Pro Kabaddi 2016, PKL 4 Score in Hindi (38-22 FT) : पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स पर विशाल जीत दर्ज की

13595795_10208736017872127_120773835_n



बेंगलुरु बुल्स


23



patna



पटना पाइरेट्स


38


स्कोर कार्ड

पटना पाइरेट्स ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 में गुरूवार को एकतरफा मैच में बेंगलुरु बुल्स को 38-23 के विशाल अंतर से हरा दिया। पटना की यह 8 मैचों में छठी जीत है और अब वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बुल्स की टीम छठे स्थान पर है। बेंगलुरु बुल्स की घर में यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले बुधवार को उसे जयपुर पिंक पैंथर्स से शिकस्त झेलना पड़ी थी। पटना के कप्तान कुलदीप सिंह की आंख के पास चोट आई, लेकिन उन्होंने पूरा मैच खेलकर टीम को जीत दिलाई। पटना की और से राजेश मोंडल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेहमान टीम को जीत दिलाने में कुलदीप सिंह व राजेश मोंडल ने अहम भूमिका निभाई। 40' रोहित कुमार को पकड़कर पटना ने टैकल अंक हासिल किया 40' पटना के महेश गौड़ ने समय खाली निकला 39' रोहित कुमार रेड पर, अंक लेने में विफल 39' महेश गौड़ डू ओर डाई रेड में अंक लेने में असफल, बुल्स के 22 अंक हुए 39' रोहित कुमार अंक लेने से चुके 37' पटना की एक बार फिर असफल रेड, पटना ने 16 अंक की बढ़त बनाई 37' पटना के कप्तान कुलदीप सिंह की खाली रेड, पटना आसन जीत की ओर अग्रसर फज़ल अत्राचली हुए चोटिल, स्प्रे छिड़कने के बाद कोर्ट पर लौटे 36' सुमित को पकड़कर पटना ने एक टैकल अंक हासिल किया 36' महेश गौड़ को पकड़कर, बुल्स ने टैकल अंक हासिल किया 36' रोहित कुमार एक बार फिर अंक हासिल करने में नाकाम, पटना पूरी तरह मुकाबले में हावी 35' सुरजीत सिंह को धरा, बुल्स के 20 अंक हुए 34' पवन की फूर्ती को पटना के डिफेंडरों ने रोका, पाइरेट्स की बढ़त दुगुनी होने के करीब 33' महेश गौड़ रेड में अंक लेने में नाकाम। 33' सुमित ने एक अंक हासिल किया बुल्स पटरी पर लौटती दिखी टीमों ने टाइम आउट लिया, दोनों टीमों ने आगे की योजना बनायीं 32' चेरालाथन ने बुल्स को तीसरी बार ऑलआउट किया, पटना का मैच पर दबदबा 32' आशीष को पटना ने पकड़ा। 31' चेरालाथन की खाली रेड 31' रोहित कुमार की असफल रेड 30' राजेश मोंडल भी डू और डाई रेड में असफल रहे, बुल्स के दो डिफेंडरों ने दबोचा 30' पावल डू और डाई रेड में अंक हासिल नहीं कर सके, बाहर हुए 30' कुलदीप सिंह एक बार फिर रेड पर, बुल्स की टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी शेष। पटना के कप्तान समय बिता रहे है ताकि आसानी से जीत सके 29' कुलदीप सिंह की खाली रेड 29' आशीष कुमार की खाली रेड 28' राजेश मोंडल ने रेड में दो अंक हासिल किए 28' वीनी को पटना पाइरेट्स ने पकड़ा, एक टैकल अंक लिया 27' गौड़ को बुल्स ने पकड़ा 26' रोहित कुमार को पटना ने अपने कोर्ट में नहीं लौटने दिया, पाइरेट्स की विशाल बढ़त 26' दीपक की असफल रेड, पटना ने एक अंक लिया 26' सुरजीत सिंह को बुल्स के डिफेंडर राहुल ने धरा 25' रोहित की सफल रेड, एक अंक बुल्स को मिला 23' बेंगलुरु दूसरी बार ऑलआउट, दीपक आउट हुए रेड लेते समय 23' राजेश मोंडल डू ओर डाई रेड में अंक हासिल करने में सफल। दो खिलाड़ियों को किया आउट 22' दीपक दहिया बिना समय बर्बाद किए लौट आये 22' महेश गौड़ की खाली रेड 22' दीपक दहिया की भी खाली रेड 21' राजेश की खाली रेड 21' आशीष की सफल रेड से बुल्स को मिला एक अंक हाफ टाइम में पटना पाइरेट्स ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना रखी है। बुल्स ने एक अतिरिक्त जबकि 4 बोनस अंक हासिल किए। वहीं पटना की टीम सिर्फ एक बोनस अंक हासिल करने में कामयाब रही, बावजूद इसके उसने अच्छी बढ़त बनाई। 20' दीपक की खाली रेड, बुल्स पीछे बरकरार 20' राजेश मोंडल की खाली रेड 19' रोहित कुमार को सुरजीत सिंह ने दबोचा 18' राजेश मोंडल की रेड पर बुल्स ने आउट करने का रिव्यु मांगा, दर्शकों की तालियों के बीच फैसला अटका हुआ है। रिव्यु में जीत पटना की हुई और उसकी बढ़त 4 अंको की हुई 18' सुमित सिंह रेड पर आये, और पटना के डिफेंडर से पार नहीं पा सके, पाइरेट्स की बढ़त तीन अंक की हुई 17' रोहित कुमार की खाली रेड 17' परदीप को बुल्स ने दबोचा और एक अंक हासिल किया 16' दीपक दहिया की खाली रेड 16' सुरजीत सिंह ने एक रेड अंक हासिल किया 15' रोहित एक बार फिर अंक हासिल करने के बहुत करीब थे, लेकिन चुके, पटना ने हासिल किया अंक 15' राजेश मोंडल की खाली रेड 14' रोहित कुमार ने बाजीराव को आउट करके एक अंक हासिल किया 14' सुरजीत सिंह की रेड पर पटना को नहीं मिला अंक 13' पवन की रेड असफल, बुल्स हुई आल आउट। पटना ने तीन अंक हासिल किए 12' राजेश मोंडल की एक और सफल रेड, पटना पूरी तरह हावी 10' राजेश मोंडल की सफल रेड, मोहित छिल्लर को आउट करके एक अंक हासिल किया 10' सुमित की असफल रेड, पटना ने एक अंक हासिल किया 9' मोहित छिल्लर की रेड, पटना के खिलाड़ियों पर हावी होने की कोशिश, नहीं हासिल कर पाए अंक 9' बुल्स ने सुपर टैकल हासिल करके दो अंक कमाए 7' राजेश मोंडल ने डू ओर डाई रेड पर अंक हासिल किया 6' पवन की असफल रेड 5' परदीप नरवाल की रेड, लेकिन अंक लेने में असफल 5' रोहित को पकड़ा, पटना ने एक अंक की बढ़त बनाई 4' सुरजीत सिंह ने रेड पर दो अंक हासिल किए, स्कोर बराबर 4' रोहित की खाली रेड 3' परदीप नरवाल की असफल रेड, बुल्स ने 3-1 से बढ़त बनाई 2' रोहित की रेड पर चेरालाथन बहार 2' सुरजीत की रेड 1' रोहित कुमार की सफल रेड, बुल्स ने एक अंक हासिल किया 1' पटना के राजेश मोंडल ने पहली रेड में नहीं लिया अंक। बुल्स ने टॉस जीता और विरोधी कोर्ट लेकर पटना को पहली रेड देने के लिए आमंत्रित किया और अब दर्शकों की जोरदार चीयरिंग के बीच बेंगलुरु बुल्स ने एंट्री ले ली है। स्टेडियम में दर्शकों की गूंज ने समां बांध दिया है। पटना पाइरेट्स की टीम ने एंट्री ले ली है। कंटीवीरा स्टेडियम में दर्शकों ने टॉर्च लाइट जलाकर अलग ही माहौल बना दिया है, बेंगलुरु लेग के तीसरे दिन का पहला मुकाबला उम्मीद के मुताबिक बहुत ही रोमांचक हुआ। अनुप कुमार के नेतृत्व वाली यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को कांटेदार मुकाबले में 29-23 से हराया। अब बेंगलुरु बुल्स की टीम अपने घर में पटना की चुनौती लेने के लिए तैयार है। आप भी तैयार हैं ना इस रोमांचक मैच के पल-पल का हाल जानने के लिए। नमस्कार स्वागत है आपका स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में और आज इस सीजन के बैंगलोर लेग का तीसरा दिन है। बैंगलोर के कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में पुरुष टीम का दूसरा मुक़ाबला खेला जाएगा मेजबान बेंगलुरू बुल्स और मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स के बीच।

मेज़बान बेंगलुरू के लिए कुछ सही जाता नहीं दिख रहा, घर में खेले गए अब तक के दोनों मुक़ाबलों में उसे शिकस्त झेलना पड़ी है। बेंगलुरू लेग के पहले दिन जहां उन्हें तेलुगु टाइटन्स से हार मिली तो बुधवार को जयपुर ने भी मेज़बान टीम को 24-22 से शिकस्त दी।

ऐसे में आज होने वाला पटना पाइरेट्स के साथ उनका मुक़ाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, पटना को भी अपने घर में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था। पटना को इस सीज़न में जो दो हार मिली है वह उन्हें अपने ही घर में दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के ख़िलाफ़ आई है। बात अगर प्वाइंट टेबल की करें तो सीज़न-3 की चैंपियन पटना पाइरेट्स 26 अंको के साथ तीसरे पायदान पर हैं, जबकि मेज़बान बेंगलुरू बुल्स 21 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं। बेंगलुरू और पटना के बीच होने वाला ये मुक़ाबला रेडर रोहित कुमार और परदीप नरवाल के बीच जंग के तौर पर भी देखा जाएगा। पटना को चैंपियन बनाने में रोहित ने जहां शानदार योगदान दिया था और सीज़न-3 में MVP भी रहे थे तो बेंगलुरू के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले परदीप नरवाल अब पटना के साथ हैं। दोनों टीमों के बीच आंकड़ो में पटना का पलड़ा भारी है।

तो बस आप हो जाइए तैयार एक बेहद शानदार और जानदार मुकाबले के लिए जो शुरू होगा रात 9 बजे से लेकिन लाइव अपडेट्स के साथ हम जुड़ चुके हैं अभी से ही आपके साथ।

Edited by Staff Editor