Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (15-33 FT): पटना पाइरेट्स के विजय रथ पर दबंग दिल्ली ने लगाया ब्रेक

6



पटना पाइरेट्स


15



2



दबंग दिल्ली


33


स्कोर कार्ड

प्रो कबड्डी की मौजूदा चैंपियन और सीज़न-3 से लेकर अब तक लगातार 7 मैचों से जीतती आ रही है पटना पाइरेट्स का सफ़र उन्हीं के घर में शनिवार को थम गया। पटना को दबंग दिल्ली के हाथों एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा, दिल्ली ने पटना 33-15 से शिकस्त दी। प्रो कबड्डी के इतिहास में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर है, इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड 17 अंको के साथ दिल्ली के नाम था। पटना पाइरेट्स की इस हार का सबसे बड़ा कारण रहा, उनके स्टार रेडर परदीप नरवाल का तोड़ जो दिल्ली ने इस मैच में निकाल लिया। परदीप पूरे मैच में क़रीब 29 मिनट बाहर ही बैठे रहे और उन्हें 6 बार टैकल किया गया। दिल्ली की इस जीत का श्रेय जाता है मेराज शेख और सचिन शिंगाड़े को इन दोनों ने मिलकर पटना पाइरेट्स को करारी शिकस्त दी। पटना पाइरेट्स का अपने घर में आख़िरी मुक़ाबला कल जयपुर पैंथर्स के ख़िलाफ़ होगा। 40' इसी के साथ पटना पाइरेट्स की बड़ी हार, प्रो कबड्डी इतिहास में सबसे कम स्कोर अब पटना के नाम हो गया... 39' एक और अंक मिला पटना पाइरेट्स को, पटना की नज़र कम से कम 17 अंक हासिल कर, प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे कम स्कोर को पार करने की है 39' अबु फज़ल की रेड और एक प्वाइंट ले गए 38' परदीप नरवाल एक बार फिर किए गए टैकल, एक अंक दिल्ली को, परदीप इस मैच में छठी बार टैकल किए गए हैं 38' परदीप नरवाल की शानदार रेड, एक अंक ज़रूर मिला लेकिन अब देर हो गई है 37' दबंग दिल्ली के लिए करो या मरो की रेड करने आए हैं विकास और आते ही एक अंक हासिल किया, अब सिर्फ 3 मिनट का खेल बाक़ी और पटना अभी भी 19 अंक से पीछे 36' अबु फ़ज़ल ने एक और अंक ज़रूर दिलाया, लेकिन पटना की हार अब सुनिश्चित दिख रही है 35' एक अंक इस बार अबु फ़ज़ल ने हासिल किया 35' एक और अंक दिल्ली को मिलता हुआ और अब 20 अंको से दिल्ली आगे, बचे हैं सिर्फ़ 5 मिनट 33' दोनों टीमों को एक एक अंक मिले, और अब परदीप अंदर आए हैं 32' परदीप नरवाल की रेड और एक बार फिर शिकार हुए परदीप, दिल्ली बड़ी जीत की ओर 30' मेराज शेख की शानदार रेड, दो रेड प्वाइंट्स हासिल किया और पटना एक बार फिर ऑल आउट, दिल्ली के पास अब 17 प्वाइंट की बढ़त, सिर्फ़ 10 मिनट का खेल बाक़ी, क्या पटना की होगी पहली हार वह भी अपने घर में या होगा चमत्कार 29' एक और दिल्ली के पास,शानदार टैकल 29' अबु फ़ज़ल को ट्रंप कार्ड और इसी के साथ दिल्ली को एक और अंक, बाहर गए अबु फ़ज़ल 28' दिल्ली के लिए करो या मरो की रेड और कुलदीप की ग़लती, एक और अंक दिल्ली को, दिल्ली के पास अब 11 अंको की बढ़त और सिर्फ़ 11 मिनट शेष 27' परदीप नरवाल की रेड और एक बार फिर पकड़े गए परदीप, पटना की स्थिति नाज़ुक 26' एक और अंक दिल्ली को मिला 26' परदीप नरवाल की रेड और लिया अंक 25' कप्तान भी अब बाहर और इसी के साथ पटना ऑल आउट 25' राजेश मंडल की करो या मरो की रेड, और पकड़े गए राजेश, अब पटना के पास सिर्फ एक खिलाड़ी 24' मेराज शेख की रेड और फज़ेल अत्राचली की ग़लती एक और अंक दिल्ली को, अब बढ़त 5 अंको की दिल्ली की 23' दिल्ली के लिए करो या मरो की रेड और एक अंक हासिल किया दिल्ली ने 22' पटना पाइरेट्स के लिए करो या मरो की रेड के लिए और एक अंक हासिल किया 21' पटना के कप्तान धर्मराज चेलराथन आए हैं रेड के लिए क्योंकि कोई रेडर नहीं, कोई अंक नही मिला दूसरा हाफ़ शुरू... ये पहला मौक़ा है जब मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स दबाव में है, इसकी वजह है परदीप नरवाल का आज नहीं चल पाना, अब तक इस मैच में परदीप ने सिर्फ़ 1 अंक हासिल किया है हाफ़ टाइम ख़त्म... 19' अबुल फ़ज़ल की करो या मरो की रेड और पकड़ाए अबु फज़ल एक और अंक दिल्ली को 18' मेराज शेख की रेड और शानदार तरीक़े से हासिल किया अंक, दिल्ली अब 3 अंक आगे 17' परदीप नरवाल अब अंदर आए हैं, और आते ही रेड के लिए आए और पकड़ा गए, एक अंक दिल्ली को मिला, परदीप फिर बाहर 16' प्रशांत राय दिल्ली के लिए करो या मरो की रेड करने आए हैं, और पकड़ाए राय, एक अंक पटना को पहले 14 मिनट के खेल में परदीप नरवाल 7 मिनट बाहर बैठे, दिल्ली का शानदार प्रदर्शन 13' राजेश मंडल की रेड पटना के लिए, और पकड़े गए राजेश, एक और अंक दिल्ली को मिला 13' दिल्ली के लिए मेराज शेख करो या मरो की रेड के लिए आए हैं, पकड़े गए मेराज, एक अंक पटना को मिला 10' परदीप नरवाल की रेड और पकड़ा गए परदीप, एक अंक और दिल्ली को मिला 10' प्रशांत राय की रेड दिल्ली के लिए, फज़ेल अत्राचली का शानदार टैकल, एक अंक पटना को मिला 9' अब मेराज शेख रेड पर आए हैं, लेकिन कोई अंक नहीं मिला 8' राजेश मंडल की करो या मरो की रेड और मेराज शेख ने पकड़ा, एक अंक मिला दिल्ली को 8' परदीप अंदर आए हैं अब और आते ही रेड किया, अंक नहीं मिला 7' दिल्ली के लिए प्रशांत राय की रेड है करो या मरो की ये रेड, टैकल किए गए प्रशांत, फ़ज़ल का टैकल 7' राजेश मंडल रेड के लिए आए हैं पटना के लिए, कोई अंक नहीं मिला 6' अबु फज़ल की शानदार रेड और दो प्वाइंट हासिल किया 4' दिल्ली के लिए करो या मरो की रेड में प्रशांत राय, और एक अंक हासिल किया, पटना के अब सिर्फ़ तीन खिलाड़ी कोर्ट पर, ऑलआउट का ख़तरा 3' परदीप नरवाल रेड करने आए, और पकड़ाए परदीप नरवाल, दिल्ली के पास अब 3 अंक की बढ़त 2' एक और अंक मिला दिल्ली को, दिल्ली अब 2 अंक से आगे 2' दो अंक मिले दिल्ली को एक रेड प्वाइंट और एक बोनस अकं भी, दिल्ली आगे अब 1' परदीप नरवाल की रेड और आते ही लिया प्वाइंट, सचिन शिंगाड़े को किया बाहर 1' प्रशांत राय की रेड, कोई अंक नहीं... पहली रेड दबंग दिल्ली के लिए प्रशांत राय की... मैच शुरू... बस कुछ पलों का इंतज़ार और फिर आपके सामने हाज़िर होंगे इस टूर्नामेंट की अब तक की अनबिटेन टीम पटना पाइरेट्स, जिनकी नज़र आज होगी जीत के छक्के पर। नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के पटना लेग का तीसरा दिन है। आज पटना लेग के तीसरे दिन दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच अबसे कुछ ही देर में असली पंगा शुरू होगा। पटना अंक तालिका में 25 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज़ है, जबकि 9 प्वाइंट्स के साथ दिल्ली सातवें पायदन पर है। अपने पिछले मैच में जहां पटना ने बंगाल को 14 पॉइंट से हराया था, वहीं दिल्ली को अपने आखिरी मुक़ाबले में जयपुर के हाथों 25 पॉइंट्स से करारी हार मिली थी।

एक तरफ जीत के हौसले के साथ पटना की टीम मैदान में आएगी वहीं दूसरी तरफ अपने पिछले मैच में मिली हार को भूल कर दिल्ली भी इस मुक़ाबले को जीतना चाहेगी। दिल्ली को अगर किसी से बचना होगा या उनसे पार पाना होगा, तो वह हैं परदीप नरवाल, जो इस सीज़न में अब तक 3 बार सुपर-10 लगा चुके हैं और पूरे टूर्नामेंट में 50 से ज़्यादा रेड प्वाइंट उनके नाम हैं।