WWE में आना मेरे लिए घाटे का सौदा साबित होगा: सीएम पंक

लगभग तीन साल हो गए हैं सीएम पंक को WWE छोड़े हुए। उन्होंने WWE बहुत ही अचानक से छोड़ दिया था। लेकिन आज भी कई फैंस हैं जिनको लगता है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन WWE में वापस लौटेंगे। गोल्डबर्ग ने भी इसी तरीके से कंपनी को छोड़ा था और उनके रिश्ते WWE से थोड़े खराब हो गए थे। मगर हाल ही में उनकी वापसी देखकर ऐसा लगता है कि CM पंक के भी WWE रिंग में वापस आने की उम्मीदें हैं। मगर बदकिस्मती की बात यह है कि अभी भी पंक ने WWE के बारे में अपना नजरिया नहीं बदला है। हाल ही में उनके द्वारा दिया गया बयान ठीक वैसी बातें ही दर्शाता है जैसे वो 2014 में सोचते थे। रेसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर में डेव मेल्टज़र ने यह खुलासा किया कि पंक अभी भी यही सोचते हैं कि WWE में वापसी करना उनके लिए घाटे का सौदा होगा। मेल्टज़ेर ने कहा, "पंक से साथ बात यह है कि वे अगर WWE में वापसी करेंगे तो यह उनकी ज़िन्दगी के लिए एक घाटा होगा। वहीं दूसरी तरफ गोल्डबर्ग एक बिजनेसमैन हैं और यह उनके लिए सिर्फ एक बिज़नस है।" पंक ने रॉयल रम्बल 2014 के बाद से WWE छोड़ दिया था। हालाँकि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट बचा हुआ थ, मगर उन्होंने आने से इंकार कर दिया। उनकी शिकायत थी कि WWE उनके चोटिल होने के बावजूद उन्हें लड़ने में मजबूर कर रहा है और उनका ढंग का ट्रीटमेंट भी नहीं करवा रहा है । पंक ने WWE छोड़ने के बाद प्रो रैस्लिंग से रिटायरमेंट ले लिया और MMA ज्वाइन करने का फैसला लिया और ट्रेनिंग शुरू कर दी। इस साल सितम्बर में उन्होंने अपना डेब्यू मैच मिक्की गॉल के साथ लड़ा, जिसमे वे 3 मिनट के अंदर ही सबमिशन से हार गए। वहीँ दूसरी तरफ गोल्डबर्ग WCW के बड़े स्टार थे, मगर कंपनी ने उन्हें साइन किया था 2003 में एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए। इस कॉन्ट्रैक्ट के ख़त्म होने के बाद उन्होंने फैसला किया कि वे इसे आगे नहीं बढ़ाएंगे। इसका कारण था बैकस्टेज पॉलिटिक्स और उनके अंदर WWE के लिए पैशन की कमी। कई लोगों को लगता है कि गोल्डबर्ग ने ट्रिपल एच के साथ अपनी गहमागहमी की वजह से कंपनी को छोड़ा था। रही बात CM पंक की तो अब वक्त ही बता सकता है कि हम CM पंक की WWE में वापसी देख भी पाएंगे या नहीं।