5 WWE सुपरस्टार जो मिक फोली की जगह रॉ के जनरल मैनेजर बन सकते हैं

मिक फोली और स्टेफनी मैकमैहन की जोड़ी सरवाइवर सीरीज से ज्यादा चल सकती है? कंपनी की सह मालिक और हॉल ऑफ फेमर की जोड़ी उसी की तरह है, जैसे केन और लीटा एक रोमांटिक जोड़ी के तौर पर थे। इस बात से किसी को हैरान नहीं होना चाहिए, अगर मैकमैहन फैमिली आने वाले टाइम में मिक फोली को बाहर का रास्ता दिखा दे। फोली पहले भी कंपनी के जनरल मैनेजर रहे है और उनका किरदार उन्हें रिंग में एक बेबीफेस बनाता है। आने वाले समय में वो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है, लेकिन यहाँ उनकी चलनी बहुत ही मुश्किल नज़र आ रहा है। जैसे की हम मैकमैहन फैमिली को जानते है, वो मिक फोली की जगह किसी ना किसी को तो चुनेंगे ही, लेकिन पूर्व WWE चैम्पियन की जगह कौन लेगा, इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। आइये नज़र डालते उन 5 किरदार पर, जो मिक फोली की जगह ले सकते हैं। # ट्रिपल एच triple-h-600x400-1470418006-800 इस लिस्ट में जितने भी नाम शामिल हैं, उनमें से सबसे उपयुक्त नाम द गेम ट्रिपल एच का ही हैं और इसके पीछे का कारण हाल ही में NXT की सफलता, जोकि WWE के प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा है और ट्रिपल एच कंपनी के COO भी है। ट्रिपल एच के टीवी पर आने से कई दुश्मनी के लिए दरवाजे खुल सकते हैं, जिसमें से एक डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ है, अगर वो बेबीफेस बन पाते है। स्टेफनी के पति का रिंग में एक फुल टाइम रैसलर के तौर पर वापसी करना काफी मुश्किल ही नज़र आता है, लेकिन साल के अंत में शेन मैकमैहन के साथ उनकी फाइट जरूर हो सकती है, जोकि फैंस का ड्रीम मैच भी हैं। # कॉर्पोरेट केन kane-1470418082-800 रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर केन एक बार फिर अपनी पुरानी भूमिका में नज़र आ सकते है। केन इस समय स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है और उनका कोई भरोसा नहीं कि वो इस ज़िम्मेदारी के लिए रॉ में चले जाए। इसके लिए उनकी मिक फोली के साथ फाइट भी हो सकती हैं, जैसा की हमने पहले भी इन दोनों के प्राइम में देखा है। WWE में केन के लिए इस समय कोई काम नहीं है। एक अनुभवी सुपरस्टार होने के कारण वो किसी एक रोस्टर को संभालने का काम जरूर कर सकते है। हाल के समय में वो बस युवा टैलेंट्स को उभारने के लिए ही रिंग में आते है। जनरल मैनेजर के तौर पर वो अच्छा कर सकते है। # स्टीव ऑस्टिन austin-podcast-1470418121-800 स्टीव ऑस्टिन भी रॉ के नए जनरल मैनेजर बन सकते है। उनके मैनेजर बनने से एक बात तो साफ है कि रेटिंग्स तो ऊपर जाएंगी ही और साथ ही फैंस भी रॉ के साथ और लंबे समय के लिए जुड़ जाएंगे। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन का इतिहास भी सब जानते है और अगर उन्हें यह ज़िम्मेदारी दी जाती है, तो विंस के साथ उनका रिश्ता देखने में दिलचस्पी रहेगी। उनकी और स्टेफनी के बीच मैच को लेकर कैसी बातचीत रहेगी? ऑस्टिन रिंग में दोबारा नज़र नहीं आएंगे, लेकिन WWEWWE उनकी लोकप्रियता का लाभ जरूर उठा सकते है। # जिम रॉस jim-ross-1470418154-800 जिम रॉस के WWE में वापसी की अफवाहें पिछले काफी समय से आ रही हैं, लेकिन इस बार उनका फायदा सिर्फ एक कमेंटेटर के तौर पर नहीं उठाना चाहिए। रॉस ने टैलंट प्रोमोशन के साथ शानदार काम किया है, लेकिन क्या वो एक बार फिर मैकमैहन फैमिली के साथ काम कर पाएंगे? फैंस उन्हें किस तरह लेंगे? रॉस इस बिजनेस के आइकॉन में से एक हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह के मैच करवाएँगे। # कर्ट एंगल kurt_angle1-1470638457-800 अगर यह सच है, तो WWE के लिए इससे अच्छी चीज कोई और नहीं हो सकती। कर्ट एंगल ने TNA में हैड के तौर पर शानदार काम किया हैं। उन्हें रिंग में कुछ भी कर सकते है और उनके आने से कंपनी को काफी फायदा होगा।