'न्यू एरा' के 5 सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के क्लाइंट बन सकते हैं

baron_corbin_bio-6c99b7d807a4addc4d836b4e110cb7d9-1471009345-800

लेडीज एंड जेंटल मैन पॉल हेमन, प्रोफेशनल रैसलिंग के जाने माने मैनेजर और पूर्व कमेंटेटर है। वो एक वकील है, मेंटर है और साथ ही में एक बिजनेसमैन भी है। पॉल हेमन के पास एक ऐसी कला है, जिससे वो किसी भी साधारण से सुपरस्टार को भी असाधारण बना सकते है और उनके करियर को सही दिशा दें सकते हैं। सीएम पंक, टॉमी रिक, अर्न एंडरसन, सिजेरो, बिग शो, डडली बॉयज़, द सामोअन स्वैट टीम, साबू और द बीस्ट ब्रॉक लैसनर यह सब पॉल हेमन के क्लाइंट रहे हैं। एक बात, हेमन के साथ रहने वाले सारे सुपरस्टार्स सफल नहीं होते। बल्कि सबमे से सिर्फ कुछ ही सुपरस्टार्स सफल हो पाते हैं। कर्टिस एक्सेल हाल ही में ऐसे सुपरस्टार थे, जो पॉल हेमन के अंडर सफल नहीं हो पाए। जैसे की हम सब जानते है की अब WWE में न्यू एरा की शुरुआत हो चुकी है। दोनों रोस्टर्स अलग हो चुके हैं और NXT से स्टार्स ने भी मेन रोस्टर में आकर अपनी चमक बिखेरनी शुरू कर दी हैं। हर हफ्ते हमें स्मैकडाउन लाइव और रॉ के लाइव शो देखने को मिल रहे हैं , साथ ही में दोनों ब्रैंड एक दूसरे से आगे निकलने की होड में भी लगे हुए हैं। इन सब बदलावों के बीच एक सवाल जो खड़ा होता है, वो यह है कि इनमें से कौन सा न्यू एरा का सुपरस्टार पॉल हेमन का अगला क्लाइंट बन सकता है और सफल हो सकता है? आइये नजर डालते है उन 5 न्यू एरा के सुपरस्टार्स पर #बैरन कॉर्बिन बैरन कॉर्बिन एक ऐसे सुपरस्टार है, जिनसे आने वाले समय में काफी उम्मीदे होंगी कि वो कुछ अच्छा करेंगे। उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। उनके पास अच्छा साइज़ है, रिंग में अच्छा करने की काबिलियत है और उनका लुक भी अच्छा है, लेकिन फिर भी वो एक कदम आगे नहीं बढ़ा पा रहे है। कॉर्बिन का एटिट्यूड उन्हें आगे बढ़ने से रोक रहा है, यह चीज हमें तब भी देखने को मिली थी, जब वो NXT का हिस्सा थे। वो खुद भी इस बात को मानते है और निश्चित ही उन्होंने इसमें बदलाव भी किया है। बैरन कॉर्बिन माइक के साथ इतने अच्छे नहीं है, इस कारण वो अच्छे प्रोमोज नहीं दें पाते। यह उनके लिए अच्छा है कि पॉल हेमन माइक के साथ सबसे अच्छा काम करते है और अगर वो कॉर्बिन के साथ जुडते है, तो निश्चित ही वो काफी आगे बढ़ पाएंगे। # ब्रॉन स्ट्रोमैन 173_raw_12072015hm_1410-2060371694-1471009410-800 इस बात में कोई भी दूसरी राय नहीं है की न्यू एरा का सारा ध्यान कम ताकतवर सुपरस्टार्स पर हैं। हालांकि इस बात में भी कोई शक नहीं कि इस समय कुछ सुपरस्टार्स है, जिन्हें हम मोंस्टर कह सकते हैं और निश्चित ही उसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम जरूर आएगा। ब्रैंड स्पलिट के समय ब्रॉन स्ट्रोमैन को वायट फैमिली से अलग करकर उन्हें रॉ रोस्टर में ड्राफ्ट किया गया। अब उन्हें अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए। बैरन कॉर्बिन की तरह स्ट्रोमैन भी माइक के साथ इतने अच्छे नहीं है और जब तक उन्हें कोई अच्छा साथी नहीं मिल जाता, तब तक वो पॉल हेमन के साथ रह सकते है। स्ट्रोमैन अभी अपने ऊपर काम कर रहे है और इस जगह वो अभी काफी नए है और पॉल हेमन के उनके साथ आने से उन्हें सफलता मिल सकती है। # द एस्सेंशन sd_833_photo_014-754392196-1471009468-800 इस लिस्ट में इनके नाम से सबको काफी हैरानी जरूर हुई होगी। हालांकि NXT में जो काम इन दोनों ने किया, यह निश्चित ही NXT रोस्टर की बेस्ट टैग टीम में से थे। विक्टर और कॉनोर के बीच का तालमेल बेजोड़ है और रिंग में भी यह दोनों काफी टैलंटिड है। मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें अच्छी बुकिंग नहीं मिली है, जिस कारण यह यहाँ पर इतने सफल नहीं हो पाए। शुरुआत में काफी खतरनाक थे, लेकिन अब वो सिर्फ फैंस के बीच में किसी मज़ाक से कम नहीं है। उन्हें इससे निकलने के लिए बस वही करना होगा, जो वो पहले करा करते थे और वो है टैग टीम डिवीजन पर हमला करना, जैसे की वो NXT में किया करते थे। अगर उन्हें पॉल हेमन का साथ मिल जाए, तो निश्चित ही उनकी अहमियत बढ़ेगी। # ल्यूक हार्पर sd_817_photo_041-2097738067-1471009517-800 ल्यूक हार्पर का नाम इस लिस्ट में तभी आएगा, जब वो WWE में वापसी करेंगे। उन्होंने ड्राफ्ट के बाद ट्विटर के जरिएं अपनी रिटायरमेंट की तरफ इशारा किया, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मार्च में वो चोटिल हुए थे, जिसकी वजह से वो कम से कम 5- 6 महीने के लिए बाहर हो गए है। इसका मतलब अगर वो वापसी करते है, तो अगले दो महीने में वो दोबारा रिंग में नज़र आ सकते है। ल्यूक हार्पर अगर पॉल हेमन के क्लाइंट बनकर वापसी करे तो। हेमन को हार्पर जैसे सुपरस्टार काफी पसंद है और वो उन्हें बहुत आगे ले जा सकते है। ल्यूक हार्पर पहले से ही रिंग में काफी अच्छा करते आ रहे है। पॉल हेमन के उनके साथ आने से, वो एक अलग ही मुकाम पर पहुँच सकते है, जिसका मतलब वो पूरी तरह से फायदे में ही है। # बॉबी रूड 031_nxt_belfast_06132016mm_1003-ae984245dae45e2150af2df8e960aae0-1471009596-800 भले ही बॉबी रूड इस समय NXT रोस्टर में है, लेकिन वो जल्द ही 40 साल के ही जाएंगे, तो उन्हें ज्यादा समय के लिए NXT में नहीं रखना चाहिए। उन्होंने TNA में रहते हुए लगभग हर बड़ी चैंपियनशिप पर जीती थी, जिसमें TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप भी शामिल थी। रूड को इस साल के अंत तक मेन रोस्टर में एंट्री मिल जानी चाहिए, वो काफी अनुभवी है और उनके रिकॉर्ड यह बात दिखलाते भी है। हालांकि रॉ और स्मैकडाउन लाइव में स्टार्स और टैलंट की कमी नहीं हैं, जोकि चैंपियनशिप जीतने की कोशिश करेंगे। अगर वो मेन रोस्टर में आते है, तो उन्हें जल्द ही अपनी छाप छोड़ने के लिए पॉल हेमन के अंडर आना चाहिए। रूड माइक के साथ काफी अच्छे है, इसलिए उन्हें आगे बढने के लिए किसी की जरूरत नहीं है, लेकिन आते ही अपनी छाप छोड़ने के लिए उन्हें हेमन की जरूरत पढ़ेगी। हेमन उन्हें सही सलाह देंगे, ताकि वो अच्छा कर सके। लेखक- जे कारपेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications