Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score (24-34 FT) in Hindi: दूसरा सेमीफ़ाइनल - तेलुगु टाइटन्स को हराकर फाइनल में पहुंची जयपुर पिंक पैंथर्स




तेलुगु टाइटन्स


24





जयपुर पिंक पैंथर्स


34


20' दूसरे सेमीफाइनल का आखिरी रेड और यहाँ जयपुर ने रिव्यु किया, राहुल चौधरी का रेड था ये और रिव्यु असफल, तेलुगु को एक पॉइंट मिला लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स ने यहाँ तेलुगु टाइटन्स को 34-24 से हरा दिया है और फाइनल में उनका मुकाबला गत विजेता पटना पाइरेट्स से होगा 20' जसवीर का एक और सफा रेड और संदीप नरवाल बाहर 39' संदीप नरवाल ने यहाँ रण सिंह को बाहर किया लेकिन जयपुर अभी भी 10 अंकों से आगे 38' अजय कुमार अपने रेड में बाहर हुए इस बार और तेलुगु को एक पॉइंट लेकिन ये काफी नहीं 37' निलेश सालुंखे रेड में बाहर और जयपुर की बढ़त 12 अंकों की 36' निलेश सालुंखे ने अपने रेड में पॉइंट हासिल किया लेकिन क्या तेलुगु अप वापसी कर पाएगी? 35' अजय कुमार ने यहाँ संदीप नरवाल को बाहर किया और अब जयपुर 32-20 से आगे 34' राहुल चौधरी का रेड और जसवीर ने जबरदस्त तरीके से उन्हें बाहर किया, सुपर टैकल और जयपुर को दो पॉइंट मिला क्या आखिरी 7 मिनट में वापसी कर पाएगी तेलुगु टाइटन्स या पहले सीजन की विजेता एक और फाइनल खेलने के लिए तैयार है? 33' राहुल ने फिर से दो पॉइंट हासिल किया रेड में और अब जयपुर की बढ़त 9 अंकों की 32' राहुल चौधरी का बेहतरीन रेड और उन्होंने दो पॉइंट हासिल किया जयपुर ने यहाँ रिव्यु लिया और संदीप नरवाल डिफेन्स के दौरान बाहर हुए यहाँ, जयपुर को एक पॉइंट मिला 31' राजेश नरवाल ने अपने रेड में दो डिफेंडरों को बाहर किया और जयपुर 12 अंकों से आगे, अमित हूडा को येलो कार्ड और वो दो मिनट के लिए बाहर हुए कोर्ट से 31' राहुल चौधरी को डैश करके बाहर किया जयपुर ने और अब ये मैच पूरी तरह से पैंथर्स के कब्ज़े में है, इस रेड में रोहित राणा भी बाहर हुए और टाइटन्स को भी एक पॉइंट मिला, तेलुगु ने रिव्यु लिया था और रिव्यु सफल, जयपुर को पॉइंट नहीं मिला 30' सुकेश हेगड़े बाहर अपने रेड में और एक बार फिर ऑल आउट हुई तेलुगु टाइटन्स, जयपुर 26-14 से आगे 29' जसवीर ने एक और रेड पॉइंट हासिल किया और अब जयपुर 10 अंकों से आगे 28' अतुल को बाहर किया जयपुर के डिफेन्स ने और तेलुगु के पास सिर्फ दो खिलाड़ी बाकी 27' संदीप नरवाल भी रेड में बाहर हुए और जयपुर को एक और पॉइंट 27' राहुल चौधरी अपने रेड में बाहर हुए और जयपुर अब 7 अंकों से आगे 26' जयपुर को दो और पॉइंट मिले और बढ़त और ज्यादा हुई 25' निलेश सालुंखे को जयपुर ने बाहर किया और तेलुगु टाइटन्स ऑल आउट, जयपुर 17-13 से आगे 25' जसवीर ने अपने रेड में एक और डिफेंडर को बाहर किया और तेलुगु ऑल आउट की कगार पर 25' निलेश सालुंखे को यहाँ बोनस मिल गया 24' बेहतरीन बैककिक और राहुल चौधरी को बाहर किया जसवीर ने, जयपुर को दो अंकों की बढ़त 23' जसवीर का डू और डाई रेड और उन्हें बाहर किया तेलुगु टाइटन्स ने, जसवीर का रिव्यु और ये सफल, जयपुर को पॉइंट मिला और बढ़त में 23' अतुल को बेहतरीन तरीके से जयपुर के डिफेन्स ने बाहर किया और स्कोर बराबर हैदराबाद में चल रहा ये दूसरा सेमीफाइनल काफी रोमांचक स्थिति में है और हर मोड़ पर मैच बदल रहा है, क्या जयपुर एक और फाइनल खेलेगी या पहली बार तेलुगु टाइटन्स जाएगी फाइनल में? 20' पहले हाफ का आखिरी रेड और राहुल चौधरी ने खाली रेड किया, तेलुगु 11-10 से आगे 20' राहुल चौधरी का बेहतरीन जवाब और उन्होंने भी दो पॉइंट हासिल किया, तेलुगु फिर से आगे और मैच रोमांचक स्थिति में 19' अजय कुमार का शानदार रेड और उन्होंने दो पॉइंट हासिल किया, जयपुर को अब एक अंक की बढ़त, तेलुगु का रिव्यु सफल हुआ इसी कारण दो ही पॉइंट मिला पैंथर्स को 19' रेड में निलेश को बोनस और तेलुगु टाइटन्स फिर से आगे 17' रण सिंह ने शानदार तरीके से अतुल को रेड में बाहर किया, स्कोर फिर से बराबर 16' राजेश नरवाल का डू और डाई रेड और उन्हें तेलुगु के जबरदस्त डिफेन्स ने बाहर किया, टाइटन्स फिर से आगे 14' अतुल ने अपने रेड में एक पॉइंट हासिल किया और स्कोर फिर से बराबर 13' अजय ने अपने रेड में एक और पॉइंट हासिल किया और ये डू और डाई रेड था, जयपुर को बढ़त 11' राहुल चौधरी ने राजेश नरवाल को बाहर किया और स्कोर फिर से बराबर 10' अजय कुमार का जबरदस्त बचाव और उन्होंने दो खिलाड़ियों को बाहर किया, जयपुर आगे 9' जसवीर को रेड में बाहर किया टाइटन्स के डिफेन्स ने, तेलुगु को अब बढ़त 8' निलेश ने अपने रेड में बोनस हासिल किया, स्कोर फिर से बराबर 6' जसवीर ने अपने रेड में पॉइंट हासिल किया, जयपुर को बढ़त 6' राहुल चौधरी को रेड में बाहर किया जयपुर ने, स्कोर फिर से बराबर 5' अजय कुमार रेड में और उन्हें डैश कर दिया संदीप नरवाल ने, तेलुगु एक अंक से आगे 5' राहुल चौधरी को यहाँ अपने रेड में बोनस पॉइंट मिला, स्कोर बराबर 3' निलेश सालुंखे का रेड और उन्होंने राजेश नरवाल को बाहर किया 3' जसवीर का डू और डाई रेड और उन्होंने दो पॉइंट हासिल किया, खाता खुला पैंथर्स का 1' राहुल चौधरी आए हैं रेड के लिए और उनका भी खाली रेड 1' जसवीर अपने रेड में और ये खाली गया नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 में जहाँ आज सीज़न-4 को दो फ़ाइनलिस्ट मिल जाएंगे, क्योंकि हैदराबाद में आज खेला जाना है दोनों सेमीफ़ाइनल। जहां पहले सेमीफ़ाइनल में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन होंगे आमने सामने, तो रात 9 बजे दूसरे सेमीफ़ाइनल में जयपुर पिंक पैथर्स की टक्कर होगी तेलुगु टाइटंस के साथ। एक सत्र के बाद तेलुगु टाइटन्स दोबारा सेमीफाइनल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी, जबकि सत्र 1 की विजेता को भी उम्मीद होगी कि वह इस सूखे को खत्म करके फाइनल में जगह पक्की करे। पहले सत्र की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स अगले दो सत्रों में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पायी थी।

सीजन 4 में कई समय तक शीर्ष पर रहने के बाद पैंथर्स की टीम तीसरे स्थान पर रही क्योंकि टाइटन्स ने पटना पाइरेट्स को अंतिम लेग में हरा दिया था। टाइटन्स का इससे पहले सेमीफाइनल में सफर निराशाजनक रहा था जब उसे बेंगलुरु बुल्स से करीबी मैच में 38-39 से शिकस्त झेलना पड़ी थी। संदीप नरवाल और संदीप धुल से करार करने के बाद तेलुगु काफी मजबूत हुई और अभी वह लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है, मगर शबीर बापू ने टीम को अलग दिशा दिलाई है। अगर भारत के नक़्शे पर समर्थन की बात करें तो जयपुर के समर्थन में 60% जनता है, वहीँ 40% जनता तेलुगु का समर्थन कर रही है।

तो आप भी तैयार हो जाइये इस जबरदस्त मुकाबले के लिए और हम पल-पल की खबरों को लेकर आपके साथ हाज़िर होंगे।