ब्रॉक लैसनर के सस्पेंशन से जुड़ी अच्छी ख़बर

कल का दिन ब्रॉक लैसनर के लिए ज़्यादा अच्छा नहीं रहा, जहां एक तरफ WWE ने ब्रॉक लैसनर पर समरस्लैम में उनके बिहेवियर के कारण 500 यूएस डॉलर का जुर्माना लगाया, वहीं UFC में भी उन्हे अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल UFC 200 में मार्क हंट से हुई लड़ाई से पहले ब्रॉक लैसनर का जो ड्रग टैस्ट हुआ था उसमें वो फेल हो गए थे, और इसी वजह से कल उन पर UFC में हिस्सा लेने पर टेम्प्रेरी रूप से सस्पेंशन लगा। अब इस बात की ख़बर आ रही है की ब्रॉक लैसनर पर ज़्यादा से ज़्यादा एक साल का ही सस्पेंशन लग सकता है, क्योंकि जिस ड्रग का यूज़ ब्रॉक ने किया उसका इस्तेमाल करना वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के अनुसार ज़्यादा गंभीर नहीं माना जाता है। ब्रॉड लैसनर के दो बार ड्रग टैस्ट में फेल होने के बाद उनसे UFC 200 में हारने वाले खिलाड़ी मार्क हंट कह रहे थे की उन्हे अब UFC पर भरोसा नहीं है, और ब्रॉक को कभी लड़ाई नहीं करनी चाहिए। उधर WWE लगातार अपनी वेलनेस पॉलिसी की वजह से कई स्टार्स को सस्पेंड कर चुकी है, और इसी वजह से कई WWE स्टार्स गुस्से में थे की क्यों ब्रॉक पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। इस ख़बर को देखकर लगता है की ब्रॉक की समस्या ज़्यादा बड़ी नहीं है।