Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (37-29): पटना ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार चैंपियन




पटना पाइरेट्स


37





जयपुर पिंक पैंथर्स


29


फ़ाइनल पंगा

40' फ़ाइनल पंगा की ये आख़िरी रेड, और बस औपचारिकता बाक़ी पटना बन गया चैंपियन, पटना ने रच दिया इतिहास 40' जसवीर की रेड और एक अंक ले गए, लेकिन पटना पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता हुआ 39' जसवीर की रेड और एक अंक ले गए जसवीर 38' परदीप की रेड और दो का किया शिकार 38' राजेश मोंडल की रेड और टैकल किए गए, एक और अंक मिला जयपुर को 37' जसवीर की रेड और पकड़े गए, कुलदीप का शानदार टैकल, लेकिन बोनस ले गए जसवीर, दोनो टीम को एक एक अंक 37' जसवीर की रेड और एक अंक मिला, हादी का किया शिकार 36' अजय कुमार की रेड और करो या मरो की रेड थी, बिना अंक लिए वापस आए, पटना को एक अंक मिला 35' राजेश मोंडल की करो या मरो की रेड, और बोनस अंक मिला 34' परदीप की रेड और ख़ाली गई रेड 33' राजेश की रेड और पकड़ा गए, जयपुर दूसरी बार ऑलआउट 33' परदीप की रेड और एक अंक औऱ मिला 32' राजेश की रेड और दो अंक ले गए, एक बोनस और एक टच 32' एक और अंक मिला परदीप को, परदीप का 13वां रेड प्वाइंट और जयपुर पर ऑलआउट का ख़तरा 31' परदीप की रेड और बड़ा शिकार, जसवीर को किया बाहर, पटना अब 6 अंक आगे 30' जसवीर की रेड और बोनस अंक ले गए 30' परदीप की रेड और ख़ाली गई रेड 29' परदीप की रेड और एक अंक ले गए, परदीप राणा का किया शिकार 29' जसवीर की करो या मरो की रेड और बाजी रॉव की ग़लती, एक अंक ले गए जसवीर 28' परदीप की रेड और इसी के साथ परदीप का सुपर-10 पूरा, पटना अब 6 अंक आगे 27' अजय कुमार की रेड और ख़ाली गई रेड 27' राजेश मोंडल की रेड और इस बार ख़ाली गई रेड 26' परदीप नरवाल की रेड और दो का किया शिकार, पटना अब 5 अंक आगे 25' पटना का एक और सुपरटैकल, हादी का शानदार टैकल, पटना को मिला दो अंक 24' चेरालाथन रेड में आए हैं इस बार और ख़ाली गई रेड 23' एक बार फिर फ़ज़ेल लॉबी में चले गए, दोबारा ग़लती की, एक और अंक मिला जयपुर को 22' राजेश मोंडल की करो या मरो की रेड, और ख़ाली गई रेड, एक अंक जयपुर को मिला 22' शब्बीर बापू की रेड इस बार जयपुर के लिए, और फिर ख़ाली गई रेड 21' परदीप नरवाल की रेड पटना के लिए इस बार, और एक बार ख़ाली गई रेड 21' राजेश मोंडल की रेड, दूसरे हाफ़ में... समय की बरबादी और ख़ाली गई रेड दूसरा हाफ़ शुरू... 20' राजेश मोंडल की रेड और खाता खोला राजेश ने, पहले हाफ़ के बाद पटना 3 प्वाइंट आगे 20' अजय की रेड और पकड़े गए, अब एक बार फिर सुपर टैकल, दो अंक मिले 19' राजेश मोंडल की रेड, आज एक भी अंक नहीं ले गए हैं राजेश, और फिर ख़ाली गई रेड 18' जसवीर की रेड अब जयपुर के लिए, और शानदार रेड दो शिकार किया और स्कोर फिर बराबर 17' परदीप की रेड और पकड़े गए परदीप, एक अंक मिला जयपुर को 17' जसवीर की रेड एक बोनस हासिल किया और फजेल लॉबी में चले गए, जयपुर को दो अंक 16' पटना से सुरजीत की रेड, और ख़ाली गई रेड इस बार 16' अजय कुमार की रेड जयपुर के लिए और ख़ाली गई रेड 15' जयवीर की रेड और ऑलआउट हुई जयपुर, पटना को 3 अंक और जयपुर को बोनस 15' परदीप की रेड और एक अंक ले गए परदीप, अब सिर्फ़ अकेले बचे हैं जसवीर 14' जसवीर की रेड और एक अंक ले गए जसवीर, फ़ज़ेल का किया शिकार 14' परदीप की रेड और एक अंक और ले गए परदीप, जयपुर पर ऑलआउट का ख़तरा 13' एक बोनस अंक मिला जयपुर को 13' परदीप नरवाल की करो या मरो की रेड और डुबकी मारते हुए दो अंक ले गए 12' अब जसवीर अंदर आ गए हैं, और आते ही रेड किया, लेकिन ख़ाली गई रेड 11' अजय कुमार की करो या मरो की रेड और बाजी रॉव ने पकड़ने की ग़लती की, एक अंक टच और बोनस अंक यानी दो अंक मिला जयपुर को 10' परदीप नरवाल की रेड करो या मरो की रेड है, और रोहित राणा का किया शिकार, पटना तीन अंक आगे 9' परदीप की रेड इस बार पटना के लिए, लेकिन ख़ाली गई रेड 8' राजेश नरवाल की रेड और शानदार टैकल कुलदीप का, एक और अंक पटना को मिला 7' परदीप की रेड और दो अंक ले गए परदीप, एक बोनस और एक टच प्वाइंट, पटना फिर आगे 6' जसवीर की रेड और सुपर टैकल किए गए, चेरालाथन और बाजीरॉव ने पकड़ा, अब स्कोर 5-6 6' सुरजीत की रेड और एक अंक ले गए बोनस के तौर पर 5' जसवीर की रेड अब जयपुर के लिए, सुपर टैकल ऑन पटना के लिए, लेकिन जसवीर ले गए अंक, पटना पर ऑलआउट का ख़तरा, अब 4 अंक आगे 4' राजेश नरवाल की रेड, और ये सुपर रेड राजेश की, तीन अंक ले गए राजेश 3' परदीप की रेड पटना के लिए, और अमित हूडा पकड़े गए, स्कोर बराबर 3' सुरजीत की रेड और रण सिंह का किया शिकार, पटना आगे 2' जयपुर के लिए करो या मरो की रेड के साथ और दोनों इरानी ने पकड़ लिया, स्कोर बराबर 1' परदीप नरवाल आए हैं अब रेड के लिए, और ख़ाली गई रेड 1' राजेश मोंडल पटना से पहली रेड के लिए आए हैं, और आते ही पकड़े गए राजेश, जयपुर ने खोला खाता 1' जयपुर के लिए पहली रेड के लिए आए हैं कप्तान जसवीर सिंह, और ख़ाली गई रेड मैच शुरू... जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह और पटना के कप्तान चेरालाथन आ चुके हैं टॉस के लिए दंगल में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आ चुके हैं, और बस अब टॉस के लिए दोनों ही कप्तान आने वाले हैं। बस कुछ पलों का इंतज़ार और फिर शुरू होगा फ़ाइनल पंगा जहां पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स होंगे आमने-सामने, जो टीम भी जीतेगी इतिहास बनना तय है। क्योंकि जयपुर और पटना दोनों ही एक-एक बार इस प्रो कबड्डी लीग के चैंपियन रह चुके हैं और आज जो भी जीतेगा, वह दो प्रो कबड्डी का चैंपियन पहली बार बनेगा। एक महीने से भी ज्यादा समय तक चले बेहतरीन मुकाबलों और शानदार एक्शन के बाद आज दो टीमें - पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स फाइनल में आमने-सामने होंगी। पटना की टीम ने तीसरे सीजन में ख़िताब पर कब्ज़ा किया था और अभी गत विजेता हैं, वहीँ जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले सीजन में ख़िताब पर कब्ज़ा किया था। आज जो भी टीम फाइनल जीतेगी, वो दूसरी बार ख़िताब जीतने वाली पहली टीम बनेगी।

लीग स्टेज में टॉप पर रही पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। परदीप नरवाल के बेहतरीन रेडिंग और साथ में फज़ल अत्राचली और हादी ओष्तोरक के जबरदस्त डिफेन्स के कारण पटना ने पुनेरी पलटन के ऊपर अपना विजयी अभियान जारी रखा। जयपुर पिंक पैंथर्स सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी और सेमीफाइनल में उन्होंने तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अमित हूडा और रण सिंह ने डिफेन्स में अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा है, वहीँ रेडिंग में जसवीर सिंह, अजय कुमार और राजेश नरवाल अपने दिन पर किसी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं।

इस सीजन के दोनों मुकाबलों में जयपुर ने पटना को मात दी है लेकिन अगर सभी मुकाबलों की बात करें तो 9 मैचों में 5-4 से पाइरेट्स का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है और वो इसमें कोई कसार नहीं छोड़ेंगी।

यानी आज एक बेहद रोमांचक फ़ाइनल की होगी उम्मीद, तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 9.15 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।