Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (35-21FT): पटना पाइरेट्स की लगातार पांचवीं जीत, पहुंचे टॉप पर

13563232_10208736018032131_1091753133_n



पटना पाइरेट्स


35



13563520_10208736017952129_1695693111_n



बंगाल वॉरियर्स


21


स्कोर कार्ड

अपने घर में खेलते हुए पटना पाइरेट्स ने अपने जीत के सिलसिले को और आगे बढ़ाया और बंगाल वॉरियर्स को 35-21 से शिकस्त देते हुए इस टूर्नामेंट में लगातार पांच जीत दर्ज की है और अब तक अनबिटेन हैं। इस जीत के हीरो रहे स्टार रेडर परदीप नरवाल जिन्होंने एक बार फिर सुपर-10 हासिल किया और इस सीज़न में 54 रेड प्वाइंट के साथ अब नंबर-1 पर आ गए हैं। नरवाल का शानदार साथ निभाया कप्तान धनराज चेरालाथन ने जिन्होंने 9 अंक हासिल किए, और अब इस जीत के साथ पटना 5 मैचों में 25 अंको के साथ नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। परदीप नरावल को बेस्ट रेडर जबकि कप्तान धनराज चेरालाथन को मिला बेस्ट डिफ़ेंडर का अवार्ड। पटना का अगला मुक़ाबला कल दबंग दिल्ली के ख़िलाफ़ खेला जाएगा, जो पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में रात 9 बजे खेला जाएगा। पटना पाइरेट्स की पांच मैचों में पांच जीत... मैच ख़त्म... 40' पटना पाइरेट्स का एक और कमाल का टैकल, एक अंक और मिला, पटना अब 14 अंक आगे 39' राजेश मंडल की रेड पटना के लिए आए हैं करो या मरो की रेड में, 5 का डिफेंस है उनके सामने और ले गए एक अंक राजेश, शानदार रेड 38' इस बार एक अंक ले गए बंगाल वॉरियर्स, लेकिन अभी पटना 12 अंक आगे, और बस 2 मिनट का खेल बाक़ी 38' एक और टैकल प्वाइंट मिला पटना को... 37' परदीप नरवाल आए रेड के लिए, लेकिन निलेश शिंदे ने पकड़ा, एक अंक बंगाल को 37' रविंदर कुमावत आए हैं बंगाल के लिए रेड करने, किक आउट किया पटना के कप्तान को, एक अंक मिला बंगाल को टेक्निकल टाइम आउट... 36' राजेश मंडल की रेड पटना के लिए, समय बरबाद किया और लौट आए, बस अब 4 मिनट का खेल बाक़ी 36' परदीप नरवाल आए हैं रेड के लिए, एक और अंक, इसी के साथ नरवाल का एक और सुपर-10, पटना अब 14 अंक आगे, इस सीज़न का तीसरा सुपर-10 परदीप के नाम 35' मोनू गोयत अब अपनी 10वीं रेड के लिए आए हैं, और पकड़े गए मोनू गोयत, एक और अंक पटना को मिला 35' एक और सुपर टैकल पटना का, अब 12 अंको की बढ़त 34' राजेश मंडल की रेड और निलेश को किया आउट, एक अंक पटना को 34' दो अंक मिले बंगाल के लिए, और इसी के साथ पटना पाइरेट्स पर ऑलआउट का ख़तरा 33' जेन कून ली काफ़ी दिनों के बाद अब अंदर आए हैं, क्या फ़िट हैं कून ली 32' पटना पाइरेट्स का एक और सुपर टैकल, दो अंक मिला, रवि दलाल आए थे रेड के लिए, पटना के कप्तान का शानदार प्रदर्शन 30' पटना के लिए करो या मरो की रेड, सनी आए हैं, लेकिन पकड़े गए सनी और एक अंक मिला बंगाल को 29' पटना का सुपर टैकल और दो अंक और मिले, इसी के साथ पटना को 10 अंक की बढ़त 28' पटना के लिए अबुल फ़ज़ल की रेड, शानदार टैकल किया विशाल माणे ने, एक अंक मिला बंगाल को टेक्निकल टाइम आउट... 27' कुलदीप की रेड और सिर्फ़ समय बरबाद करते हुए कुलदीप, कोई अंक नहीं 27' नितिन मदने की रेड और पकड़े गए नितिन, पटना को सुपर टैकल में मिले दो अंक 26' परदीप नरवाल अब करो या मरो की रेड, बंगाल वॉरियर्स के डिफ़ेंडर्स टूट पड़े परदीप पर और टैकल किया, एक अंक बंगाल को, परदीप बाहर 26' नितिन मदाने की रेड, बंगाल के लिए, ख़ाली गई रेड 24' मोनू गोयत आए हैं रेड के लिए, पटना को सुपर टैकल की उम्मीद, और किया सुपर टैकल, दो अंक पटना को मिले 23' परदीप नरवाल की करो या मरो की रेड और एक अंक और ले गए परदीप, शानदार किक, दो अंक 23' मोनू गोयत की करो या मरो की रेड, कप्तान का किया शिकार, एक अहम अंक बंगाल को 21' पटना के कप्तान आए हैं रेड के लिए, ख़ाली गई रेड 21' नितिन मदने की रेड, पटना के पास सुपर टैकल का चांस है, ख़ाली गई रेड दूसरा हाफ़ शुरू... पहला हाफ़ ख़त्म... पटना 17-12 से आगे 20' परदीप नरवाल की शानदार रेड, दो अंक हासिल किए और इसी के साथ नरवाल के 50 रेड प्वाइंट पूरे टूर्नामेंट में, शानदार प्रदर्शन, अब पटना 5 अंक आगे 19' एक और अंक मिला बंगाल को, अब सिर्फ 3 अंक से पीछे बंगाल 19' पटना के लिए करो या मरो की रेड, और पकड़े गए एक और अंक बंगाल को मिला 18' रवि दलाल की रेड, ख़ाली गई रेड, कोई अंक नहीं 16' पटना के लिए कुलदीप की रेड, करो या मरो की रेड है ये, एक अंक लिया कुलदीप ने, विशाल माणे को किया बाहर 15' रवि दलाल की रेड, करो या मरो की ये रेड बंगाल के लिए, और रवि का शानदार प्रदर्शन, फज़ेल का किया शिकार, एक अंक बंगाल को 14' पटना के लिए अब आए हैं कुलदीप, उनकी दूसरी रेड, ख़ाली गई रेड 14' पहले परदीप और अब राजेश भी पकड़ाए, बंगाल को लगातार दो अंक, और दो बड़े खिलाड़ी को बाहर बैठाया 13' परदीप नरवाल की रेड और गिरिश ने पकड़ा, एक अंक बंगाल को मिला 13' बंगाल वॉरियर्स के आख़िरी खिलाड़ी रवि दलाल रेड के लिए, और टैकल किए गए, इसी के साथ बंगाल ऑलआउट, एक अंक बोनस का बंगाल को अगर प्वाइंट मिला और आउट हुए नितिन तो बंगाल ऑलआउट के क़रीब आ जाएगी, और अंपायर ने कहा नाकामयाब, एक अंक पटना को 12' परदीप नरवाल रेड के लिए आए और शिकार किया नितिन मदने का, बंगाल ने रिव्यू किया उनका मानना है कि परदीप ने टच नहीं किया है 11' एक टेक्निकल प्वाइंट मिला बंगाल को, जल्दी आ गए रेडर 11' परदीप नरवाल की रेड और दो अंक और मिला परदीप को, पटना अब 4 अंक से आगे 10' राजेश मंडल की रेड और बेहतरीन टच प्वाइंट हासिल किया, पटना दो अंको से आगे अब 9' बाजीरॉव का शानदार टैकल, राजेश मंडल का भी मिला साथ और इसी के साथ पटना फिर आगे 9' पटना के कप्तान छेरलातन आए हैं रेड के लिए, ख़ाली गई रेड 8' बंगाल के लिए एक बार फिर रवि दलाल रेड करने आए हैं, ख़ाली गई रेड 7' एक और अंक बंगाल को टैकल किया, और इसी के साथ स्कोर बराबर 6' एक अंक और मिला बंगाल को, बढ़त कम करते हुए 6' एक और अंक मिला पटना को बढ़त बनाते हुए पटना 5' नितिन मदने की रेड, कोई अंक नहीं मिला 4' बंगाल के लिए रेड करने आए हैं रवि दलाल, जो पहले पटना पाइरेट्स के लिए भी खेल चुके हैं, ख़ाली गई रेड 3' नितिन मदने की रेड, करो या मरो की रेड, एक अंक ले गए नितिन 3' राजेश मंडल की रेड और उन्होंने भी हासिल किया एक और प्वाइंट, पटना को अब दो अंको की बढ़त 2' एक और शानदार रेड और परदीप नरवाल ने दिलाया एक और प्वाइंट 1' पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल ने आते ही हिसाब किया बराबर, 1-1 1' बंगाल के लिए पहली रेड करने आए हैं मोनू गोयत, और पहली ही रेड में ले गए पहला प्वाइंट 1' पहली रेड राजेश मंडल की और ख़ाली गई रेड पहली रेड के लिए आ रहे हैं पटना से राजेश मंडल... मैच शुरू... टॉस के लिए दोनों ही कप्तान आ गए हैं, और इसी के साथ बंगाल ने चॉस जीता और पहले कोर्ट लिया है अब तक 4 मैचों में 4 जीत हासिल करने वाले पटना पाइरेट्स के दंगल में आते ही, घरेलू दर्शकों ने शानदार तरीक़े से इनका स्वागत किया बस अब कुछ ही पलों में मुक़ाबला शुरू होने जा रहा है, दोनों ही टीमें दंगल में आ चुकी हैं दोनों के बीच खेले गए छह मुकाबलों में 4 मैच पटना ने जीते हैं तो एक मैच में बंगाल को जीत हासिल हुई है, वहीं एक मुक़ाबला टाई रहा है।

नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के पटना लेग का दूसरा दिन है। आज पटना लेग के दूसरे दिन दो मैच खेला जाएगा। आज पहले मुक़ाबले में जहां आमने सामने हुए बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा तो दूसरा मुक़ाबला मेज़बान पटना पाइरेट्स और बंगाल वारियर्स के बीच है। पटना अंक तालिका में 20 अंको के साथ तीसरे स्थान पर काबिज़ है, जबकि 7 प्वाइंट्स लेकर बंगाल वारियर्स आठवें पायदन पर हैं। अपने पिछले मैच में जहां पटना ने बुल्स को छह पॉइंट्स से हाराया था, वहीं बंगाल अपना आखिरी मुक़ाबला टाइटन्स से 17 पॉइंट से हारी थी। एक तरफ जहां पटना इस मुक़ाबले में जीत के साथ उतरेगी वहीं बंगाल अपना पिछला मैच भूलकर इस मैच में जीत हासिल कर वापसी करना चाहेंगी। सीज़न-3 के विजेता पटना पाइरेट्स अपने पिछले सीज़न के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। नीलामी में उन्होंने अपने दो खिलाड़ी, बेहतरीन अनुभव वाले राजेश मंडल और पिछले सीज़न के बेहतरीन युवा रेडर प्रदीप नरवाल को रीटेन किया है। महत्वपूर्ण बात ये है कि इस नीलामी में पटना ने निर्मल अनुबंधित कर अपना डिफेंस मजबूत किया है। पूर्व यू मुम्बा के बुलडोजर कहे जाने वाले फजेल अतराचली को सीज़न-3 के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में शामिल किया गया है। फजेल का औसत बेहतरीन है और वो हर मैच में औसतन 3 टैकल करते हैं। पटना ने पूर्व बंगाल वॉरियर्स डिफ़ेंडर बाजीराओ होडागे को भी टीम का हिस्सा बनाया है। धर्मराज चेरालाथन को उनके बेहतरीन अनुभव और मुश्किल हालत में ठंडे दिमाग रखने के लिए टीम में रखा गया है। बंगाल वॉरियर्स पिछले सीज़न की सेमी-फाइनलिस्ट टीम रही थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि ये टीम नॉक-आउट तक भी पहुँच पाएगी पर सेमीज़ में पहुँच कर सबको चौंका दिया। इस बार के अनुबंध को देखते हुए वॉरियर्स इस सीज़न के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। इस बार नीलामी में बंगाल ने कोरिया के जैन्ग कुन ली और रेडर महेंद्र राजपूत को खरीदा है। वहीं कप्तान नीलेश शिंदे को उनके बेहतरीन खेल की वजह से रीटेन किया गया। बंगाल ने पूर्व बुल्स रेडर को भी नीलामी के दौरान टीम में शामिल किया है। जिनका पहला सीज़न दिल्ली के लिए बेहतरीन रहा था। सुरजीत के 26 मैचों में 153 रेड पॉइंट्स हैं। बंगाल ने इस साल यू मुम्बा के स्टार विशाल माणे को भी टीम में शामिल किया है। जो उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। विशाल के अनुभव का बंगाल काफी फायदा उठाना चाहेगा। इन सब को देखते हुए बंगाल इस बार काफी संतुलित टीम नज़र आ रही है