जोस एल्डो ने UFC से रिहाई की मांग की है, वरना ले लेंगे संन्यास

अंतरिम फेदरवेट चैंपियन जोस एल्डो कॉनोर मैकग्रेगोर के साथ अपने री-मैच के बहानो और झूठों से इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने यूएफसी से अपने रिलीज़ होने की बात कर दी है। मंगलवार को जब खबर आई कि कॉनर 145 वेट कैटेगरी में ना लड़के बल्कि एड्डी अल्वारेज़ से UFC 205 में लाइटवेट चैंपियन के लिए लड़ने वाले हैं तभी जोस एल्डो ने ब्राज़ील में "कॉम्बैट" से यह बात कही। हालात अधिक बिगाड़ने वाली बात तो यह है कि कॉनर फैदरवेट टाइटल एक और फाइट तक रिटेन करेंगे जबकि एल्डो को अंतरिम टाइटल की उपाधि के साथ छोड़ दिया गया है, जिसको वे UFC 200 में फ्रैंकी एज्जर को मात देकर जीते थे। एल्डो ने कहा - "डाना वाइट ने कहा था कि कॉनर दोनों बेल्ट एक साथ नहीं रख सकते। या तो मुझे मेरा री मैच मिलेगा या फिर मेरी बेल्ट मुझे मिल जाएगा।" "मगर कल रात जब मैंने कॉनर और एड्डी की फाइट के बारे में सुना तो मैं काफी हैरान था क्योंकि पिछले हफ्ते दाना ने इस बात को नकारा था कि यह फाइट होने वाली है।" वाइट ने कहा कि वे मैकग्रेगर को एक बार और फैदरवेट टाइटल को रिटेन करने का मौका देंगे क्योंकि वे चाहते हैं कि एड्डी को हराने के बाद वे पहले ऐसे चैंपियन बन जाएं जो दोनों बेल्ट को सक्रिय रूप से एक ही साथ धारण कर पाए। वाइट ने बताया कि कॉनर उस लड़ाई के बाद किसी एक ही कैटेगरी में रहेंगे यह उन्हें चुनना होगा- या तो लाइटवेट या फिर फ़ेदरवेट डिवीज़न। एल्डो ने कहा कि वे अब UFC प्रेसीडेंट दाना वाइट का भरोसा नहीं कर सकते और वे अपना UFC कॉन्ट्रैक्ट कैंसल करवाना चाहते है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अब UFC में लड़ने की कोई प्रेरणा भी नजर नहीं आ रही है। एल्डो ने कहा - "अगर दाना मुझे और मेरे परिवार को चाहते हैं तो मैं उम्मीद करता हूँ कि वे मुझे रिहा कर दें। मैं किसी प्रकार की लड़ाई नहीं चाहता हूँ । मैं जिस तरह से UFC में आया था उसी तरह यहाँ से जाना चाहता हूँ। मैं अब MMA नहीं करना चाहता। अब मैं कोई और खेल खेलना चाहता हूँ।"