इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद एजे स्टाइल्स ने अपनी सारी भड़ास और गुस्सा शेन मैकमैहन पर निकाला क्योंकि उनको रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच में हार का सामना करना पड़ा, स्टाइल्स तो हार गए जबकि रैंडी ऑर्टन ने रैसलमेनिया का टिकट हालिस किया। रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल मैच जीता था जिसके बाद वो रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते थे , लेकिन दो हफ्ते पहले रैंडी ने चैंपियन ब्रे वायट से ग्रैंड स्टेज पर लड़ने से इंकार कर दिया, जिसको देखते हुए स्मैकडाउन के कमिश्नर शेम मैकमैहन ने नंबर वन कंटेंडर की घोषणा की जिसको स्टाइल्स ने जीत लिया वहीं ऑर्टन ने भी अपना मन बदल लिया जिसके बाद मैचेस में बदलाव किया गया। अब स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन का चैंपियनशिप कंटेंडर के लिए मैच हुआ जिसमें स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा, वहीं अब ग्रैंड स्टेज पर ऑर्टन टाइटल के लिए ब्रे वायट से मैच होगा। अपनी हार से बौखलाए स्टाइल्स की भड़ास बैकस्टेज देखने को मिली। कहीं ना कहीं स्टाइल्स का गुस्सा सही भी है क्योंकि पहले वो चैंपियनशिप के लिए हकदार बने फिर उनसे सब कुछ छीन गया।
अब रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर चैंपियन ब्रे वायट का मैच टाइटल के लिए रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होगा, कुछ समय पहले रैंडी न्यू वायट फैमिली का हिस्सा थे लेकिन धीरे-धीरे स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया और अब इन दोनों का मैच तय कर दिया गया है। अफवाहें है कि अब रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स अपनी सारी भड़ास शेन मैकमैहन के खिलाफ निकल साकता है। ये भी कहा जा रहा है कि क्या स्टाइल्स को छोटे मैच में डालना सही होगा या नहीं इसके लिए क्रिएटिव टीम प्लान कर रही है। खैर, देखा जाए तो स्टाइल्स का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है क्योंकि पिछले साल वो रैसलमेनिया में हार गए थे जिसके बाद वो चैंपियन बने। वहीं इस बार भी उनके लिए कोई बड़ा मैच नहीं रखा है। देखना होगा कि स्टाइल्स का मैच शेन के खिलाफ होता है या फिर स्टाइल्स के लिए नाकामुरा जैसे सुपरस्टार को मेन रॉस्टर लेके आते है।