टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने क्रिकेट में हाथ आजमाए और शेन वॉर्न की गेंद पर छक्का जमाया

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ऐसे देश के हैं, जिसका क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है। सर्बियाई खिलाड़ी ने वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए मार्गरेट कोर्ट एरीना में क्रिकेट में हाथ आजमाए।

जोकोविच को क्रिकेट सीखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मार्गदर्शन मिला। वॉर्न ने सर्बियाई खिलाड़ी को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए, जिसका फायदा टेनिस स्टार को बल्लेबाजी करने के दौरान मिला।

जोकोविच ने वॉर्न की गेंद पर एक छक्का भी जमाया, जिसे देखकर फैंस और खुद लेग स्पिनर भी काफी खुश हुए। इसके बाद नोवाक जोकोविच ने फुटबॉल या सॉकर भी खेला।

यही नहीं कुछ देर के बाद विश्व नंबर दो टेनिस स्टार ने व्हीलचेयर टेनिस भी खेला। फिर वो ऑस्ट्रेलियाई सॉकर खेलने लगे।

नोवाक जोकोविच को खिलाड़ियों की नक़ल करने और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए जाना जाता है। 29 वर्षीय जोकोविच ने फुटबॉल खेलकर काफी अच्छा अभ्यास प्राप्त किया और फिर व्हीलचेयर टेनिस का भी अनुभव हासिल किया।

इसके बाद उन्होंने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'ऑस्ट्रेलियन ओपन की संस्था के लिए नाईटविथनोवाक इवेंट में काम करके काफी ख़ुशी महसूस कर रहा हूं और मेरा दिल पूरे उत्साह से लबरेज है। उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने इस इवेंट में हिस्सा लिया, देखा, शेयर किया और अच्छे कारण से डोनेशन दिया।' जोकोविच ने वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम से पूर्व मुफ्त चैरिटी शो में हिस्सा लिया और अपने फाउंडेशन के लिए रकम जुटाई।