Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (27-33 FT) : पुनेरी पलटन को हराकर जयपुर पिंक पैंथर्स टॉप पर पहुंची




पुनेरी पलटन


27




jaipur pink panthers



जयपुर पिंक पैंथर्स


33


कोलकाता लेग के पहले दिन बंगाल वॉरियर्स से हारने के बाद आज जयपुर पिंक पैंथर्स ने अनुभवी पुनेरी पलटन को हरा दिया। इस जीत के साथ अब जयपुर के 11 मैचों में 37 अंक हो गए हैं और वो मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स से एक अंक आगे निकल गई है। पुनेरी पलटन की तरफ से आज दीपक निवास हूडा और अजय ठाकुर ने 9-9 अंक हासिल किये लेकिन कमज़ोर डिफेन्स के कारण पुणे की टीम को हार का सामना करना पड़ा। पैंथर्स की तरफ से राजेश नरवाल और जसवीर सिंह ने 6-6 अंक हासिल किया और डिफेन्स में अमित हूडा ने तीन अंक हासिल करके उनका बखूबी साथ दिया। पुनेरी पलटन का अगला मैच यू मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच दबंग दिल्ली से होगा। जयपुर पिंक पैंथर्स ने यहाँ पुनेरी पलटन को 33-27 से हरा दिया है और इसी के साथ वो अंक तालिका में टॉप पर पहुँच चुकी है 40' दीपक निवास हूडा ने यहाँ अपने रेड में जबरदस्त बचाव किया और दो पॉइंट हासिल किया, अंक तालिका में एक पॉइंट मिल गया पुणे को 40' महिपाल का ये डू और डाई रेड और पुणे को एक और झटका, रविंदर पहल बाहर, स्कोर अब 33-25 40' जसवीर का एक और खाली रेड और यहाँ पुणे को अंक तालिका में एक पॉइंट मिल सकता है 39' दीपक हूडा का ये रेड और यहाँ उन्हें एक और पॉइंट मिला, स्कोर अब 32-25 और सात अंकों की बढ़त अब 38' अजय ठाकुर ने यहाँ अपने रेड में एक पॉइंट हासिल किया 38' डू और डाई रेड में यहाँ राजेश ने एक और पॉइंट हासिल किया और अब जयपुर 32-23 से आगे 37' दीपक हूडा यहाँ अपनी रेड में लॉबी से बाहर गये और जयपुर को एक पॉइंट मिला 37' जसवीर का ये रेड और वो समय बर्बाद करते हुए, खाली रेड गया 37' दीपक हूडा ने यहाँ अपने रेड में एक पॉइंट हासिल किया 36' एक और पॉइंट मिला यहाँ जयपुर को और अब आखिर चार मिनट का खेल बाकी, स्कोर 30-22 से जयपुर के पक्ष में 35' अजय यहाँ डू और डाई रेड में और उन्हें बाहर किया पुणे ने, स्कोर अब 29-22 पुनेरी पलटन को यहाँ एक टेक्निकल पॉइंट मिला 35' दीपक हूडा का ये डू और डाई रेड और उन्हें जयपुर ने बाहर किया, बढ़त अब 9 अंकों की, जयपुर 29-20 पुणे 34' जसवीर यहाँ रेड में गए और उनका भी खाली रेड 34' दीपक हूडा का ये रेड और ये खाली रेड गया 32' अजय का ये डू और डाई रेड और उन्होंने बोनस पॉइंट का दावा किया, मंजीत ने इसे रिव्यु किया और ये रिव्यु असफल, स्कोर अब 28-20 जयपुर के पक्ष में 32' अजय का एक और रेड और इस बार उन्हें दो पॉइंट मिले, काफी शानदार बचाव अजय का और स्कोर अब 27-20 जयपुर के पक्ष में 31' अजय ठाकुर का ये डू और डाई रेड और राजेश नरवाल बाहर, स्कोर 27-18 30' अजय का ये डू और डाई रेड और यहाँ टैकल की कोशिश में पुणे नाकाम, दो पॉइंट हासिल किये और जयपुर 27-17 से आगे 29' दीपक हूडा ने यहाँ अमित हूडा को बाहर किया और स्कोर अब 17-25 27' शानदार टैकल रविंदर पहल का और यहाँ जसवीर बाहर हुए, क्या पुणे यहाँ वापसी करेगी? 26' सोनू नरवाल ने अपने रेड में बोनस हासिल किया लेकिन यहाँ पुनेरी एक बार फिर से ऑल आउट, जयपुर अब 25-14 से आगे 25' जसवीर ने यहाँ अजय ठाकुर को भी बाहर किया 24' जयपुर को एक और पॉइंट मिला और यहाँ राजेश नरवाल का एक और सफल रेड 24' दीपक हूडा ने यहाँ एक बोनस और एक टच पॉइंट हासिल किया, स्कोर अब 20-12 23' यहाँ डू और डाई रेड और राजेश ने जबरदस्त तरीके से दो पॉइंट हासिल किये, स्कोर अब 20-10, पुनेरी पलटन यहाँ फिर से ऑल आउट के करीब 22' नितिन तोमर अपने रेड में बाहर हुए और जयपुर को 18-10 की बढ़त 22' जसवीर का ये रेड और यहाँ कोई पॉइंट नहीं, 21' पुनेरी को यहाँ टैकल पॉइंट मिला हाफ टाइम के समय जयपुर पिंक पैंथर्स के पास 17-9 की बढ़त, क्या लगातार दो मैच हारने के बाद आज पैंथर्स जीत की ओर बढ़ रहे हैं? 20' पहले हाफ की आखिरी रेड और जसवीर का ये खाली रेड 20' अजय ठाकुर ने अपने रेड में पॉइंट हासिल किया और अब स्कोर 17-9 19' अजय कुमार का ये डू और डाई रेड और यहाँ उन्होंने दो पॉइंट हासिल कर लिए, जबरदस्त बचाव उनका और अब जयपुर 17-8 से आगे 18' नितिन तोमर अपने रेड में बाहर हुए और जयपुर को एक और पॉइंट, स्कोर 15-8 17' जसवीर का ये डू और डाई रेड और उन्हें इस बार टैकल किया पुनेरी पलटन ने, स्कोर अब 14-8 से पैंथर्स के पक्ष में 16' जसवीर का एक और रेड और इस बार आख़िरकार खाली रेड 15' रण सिंह का जबरदस्त टैकल और जयपुर अब 14-7 से आगे 15' जसवीर ने इसबार फिर से रेड पॉइंट हासिल किया 14' यहाँ अजय ठाकुर भी आउट हुए हालाँकि एक पॉइंट मिला पुणे को, लेकिन जयपुर ने पलटन को ऑल आउट किया और अब बढ़त 12-7 की 13' जसवीर ने अपने रेड में एइस बार दो पॉइंट हासिल किया, जयपुर 9-6 से आगे 13' डू और डाई रे दमे दीपक हूडा को बाहर किया जयपुर ने, अब 7-6 से आगे पैंथर्स 12' जसवीर का डू और डाई रेड और उन्होंने मंजीत को बाहर किया, स्कोर फिर से बराबर 12' अजय कुमार का रेड और ये खाली रेड, पुणे 6-5 से आगे 11' दीपक हूडा ने यहाँ पॉइंट का दावा किया और रेफरी आपस में सलाह करते हुए, यहाँ एक टेक्निकल पॉइंट मिला 10' अजय का डू और डाई रेड और उन्होंने शानदार तरीके से दो पॉइंट हासिल किये, स्कोर 5-5 से बराबर 9' जसवीर का डू और डाई रेड और उन्होंने जोगिन्दर नरवाल को बाहर किया, स्कोर 5-3 से जयपुर के पक्ष में 9' एक बार फिर से अजय रेड में और पहले पॉइंट की तलाश में हैं वो, ये भी खाली रेड 8' अजय ठाकुर यहाँ रेड में और उनका ये रेड खाली गया 7' सोनू नरवाल को यहाँ टैकल कर दिया जयपुर ने और अब पुणे 3-4 से पीछे 7' राजेश का एक और रेड और इस बार उन्होंने दीपक हूडा को बाहर किया 6' राजेश नरवाल ने अपने रेड में मंजीत को बाहर किया, स्कोर 3-2 से पुणे के पक्ष में 5' दीपक निवास हूडा यहाँ रेड में गए हैं और उन्होंने एक पॉइंट हासिल किया, पुनेरी पलटन 3-1 से आगे 4' मंजीत छिल्लर का जबरदस्त टैकल और यहाँ जसवीर बाहर हुए, पुणे 2-1 से आगे 3' सोनू नरवाल का डू और डाई रेड और वो पॉइंट हासिल नहीं कर पाए, स्कोर बराबर 2' शबीर बापू आये हैं रेड के लिए और यहाँ उन्हें पुनेरी के डिफेन्स ने टैकल कर दिया, पुणे को 1-0 से बढ़त मिली 2' दीपक हूडा का भी खाली रेड 1' जसवीर का ये रेड और यहाँ उन्हें कोई पॉइंट नहीं मिला 1' पुणे की तरफ से पहले रेड के लिए अजय ठाकुर आये हैं और खाली गया जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है आज राष्ट्रगान के लिए गायिका कौशिकी चक्रवर्ती आई हैं और अब से कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बंगाल लेग का दूसरा दिन है। पहले दिन मेहमान टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर सबको चौंका दिया, वहीँ पटना पाइरेट्स ने दूसरे मैच में यू मुम्बा को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्ज़ा कर लिया। आज का पहला मुकाबला पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच 8 बजे से खेला जाएगा, वहीँ दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स का सामना पटना पाइरेट्स से होगा।

पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अभी तक 7 मैच खेले गए हैं जिसमें जयपुर का पलड़ा भारी है। उन्होंने 4 मैच में बाजी मारी है जबकि पुनेरी ने दो मैच जीते हैं। एक मुकाबला टाई रहा था। अगर भारत में दर्शकों की बात करें तो 83% दर्शक जयपुर के समर्थन में और 17% दर्शक पुनेरी पलटन के समर्थन में हैं।

अगर अंक तालिका की बात करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स के 10 मैचों में 32 अंक हैं और वो आज का मैच जीतकर पहले स्थान पर आना चाहेगी, वहीँ 9 मैचों में 29 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज़ पुनेरी पलटन आज जीत के साथ जयपुर को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ सकती है। आखिरी चार में बने रहने के लिए दोनों टीमों को अपना प्रदर्शन बरक़रार रखना होगा ताकि उन्हें उलटफेर का सामना न करना पड़े। आपलोग भी तैयार हो जाइये एक जबरदस्त मुकाबले के लिए जिसकी पल-पल की खबर के साथ हम आपके साथ बने रहेंगे।