Rio Olympics 2016, India, Wrestling : नरसिंह यादव को नाडा से मिली क्लीन चिट

भारतीय प्रशंसकों के लिए रेसलिंग के क्षेत्र से बड़ी खुशखबरी आई है। नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक्स 2016 में भाग लेने के लिए हरी झंडी मिल गई है। ऐसी खबरें आई हैं कि उनका वजन आज लिया जाएगा और वह स्पर्धा में हिस्सा ले सकेंगे। नरसिंह को अपने अभियान की शुरुआत 19 अगस्त को करना है। वह 74kg वर्ग में भाग लेंगे। नरसिंह की पहली बाउट शाम 6 बजकर 38 मिनट पर होगी। रियो ओलंपिक्स के बीच में ही वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने नरसिंह की क्लीन चिट को खारिज़ कर दिया था। गौरतलब है कि नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने रियो ओलंपिक्स से पहले नरसिंह को क्लीन चिट दी थी, जिसे वाडा ने खारिज किया और 18 अगस्त को इस पर अंतिम फैसला लेने की बात कही गई थी। WFI के एक अधिकारी ने कहा, 'यह एक ओपन एंड शट केस है, नरसिंह हमेशा से साफ़ थे, नाडा के देरी करने के कारण वाडा ने देरी से अपील की। इसलिए यह मामला बाउट के काफी करीब चला गया, लेकिन हमें भरोसा था कि नरसिंह को क्लीन चिट मिल जाएगी और ऐसा ही हुआ। इसलिए हमने उसे मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। हमारी कोशिश थी कि उसका ध्यान खेल पर बरकरार रहे और सब अच्छा हुआ।' बता दें कि मिथेनडीएडोन के सेवन के लिए नरसिंह को पॉजिटिव पाया गया था और तभी से उनके खेलने और प्रतिबंध का खेल शुरू हो गया। नरसिंह ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई तथा ऐसी साजिश करने में शामिल होने के लिए दो अन्य रेसलरों के नाम भी दर्ज करे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद परवीन राणा को उनके जगह रियो भेजने का फैसला लिया गया था, लेकिन नाडा ने उन्हें फिर क्लीन चिट दे दी।