाली रेड 6' जसवीर का डू और डाई रेड और उन्हें पटना ने टैकल कर दिया, जसवीर बाहर 4' सुरजीत का ये रेड और उन्हें जयपुर ने टैकल किया, स्कोर अब 3-1 जयपुर के पक्ष में 3' राजेश नरवाल ने अपने रेड में बाजीराव को बाहर किया, जयपुर फिर आगे 2' सुरजीत आये हैं रेड के लिए और उन्हें एक बोनस पॉइंट मिला, स्कोर बराबर 1' जसवीर आये हैं पहले रेड में और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, जयपुर का खाता खुला पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है और मैच शुरू नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के मुंबई लेग का तीसरा दिन है। आज के पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना पटना पाइरेट्स से होगा, वहीँ दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा। कल दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल कर जयपुर टॉप पर पहुँच गई थी लेकिन शानदार फॉर्म में चल रही पटना पाइरेट्स के सामने उन्हें जीत हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

दोनों टीमों के बीच अभी 8 मैच कहले गए हैं जिसमें पटना का पलड़ा भारी है। पटना ने पांच और जयपुर ने तीन मुकाबले जीते हैं। पटना को इस सीजन में हालाँकि जयपुर के खिलाफ अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा था और अज वो उस हांर का बदला लेने के इरादे से उतरेंगे। पटना की तरफ से परदीप नरवाल और राजेश मोंडल बेहतरीन फॉर्म में हैं और आज भी टीम की जीत की जिम्मेदारी उनके ऊपर होगी। वहीँ जयपुर को एक बार फिर जसवीर सिंह और राजेश नरवाल से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच जाएगी। अगर भारत के नक़्शे पर समर्थन की बात की जाए तो 75% दर्शक जयपुर पिंक पैंथर्स और 25% दर्शक पटना पाइरेट्स के समर्थन में हैं।

राष्ट्रगान के लिए आज बॉलीवुड अभिनेता और राष्ट्रिय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव आने वाले है। तो तैयार हो जाइए 8 बजे से शुरू होने टॉप 2 टीमों के बीच इस मुकाबले के लिए और हम पल-पल की खबरों के साथ आपके साथ हाज़िर हैं।