WWE में रैसलमेनिया जैसी शानदार स्टोरीलाइन दूसरी कोई नहीं हो सकती, खासकर अंडरटेकर का लगातार 21 साल रैसलमेनिया मैच जीतना। कंपनी ने उस कहानी को अच्छे से बिल्ड किया और हमें हर साल कुछ शानदार और अनोखे मैच देखने को मिले। अंडरटेकर की इस स्ट्रीक को द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने तोड़ा। अफवाहों की माने तो लैसनर उस कहानी का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने हमेशा यह बात कही कि वो कभी भी स्ट्रीक को नहीं तोड़ना चाहते थे। हम सब जानते है कि लैसनर ने ही रैसलमेनिया में उनका रिकॉर्ड 21-1 किया। हमेशा यह बात ध्यान में आती है कि WWE में ऐसी कहानी किसी और रैसलर को क्यों नहीं दीं, जिसकी अपनी खुद की स्ट्रीक हो। अगर प्रोफेशनल रैसलिंग का मतलब सिर्फ रिकॉर्ड और महानता हासिल करना होता, तो कई और सुपरस्टार्स अपनी ही लेगेसी बना चुके थे। आइए नज़र डालते है उन 5 प्रोफेशनल रैसलर्स पर जो भी अंडरटेकर वाला मुकाम हासिल कर पाते। 1- केन अगर WWE ने अंडरटेकर को एक लेजेंड बनाया है, तो उन्हें ऐसा ही कुछ उनके भाई केन के साथ क्यों नहीं किया। केन से ज्यादा डोमिनेटिंग सुपरस्टार इस बिजनेस में दिखना मुश्किल है। फेस पर मास्क और साथ में पॉल बेरर जैसा मैनेजर, उन्होंने राह में आने वाले हर एक को मार गिराया है। एटिट्यूड एरा में उनकी और डैडमैन की जोड़ी का कोई जवाब नहीं था। 2- जॉन सीना जो सुपरस्टार रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा बार चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है, उन्हें उनके करियर को और बड़ा दिखाने के लिए रैसलमेनिया का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जब से सीना ने अपना पहला खिताब जीता था, उसके बाद से वो कंपनी के टॉप गाए बने हुए है। वो अभी भी स्मैकडाउन लाइव में मेन इवेंट में नज़र आ जाते है, लेकिन अगर वो अपने करियर में नज़र डाले तो उन्हें लगेगा की एक सुपरस्टार के तौर पर उन्होंने हर मुकाम हासिल किया। स्ट्रीक उनके कद को और बढ़ा सकती थी और शॉन माइकल्स की तरह उनके लिए भी रैसलमेनिया खास बन जाता। 3- रैंडी ऑर्टन WWE ने अपने हाथ से बड़े मौके को छोड़ दिया। WWE में ओहायो वैली रैसलिंग से जॉन सीना के साथ एक युवा और उभरते हुए स्टार के तौर पर आए थे, जोकि सफलता पाने के लिए उत्सुक था। ऑर्टन की सबसे बड़ी खासियत थी उनका बड़े रैसलर्स का अपमान करना और अपने लिए हीट पैदा करना। लेजेंड किलर, जोकि एटिट्यूड एरा का सबसे अच्छा एंगल था, उन्हें भी हर साल रैसलमेनिया में जगह मिलनी चाहिए थी। क्या आप लगातार एक के बाद एक WWE लेजेंड को 12 बार के चैम्पियन से हारते हुए देख सकते थे? यह देखने लायक होता। 4- ब्रॉक लैसनर WWE के मौजूदा समय का सबसे खतरनाक रैसलर, जो साल दर साल रैसलमेनिया में नज़र आता है और जिसने अंडरटेकर की सबसे बड़ी स्ट्रीक को तोड़ा। ब्रॉक लैसनर एक ऐसे रैसलर है जो अपने विरोधी को रिंग में इस हालात में छोड़ते हैं कि वो आसानी से उठ नहीं पाते। उनके डोमिनेंस का फायदा उठाने के लिए उनके लिए भी ऐसी एक स्टोरीलाइन होनी चाहिए थी। यह एक बिजनेस है, जहां जो स्ट्रॉंग होता है उसके लंबे समय तक रहने के चांस बढ़ जाता है। हेमन के साथ होने के बावजूद WWE लैसनर को सबसे डोमिनेंट रैसलर नहीं बना पाई। रैसलमेनिया स्ट्रीक उनके लिए ऐसा कर सकती थी। 5- बिग शो वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट बिग शो जोकि प्रोफेशनल रैसलिंग के हिस्ट्री में कदम रखने वाले सबसे बड़े मैन है। 7 फीट और 450 पाउंड के रैसलर को कई बार रिंग में थोड़ा कमजोर दिखाया गया। डेनियल ब्रायन के साथ मैच और रे मिस्टीरियो से हारना। शो के साइज को देखते हुए और उनके नॉक आउट पंच को देखते हुए उनको थोड़ी ज्यादा जीत मिलनी चाहिए थी, जैसे की बिल गोल्डबर्ग ने 173 लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया था। शो अपने करियर के ढलान पर है और रैसलमेनिया 33 में शकील ऑ नील के खिलाफ होने वाला मैच उनका आखिरी मैच हो सकता था। मेनिया में जीत से उनका करियर थोड़ा अच्छा लगेगा। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता