Rio Olympics 2016, India: पी वी सिंधु के रजत पदक की चमक से चकाचौंध हुआ ट्विटर

रियो ओलंपिक्स के महिला बैडमिंटन फ़ाइनल में पहुंचकर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने इतिहास रच दिया। हालांकि फ़ाइनल में वह दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिन मरीन के हाथो 21-19, 12-21, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में मरीन से कहीं पीछे नंबर-10 पर खड़ी सिंधु ने जो जज़्बा दिखाया वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ था। सिंधु पांचवीं महिला हैं जिन्होंने ओलंपिक्स में भारत के लिए पदक जीता है, लेकिन रजत पदक जीतने वाली हैदराबाद की सिंधु पहली महिला हैं, यानी सिंधु का ये रजत पदक कहीं से भी स्वर्ण से कम नहीं। इस जीत के बाद भारतीय बैडमिंटन संघ ने सिंधु को इनाम के तौर पर 50 लाश रुपये और उनके कोच पुलेला गोपीचंद को 10 लाख रुपये बतौर इनाम देने की बात कही है। सिंधु के रजत पदक जीतते ही सारा देश ख़ुशियों से झूम उठा और इस पदक की चमक ने ट्विटर को भी चकाचौंध कर दिया।

(रजत पदक के लिए बहुत बहुत बधाई... बहुत शानदार लड़ा आपने... आपकी ये उपलब्धि ऐतिहासिक है, इसे सालों तक याद किया जाएगा...)

(बहुत शानदार खेला सिंधु आपने... हमें आप पर गर्व है...)

(पीवी सिंधु आप तमाम उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं, जो खेल को करियर बनाने से हिचकिचाते हैं...)

(कभी भी महिला की ताक़त को कम नहीं समझना चाहिए... सिंधु आपने ऐसी सोच रखने वालों को करारा जवाब दिया... आप पर देश को नाज़ है...)

(सिंधु आपने एक भारतीय युग को प्रेरित कर दिया...)

(अगर स्वर्ण लातीं तो शानदार होता... हालांकि उसमें भी मिलावट होती, 500 ग्राम गोल्ड में 494 ग्राम चांदी होती... लेकिन आपको उस 6 ग्राम की क़ीमत का अंदाज़ा सबसे बेहतर मालूम है...)

(सिंधु आपको सलाम... मैं आपका बड़ा फ़ैन बन गया हूं... मुबारक हो...)

(फ़ाइनल मुक़ाबला मैने टीवी पर देखा अपनी मां के साथ... और मैने अपनी मां को बताया कि मेरी फ़ोटो सिंधु के साथ है... गर्व महसूस कर रहा हूं...)

(शानदार खेला आपने देश की सबसे युवा पदक विजेता... आपने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया...)

(शानदार सिंधु... तुमने हम सभी गौरांवित कर दिया... मुबारक हो...)

(आज तुम्हारे लिए सारा देश चिल्ला रहा है...)

(क्या मैच था... मुबारक हो सिंधु आपको रजत पदक के लिए... आपके लिए इज़्ज़त बहुत ज़्यादा बढ़ गई है...)

(सिंधु का नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज हो जाएगा... जिस अंदाज़ में उन्होंने दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी को तीन सेट तक टक्कर दी है और रजत पदक जीता... भविष्य के लिए शुभकामनाएं...)

(सिंधु आपने पूरे खेल के संसार का दिल जीत लिया... हमें आप पर गर्व है... भारत पुत्री...)

(मुबारक हो सिंधु... आप हीरो हो...)

(शानदार प्रदर्शन सिंधु... भारत को आप पर गर्व है...)

Edited by Staff Editor