Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (34-24 FT): यू मुम्बा को शिकस्त देकर पटना नंबर-1




पटना पाइरेट्स


34





यू मुम्बा


24


स्कोर कार्ड

प्रो कबड्डी सीज़न-4 के कोलकाता लेग में आज दो मुक़ाबले खेले गए जहां पहले मैच में मेज़बान बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 32-25 से शिकस्त दी और दूसरे मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स ने यू मुम्बा को 34-24 से मात दी। पटना पाइरेट्स का वर्चस्व एक बार फिर बरक़रार रहा, और इसी जीत के साथ 36 अंक पटना के हो गए हैं और अब मौजूदा चैंपियन नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। तो वहीं यू मुम्बा पांचवें स्थान पर हैं, तो 32 अंको के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स नंबर-2 पर हैं। इस मैच के हीरो रहे पटना के राजेश मोंडल जिन्होंने 12 रेड में 8 अंक हासिल किए, तो उनका बख़ूबी साथ निभाया कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने जिन्होंने 7 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया। बेस्ट रेडर का अवार्ड मिला राजेश मोंडल को, और बेस्ट डिफ़ेंडर रहे धर्मराज चेरालाथन। पटना पाइरेट्स का अगला मुक़ाबला कल इसी मैदान पर मेज़बान बंगाल वॉरियर्स से होगा। जबकि यू मुम्बा का सफ़र इस लेग में यहीं थम गया, वह अपना अगला मुक़ाबला 20 जुलाई को अपने घर यानी मुंबई में खेलेंगे। 40' ऋषंक की रेड और सुपर टैकल किए गए ऋषंक, इसी के साथ पटना 10 अंको से जीता 40' राजेश मोंडल की करो या मरो की रेड, और ख़ाली गई रेड 39' ऋषंक की रेड मुम्बा के लिए और दो अंक ले गए ऋषंक, मुम्बा अब बढ़त को कम करता हुआ 38' पचना के कप्तान धर्मराज चेरालाथन आए हैं रेड के लिए और ख़ाली गई ये रेड 36' पटना के लिए करो या मरो की रेड के साथ सुरजीत सिंह, और जीवा ने ब्लॉक किया, एक अंक मिला मुम्बा को, पटना के पास अभी भी 10 अंक की बढ़त 36' ऋषंक की रेड मुम्बा के लिए और एक अंक ले गए, परदीप नरवाल का किया शिकार 34' गुरवींद्र की रेड मुम्बा के लिए और एक बार फिर चेरालाथन का शानदार बैकहोल्ड 33' एक अंक मिला मुम्बा को, और अनूप को अंदर बुला लिया 31' एक और अंक पटना को मिला, बाजी रॉव का शानदार डैश 31' राजेश मोंडल की करो या मरो की रेड और प्वाइंट ले गए राजेश, राकेश का किया शिकार, एक और अंक पटना को 30' ऋषंक की रेड और पकड़ाए रेडर, एक और टैकल चेरालाथन का, उनका छठा टैकल प्वाइंट, पटना अब 13 अंक आगे 29' अनूप कुमार की रेड और शानदार सुपर टैकल कप्तान चेरालाथन का, दो अंक पटना को, पटना अभी भी 12 अंक आगे 29' सुरजीत सिंह की रेड पटना के लिए और पकड़े गए सुरजीत, एक अंक मुम्बा को 28' अनूप कुमार की ये रेड, और एक टच अंक ले गए अनूप 28' सुरेशु की रेड और शानदार टैकल कप्तान चेरालाथन का, एक अंक इस बार पटना को 27' परदीप नरवाल की रेड और जीवा का शानदार टैकल, परदीप पकड़ा गए, परदीप की बोनस की मांग, रिव्यू मांगा गया है, मुम्बा को एक अंक मिला, और ये रिव्यू नाक़ामयाब, पटना को कोई अंक नहीं 25' मुम्बा के लिए एक और अंक, बाजी रॉव बाहर, एक और अंक मुम्बा को 25' राजेश मोंडल की रेड और टैकल किए गए राजेश, एक अंक और मुम्बा को 23' एक और अंक मिला पटना को, बढ़त का फ़ासला अब 14 अंको का 23' राजेश मोंडल की एक और रेड करो या मरो रेड, और एक अंक हासिल किया, अनूप का शिकार 22' मुम्बा की ओर से रेड के लिए आए और बाजी रॉव का किया शिकार, एक और अंक मिला मुम्बा को 21' मुम्बा के लिए सुरिंद्र सिंह की रेड और आते ही बोनस अंक लिया 21' दूसरे हाफ़ की शुरुआत में ही मु्म्बा ऑल आउट, परदीप को एक और अंक दूसरा हाफ़ शुरू... क्या हाफ़ टाइम के बाद मुम्बा की होगी वापसी, या एक बार फिर पटना की होगी बड़ी जीत ? 20' हाफ़ टाइम के पहले की ये आख़िरी रेड होगी, मुम्बा के लिए और पकड़ाए रेडर, एक और अंक पटना को, पटना 11 अंक आगे 20' राजेश मोंडल की करो या मरो की रेड और ये सुपर रेड, एस्केप किया और अनूप के साथ साथ राकेश और सुनील को किया आउट 19' मुम्बा के लिए करो या मरो की रेड के साथ आए हैं सुरेशु और एक अंक ले गए 18' अनूप कुमार की रेड और ख़ाली गई ये रेड 18' एक बार फिर परदीप की रेड, मुम्बा 4 के डिफ़ेंस में, लेकिन इस बार अंक नहीं मिला 17' परदीप की रेड और शानदार डुबकी, दो अंक ले गए परदीप, पटना अब 9 अंक आगे 16' एक और अंक पटना को, बाजी रॉव ने अकेले रेडर को किया बाहर, पटना अब 7 अंक आगे 15' इसी के साथ मुम्बा ऑल आउट, पटना के पास 12-6 की बढ़त 15' परदीप नरवाल की रेड और राकेश को किया आउट, पहला प्वाइंट परदीप को 14' अनूप कुमार की करो या मरो की रेड और लौट आए हैं अनूप, लेकिन बोनस की मांग, अगर रिव्यू कामयाब नहीं हुआ तो, अनूप आउट हो जाएंगे, और अनूप आउट, अब मुम्बा पर ऑल आउट का ख़तरा 14' पटना के लिए करो या मरो की रेड लेकर आए हैं राजेश मोंडल और जीवा का शिकार किया, एक अंक पटना को 13' मुम्बा के लिए अब पहली बार रेड के लिए आए हैं राकेश कुमार, अंक नहीं मिला 13' पटना की तरफ़ से एक बार फिर परदीप की रेड और ख़ाली गई एक बार फिर 12' मुम्बा के लिए करो या मरो की रेड के साथ सुरेशु, और पकड़ा गए, फ़ज़ेल का टैकल, एक अंक पटना को 11' पटना के लिए करो या मरो की रेड के साथ आए हैं राजेश मोंडल और डैश किए गए राजेश, जीवा ने किया डैश, एक अंक मुम्बा को, स्कोर बराबर 10' अनूप कुमार की एक और रेड मुम्बा के लिए और ख़ाली गई रेड 9' परदीप की एक और रेड और फिर नाक़ामयाब 8' पटना से रेड के लिए आए हैं परदीप और एक बार फिर असफल रेड 8' अनूप कुमार की रेड, बोनस अंक की मांग की है मुम्बा ने, रिव्यू मांगा गया है, और एक अंक मिला अनूप को 7' अब करो या मरो की रेड के लिए पटना से आए हैं राजेश मोंडल और दो अंक ले गए राजेश, शानदार रेड 7' सुरेशु कुमार की करो या मरो की रेड और पकड़ाए सुरेशु, चेरालाथन ने टैकल किया 5' सुरजीत सिंह की रेड, एक बोनस अंक लिया लेकिन टैकल भी किए गए, एक एक अंक दोनों ही टीमों को 4' अनूप कुमार की रेड और शानदार बैकहोल्ड किया इरान के फ़ज़ेल अत्राचली ने, पटना का खाता खुला 3' अब पटना के लिए स्टार रेडर परदीप नरवाल की पहली रेड और ये करो या मरो की रेड, पकड़ा गए परदीप, मुम्बा अब 2-0 से आगे 3' सुरेशु कुमार की अब करो या मरो की रेड, एक अंक मिला मुम्बा को, मुम्बा का खाता खुला और मैच का भी 2' पटना के लिए अगली रेड के साथ सुरजीत सिंह, और ये भी ख़ाली, अब तक खाता नहीं खुला 2' मुम्बा के लिए एक और रेड, और ये भी ख़ाली 1' पटना से पहली रेड के लिए आए हैं राजेश मोंडल, कोलकाता के लोकल बॉय, और ख़ाली गई ये रेड भी 1' अनूप कुमार की रेड और ख़ाली गई पहली रेड मैच शुरू... मुम्बा ने टॉस जीता है और रेड लिया है, पहली रेड के लिए आ रहे हैं अनूप कुमार... दोनों ही टीमें अब आ चुकी हैं, पटना के कप्तान धर्मराज चेरालाथन और मुम्बा के कप्तान अनूप कुमार टॉस के लिए आ गए हैं... बस कुछ ही पलो में दंगल में आने वाले हैं पाइरेट्स और मुम्बा के खिलाड़ी, लेकिन उससे पहले ही भारत भर में पटना है सभी की फ़ेवरेट

नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और अब प्रो कबड्डी का कारवां पहुंच चुका है सिटी ऑफ़ जॉय कोलकाता। बंगाल लेग के दूसरे मुक़ाबले में टक्कर होगी मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स और सीज़न-2 के चैंपियन यू मुम्बा के बीच। दो बड़ी टीमों के बीच दंगल में असली पंगा होगा रात 9 बजे। सीज़न-3 के चैंपियन पटना पाइरेट्स के लिए एक बार फिर ट्रंप कार्ड साबित होंगे, बेंगलुरू लेग में पटना ने कमाल का खेल दिखाया था और मेज़बान बुल्स को 40-20 के अंतर से शिकस्त दी थी। लेकिन उस मैच में परदीप ज़्यादातर बाहर बैठे थे, वह इसलिए कि राजेश मोंडल और सुरजीत सिंह ने कमाल का रेड किया था। यू मुम्बा के ख़िलाफ़ ये खिलाड़ी कोर्ट पर ज़रूर होगा क्योंकि उनके ख़िलाफड परदीप का प्रदर्शन शानदार रहता है, पिछले मैच में यू मुम्बा के विरुद्ध परदीप ने 18 रेड किए थे और मुक़ाबले को एकतरफ़ा बना दिया था।

परदीप नरवाल पूरे टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर्स में तीसरे स्थान पर खड़े हैं, उनके पास 64 अंक हैं जबकि उनसे ऊपर राहुल चौधरी के 67 और नंबर-1 पर रोहित कुमार हैं जिनके नाम 75 प्वाइंट्स हैं।

परदीप के अलावा टीम में राजेश मोंडल और सुरजीत सिंह के तौर पर बेहतरीन रेडर हैं, तो कप्तान धर्मराज चेरालाथन, फ़ज़ेल अत्राचली दमदार डिफेंडर भी हैं। दूसरी तरफ़ मुम्बा की ताक़त हैं अनूप कुमार और राकेश कुमार, इन दोनों ऑलराउंडर के दम पर मुम्बा ने कई मुक़ाबलों में जीत दर्ज की है। तो बस हो जाइए तैयार एक रोमांचक और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए जो होगा रात 9 बजे शुरू लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम अभी से हैं तैयार, बने रहिए हमारे साथ।

Edited by Staff Editor