पी वी सिंधु को सचिन तेंदुलकर की तरफ़ से तोहफ़े में मिलेगी BMW कार

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने रियो ओंलपिक्स में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। सिंधु पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने भारत के लिए ओलंपिक्स में रजत पदक जीता है। सिंधु की इस उपलब्धि के बाद हर तरफ़ से उनपर उपहारों की बारिश हो रही है। क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल रखने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने भी इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी की तारीफ़ की है, और अब उनकी तरफ़ से सिंधु को तोहफ़े में BMW कार भी मिलने जा रही है। पी वी सिंधु सोमवार को हैदराबाद पहुंची जहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया, सिंधु को राजीव गांधी खेल रत्न से भी नवाज़ा जाएगा। भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने भी सिंधु की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया और उन्हें प्रेरणास्रोत क़रार दिया। ''मैं सिंधु को ऐतिहासिक सफलता के बहुत बहुत बधाई देता हूं। पी वी सिंधु ने भारत को गौरांवित किया है। भारतीय बैडमिंटन इतिहास में ये बेहद बड़ी उपलब्धि है, जो विश्व स्तर पर भारतीय बैडमिंटन की ताक़त को दर्शाता है। इस रजत पदक के बाद कई युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी और वे बैडमिंटन में अपना करियर बनाना चाहेंगे।" : अखिलेश दास गुप्ता भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव पुनैया चौधरी ने बताया कि सचिन तेंदुलकर की तरफ़ से सिंधु को BMW कार तोहफ़े के तौर पर दी जा रही है। ''सिंधु को BMW कार दी जाएगी, सचिन तेंदुलकर ये कार सिंधु को देंगे।" इससे पहले भी शहंशाह-ए-क्रिकेट ने पी वी सिंधु को एक कार तोहफ़े में दी थी जब 21 वर्षीय इस भारतीय शटलर ने अंडर-19 स्तर पर उन्होंने भारत के लिए एशियन चैंपियनशीप जीती थी। सचिन ने 2012 में लंदन ओलंपिक्स में सायना नेहवाल को भी कांस्य पदक जीतने के बाद BMW कार तोहफ़े के तौर पर थी। इसके अलावा भी सिंधु पर तोहफ़े और पैसों की बारिश हो रही है:


तेलंगाना सरकार : 5 करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी और शहर में 1000 स्कॉयर यार्ड में फैला मकान
आंध्र प्रदेश सरकार: 3 करोड़ रुपये, अमरावती में 1000 स्कॉयर यार्ड में फैला मकान
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) 75 लाख रुपये और प्रमोशन
दिल्ली सरकार : 2 करोड़ रुपये
भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI): 50 लाख रुपये
अखिल भारतीय फ़ुटबॉल संघ (AIFF): 5 लाख रुपये
मध्य प्रदेश सरकार: 50 लाख रुपये