सबसे बड़ी रैस्लिंग कंपनी का रैसलर बनने से सोहरत और लोकप्रियता बढ़ती है। लेकिन सभी रैसलर्स प्रसिद्ध होने के बाद अपनी जिम्मेदारियों का बोझ नहीं उठा पाते। WWE में ऐसे कई प्रतिभाशाली रैसलर्स के उदाहरण मौजूद हैं, जो सुपरस्टार बनने या हॉल ऑफ़ फेम में जगह पाने के पहले ही अपना करियर खत्म कर दिया। इसके अलावा ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिन्हें दूसरे कारणों से उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया। ऐसे ही 10 स्टार्स के बारे में बात करते हैं: #10 रे मिस्टेरियो मिस्टर 619 अपने पुरे करियर के दौरान दर्शकों के चहिते थे अपने साइज़ के कारण हमेशा WWE में अंडरडॉग रहे। हालांकि रिंग में उनके साइज़ के कारण कभी मात नहीं खानी पड़ी और वें तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीते। लेकिन लगातार चोटिल होने और करियर का सीधा राह न मिलने के कारण वें झुंझलाहट में फंस गए। इसलिए उन्होंने अपना करार रिन्यू न करते हुए 1995 के बाद पहली बार कंपनी छोड़ी और AAA से जुड़ गए। लेकिन WWE छोड़ने के एक साल बाद ही उन्होंने पैसे को लेकर झगडे के चलते AAA भी छोड़ दी। अगर वे थोडा और धैर्य दिखाते तो WWE उनके लिए कोई न कोई अच्छा फुएड लेकर ज़रूर आती।#9 कर्ट एंगल ओलिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल 21 बार के चैंपियन हैं। जिसमें से वें 13 बार WWE और बाद में TNA और जापान में चैंपियन बने। जब वें TNA में गए तब वें अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में थे। TNA में जाना उनके लिए फायेदमंद रहा क्योंकि यहाँ पर वें अपनी कमियों को पार पाते हुए काम में जुट गए। दर्शक अब एंगल को प्रोफेशनल रैस्लिंग के सबसे बड़े मंच रैसलमेनिया पर अंतिम विदाई देना चाहते हैं। कर्ट एंगल ने भी कहा है की वें WWE में वापस आ सकते हैं। इसलिए दर्शक उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन एंगल इसके पहले कई नियम तोड़ चुके हैं, ऐसे में उनकी वापसी संभव नहीं दिखती।#8 चायना स्वर्गीय चायना अपने आप में कमाल थी। उन्होंने ग्लास सीलिंग तोड़ते हुए और अपनी काबिलियत के दम पर जेंडर की सीमाओं से आगे निकली। ट्रिपल एच से उनका प्यार और बाद में ट्रिपल एच का उन्हें धोखा देना भी WWEइ दिखाया गया। लेकिन WWE में उनका समय कम होने लगा जब उन्होंने बॉस को उनकी बेटी के अफेयर के बारे में बताया। इसके बाद WWE ने उनका करार रिन्यू न करते हुए उन्हें जाने दिया। इसके बाद चायना ने कुछ प्लेबॉय शूट किये और एडल्ट फ़िल्म में दिखीं। इसीलिए वें वापस WWE में नहीं आ पाई जहाँ पर उनके चाहनेवाले उन्हें आखरी बार देखना चाहते थे। लेकिन अब उनकी मृत्यु के बाद केवल उनकी वापसी की यादें बची हुई है।#7 "हैकसॉ" जिम दुग्गन हैकसॉ लीजेंड हैं, वें 1988 में रॉयल रम्बल के पहले विजेता है और हाल ऑफ़ फेम के भी सदस्य हैं। वें देश भक्त के किरदार में लोकप्रिय हुए जिसके बाद आज भी दर्शक USA के नारे लगाते हैं। मरिजुना ऑफ कोकेन रखने के जुर्म में WWF ने 1987 में उन्हें और आयरन शेख को निलंबित कर दिया था। दुग्गन को शर्तिया बेल मिली तो वहीँ शेख पर साल भर तक निगरानी रखी गयी। हालांकि दुग्गन ने वापसी की लेकिन वें कभी भी पहले जैसे नहीं बन पाए। ये घटना उनके करियर में हमेशा काले धब्बे की तरह बनी रहेगी।#6 जेक "द स्नेक" रोबर्ट्स जेक और उनका सांप डेमियन WWE का एक हिस्सा है। वें DDT के मास्टर थे औ अच्छे प्रोमो दिया करते थे। लेकिन ड्रग और शराब की लत के कारण उनका करियर गिरता चला गया। उनके करियर को देखकर लगता है की हमे अपने अंदर के शैतान को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए। वें ऊंचाई से गिरे और खुद की कमाई इज्जत गंवा दी। 2007 में शराब और ड्रग की लत को दूर भागने के लिए WWE ने उन्हें रिहैब के लिए भेजा। 2012 में डायमंड डलास पेज ने उन्हें अपने पास लिया और DDP योगा के ज़रिये सोबर रखा। अभी वें ठीक हैं लेकिन अपने करियर का अच्छा हिस्सा उन्होंने नशे की भेंट चढ़ा दी। #5 जेफ हार्डी जेफ़ हार्डी उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्हें कंपनी टॉप स्टार बनाना चाहती थी। उन्हें मिली पुश के कराण वें तीन बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने और टेकर के साथ फिउद किया। साल 2003 में ड्रग के सेवन के कारण उन्होंने कंपनी छोड़नी पड़ी और पुनर्वास के लिए तैयार नहीं हुए। कई प्रमोशन से गुजरने के बाद वें 2006 में वापस WWE में आएं लेकिन फिर उन्ही कारणों से उन्हें कंपनी छोड़नी पड़ी। #4 स्कॉट हॉल रेजर रेमॉन एक स्टार थे। वें ऐसे स्टार थे जिनमें कामयाब होने की पूरी बात थी। लेकिन शराब की उनकी लत में ऐसा होने नहीं दिया। स्कॉट हॉल ही एक विशेष रैसलर थे और दुनिया के कई प्रोमोशन्स में उन्होंने कामयाबी हासिल की। लेकिन ड्रग और शराब की लत से उनका करियर बर्बाद किया और उनकी शादी टूटी। इसके चलते बाद में उन्हें स्ट्रेस डिसऑर्डर भी हुआ। 2013 में DDP ने उन्हें आपने साथ लिया और उन्हें सुधारने की कोशिश में लग गए, इसके साथ उनके हिप सर्जरी के लिए दान भी इकठा किये। उनके करियर की एक अच्छी बात ये है की उन्हें हॉल ऑफ़ फेम 2014 ने शामिल किया गया।#3 हल्क हॉगन रैस्लिंग ने कई स्टार्स दिए हैं, लेकिन हल्क हॉगन की तरह कोई दूसरा स्टार नहीं था। अपने ज़माने में हॉगन एक मेगा स्टार थे। लेकिन खुद को मेगा स्टार बनानेवाले हॉगन ने ही खुद का करियर बर्बाद किया। उनके सेक्स टेप स्कैंडल और नस्लीय टिप्पणी के कारण उन्हें कंपनी से निकाला गया और हॉल ऑफ़ फेम से भी बाहर किया गया। ये युवाओं को लिए एक सबक है कि कैसे उनके भूतकाल में की गयी गलती उन्हें बाद में परेशान कर सकती है।#2 ब्रेट हार्ट "हिटमैन" रैस्लिंग के सबसे बड़े स्टार थे और रिंग में बहेतरीन काम किया करते थे। लेकिन मोंट्रियल स्क्रूजॉब के कारण वें बदनाम है। विंस नहीं चाहते थे कि हार्ट WWF का बेल्ट WCW में लेकर जाए, इसलिए उन्होंने गलत ढंग से हार्ट को शॉन माइकल्स के हातों हरवाया। नतीजों से बौखलाए हार्ट ने बैकस्टेज मैकमैहन पर हमला कर दिया। इसके बाद वें WCW में चले गए लेकिन वहां पर भी एरिक बिशॉफ के साथ उनका मतभेद जारी रहा। वें अपनी प्रतिभा के अनुसार वहां पर कुछ हासिल नहीं कर पाएं और उनका करियर बर्बाद हो गया। #1 क्रिस बैन्वा जब हम अपने हातों से करियर बर्बाद करने की बात करें तो वहां पर क्रिस बैन्वा का नाम तो आएगा ही। दर्शकों ने उ के "रेबिड वॉल्वरिन" के किरदार को बहुत पसंद किया। दर्शकों को आज भी वो लम्हा याद हैं जहाँ रैसलमेनिया 20 में जब एड्डी और क्रिस बैन्वा ने मिलकर क्रिस बैन्वा के जीत का जश्न मनाया। लेकिन बैन्वा का नाम हटा दिया गया है और कभी भी उनका जिक्र नहीं किया जाता। 22 जून 2007 को क्रिस बैन्वा ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी और खुद को फांसी लगा दी। बाद में पता चला की क्रिस बैन्वा डिप्रेशन के शिकार थे और सर में गहरी चोट लगी थी। क्रिस बैन्वा की चूक ने उनकी पूरी कमाई हुई विरासत को मिटा दी। स्टारडम की ऊंचाई से शायद ही कोई इतने नीचे गिरा हो। लेखक: अर्चित माथुर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी