पूर्व बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने UFC चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर को फाइट के लिए ललकारा

अपने सफलता के दौर में कॉनर मैक्ग्रेगर ने काफी दोस्त और दुश्मन भी बनाए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि 2016 कॉनर मैक्ग्रेगर का साल रहा और जब आप सफलता की चोटी पर होते हैं, तब आप काफी लोगों के निशाने पर रहते हैं। एक तरह से ये आसान तरीका होता जल्दी मशहूर होने का लेकिन मौजूदा चैम्पियन को हराना आसान काम नहीं है। पिछले साल ऐसी उम्मीद थी कि महान दिग्गज बॉक्सर फ्लाइड मेवेदर जूनियर और UFC के बड़े स्टार कॉनर मैक्ग्रेगर के बीच मुकाबला हो सकता है। दोनों ही ओर खूब जुबानी जंग हुई, लेकिन रिंग तक तो बात पहुंच नहीं पाई। फिर भी मैच को लेकर लोगों ने उम्मीदे बांधी हुई हैं। इसी कड़ी में वेल्टरवेट और लाइट-मिडलवेट विश्व चैम्पियन रिकार्डो मेयोर्गा ने यूएफसी लाइटवेट चैम्पियन कॉनर मैक्ग्रेगर को चुनौती दी है। मेयोर्गा ने कॉनर मैक्ग्रेगर को चुनौती देते हुए डरने और इज्जत करने की सलाह दी है। मेयोर्गा को अद्भुत शक्ति और नॉकआउट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। पेशेवर बॉक्सिंग का रिकॉर्ड भी उनका शानदार है। अपने करियर में 31 जीत, 9 हार और 1 ड्रा फाइट लड़ी। जीत में 25 नॉकआउट का कारनामा भी किया है। जबकि एमएमए में 4 मैचों में उनको कोई सफलता नहीं मिल पाई। UFC में कॉनर मैक्ग्रेगर का उदय दो साल पहले हुआ था। उनका MMA रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। 24 मैचों में उन्होंने 21 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें 18 नॉकआउट और 13 मैच में पहले राउंड में ही जीत दर्ज की है। UFC में कॉनर मैक्ग्रेगर एकमात्र ऐसे फाइटर हैं, जिनके पास दो विभिन्न वेट कैटगरी में चैम्पयिनशिप की बेल्ट हासिल है। दिसंबर में ही कॉनर मैक्ग्रेगर को बॉक्सिंग का लाइसेंस भी प्राप्त हुआ है। एक्सप्रेस के अनुसार मेयोर्गा कॉनर मैक्ग्रेगर के साथ फाइट लड़ने के लिए तैयार हैं, अगर वो चुनौती स्वीकार करते हैं। मेयोर्गा ने कहा है कि मैं मानता हूं कि वह मिक्सड मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं, लेकिन बॉक्सिंग में काफी गलतियां कर रहे हैं। बॉक्सिंग रिंग में उतरते ही वह जान जाएंगे कि वो औरत हैं और मैं असली मर्द। हम सब फ्लॉयड मेवेदर और कॉनर मैक्ग्रेगर के मैच का इंतजार कर रहे हैं। यूएफसी चैम्पियन को मेयोर्गा ने अपने बॉक्सिंग हुनर को और निखारने का मौका दे दिया है। अब ये मैच होगा कि नहीं ये सबकुछ कॉनर मैक्ग्रेगर टीम और डैना वाइट पर निर्भर करता है। कॉनर मैक्ग्रेगर अपने बात के पक्के हैं। उन्होंने साबित किया है कि वह यूएफसी के किसी भी वेट कैटगरी में विरोधियों के छक्के छुड़ाने में माहिर हैं। अब तक उन्होंने दो UFC चैम्पियनशिप बेल्ट अपने नाम कर ली है। ऐसी बहुत कम उम्मीद है कि कॉनर मैक्ग्रेगर किसी तरह के उकसावे में आकर मेयोर्गा की चुनौती को स्वीकार करेंगे। अगर किसी मैच पर यूएफसी फ्रशंसकों की नजरे गड़ी है तो वह है मेवेदर और मेकग्रेगोर के बीच होने वाले बॉक्सिंग मुकाबले पर।