साक्षी मलिक के पदक जीतने के बाद ट्विटर पर कुछ इस तरह मिली बधाइयां

रियो ओलंपिक्स में 12 दिनों का इंतज़ार बुधवार की देर रात और गुरुवार की अहले सुबह को ख़त्म हो गया, जब हरियाणा की रहने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता। साक्षी मलिक ने महिला कुश्ती के 58 किग्रा वर्ग कांस्य मुक़ाबले में किर्गिस्तान की आइसुलू टीनीबेकोवा को 8-5 से शिकस्त देकर पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। साक्षी ने जब भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया, उस वक़्त सारा देश सो रहा था, लेकिन इस ख़बर ने न सिर्फ़ सभी की नींदो को भगा दिया बल्कि भारतवासियों का सीना चौड़ा हो गया। लोगों ने अपनी ख़ुशी का इज़हार सोशल मीडिया पर जमकर किया, जिसमें आम से लेकर ख़ास मौजूद हैं। कुछ चुनिंदा ट्वीट्स आपके सामने रख रहे हैं, जानिए किस तरह से ट्विटर पर साक्षी को किसी ने देश की असली हीरो कहा, तो किसी ने उन्हें सुल्तान बताया।

(अब हमारे पास कांस्य पदक है... साक्षी तुमने कर दिखाया)

(बेहतरीन वापसी साक्षी की... भारत के लिए रियो ओलंपिक्स में पहला पदक कुश्ती में...)

(पहला पदक... साक्षी तुम सुपरविमेन हो... आख़िरकार तुमने कर दिखाया... शुक्रिया साक्षी, हमें तुम पर नाज़ है...)

(भारतीय महिला ने हमें गौरांवित कर दिया... ख़ासतौर से कुश्ती में... साक्षी तुमने हम भारतीयों को गौरांवि किया है... मज़ा आ गया)

(मुबारक हो साक्षी...)

(आपकी इस उपलब्धि ने हमें गौरांवित कर दिया साक्षी... बहुत शानदार...)

(एक और प्रेरणा... मैं अपने बच्चों को दिखाउंगा... शुक्रिया साक्षी...)

(ये लड़ाई करोड़ों भारतीयों के दिल के लिए थी...)

(आपने देशवासियों की सुूबह बेहद ख़ूबसूरत कर दी...)

(शानदार पल... एक महान जीत...)