ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

Wrestlezone के मुताबिक स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस को हंटिंग्टन सैंटर में एक बड़ा टाइटल मैच देखने को मिला। 205 लाइव खत्म होने के बाद डार्क मैच में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के सामना जॉन सीना के साथ हुआ। मैच के आखिर में एजे स्टाइल्स अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे हालांकि वो जॉन सीना को लो ब्लो मारने की वजह से मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हार गए।

आपको बता दें कि जॉन सीना ने 27 दिसंबर को स्मैकडाउन लाइव के दौरान वापसी की और कहा था कि वो रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। यह भी पढ़ें:WWE ने जॉन सीना के रैसलमेनिया मैच को लेकर बनाया प्लैन: रिपोर्ट्स हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि WWE के अधिकारी 205 लाइव की गिरती व्यूवरशिप से काफी परेशान हैं क्यों ये शो स्मैकडाउन लाइव के खत्म होने के बाद होता है। ऐसे में फैंस स्मैकडाउन के बाद ही एरिना को छोड़कर जाने लगते हैं। फैंस को एरिना में रखने के लिए WWE ने बड़े मैच को आयोजित कराया होगा ताकि फैंस रूके रह सकें। इस डार्क मैच की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं

youtube-cover

29 जनवरी को होने वाले रॉयल रम्बल मैच में WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का आमना सामना होगा। इस मैच को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ चुकी हैं। पहले माना जा रहा था कि जॉन सीना जीतेंगे और 16 बार चैंपियन बनने के रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। अब ऐसी खबरें आ रही है अंडरटेकर का रैसलमेनिया में रॉ के किसी स्टार से सामना होगा। ऐसे में अब लग रहा है कि जॉन सीना अपना 16वां खिताब रैसलमेनिया तक नहीं जीतेंगे। देखने वाली बात होगी कि WWE आखिर कब जॉन सीना को 16वां वर्ल्ड टाइटल दिलवाती है।