ringsidenews.com ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि एजे स्टाइल्स का बैग फिर से गायब हो गया है, इस बार उनका सामना अलास्कन एयरलाइंस से गायब हुआ। हालांकि अच्छी खबर ये है कि बैग एयरपोर्ट पर जल्द ही मिल गया। कुछ हफ्ते पहले, अरकैनसस में हुए लाइव इवेंट के दौरान भी स्टाइल्स का सामान चोरी हो गया था। उनके बैग में उस वक्त 1 हजार यूएस डॉलर, 7 हजार जापानी येन थी। उसके अलावा हेडफोन्स, आई फोन, छोटी टीवी स्क्रीन, Xbox 360 और 6 Xbox गेम्स थे। स्टाइल्स ने अरकैनसस पुलिस में रिपोर्ट कराई थी, लेकिन उनका सामना अभी तक नहीं मिला है। यह भी पढ़ें:WWE चैम्पियन एजे स्टाइल्स का कीमती सामान चोरी एजे स्टाइल्स के साथ दूसरी घटना हाल ही में स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के दौरान हुई। हालांकि अच्छी बात ये रही कि स्टाइल्स का बैग मिल गया। एयरलाइंस ने ट्वीट कर एजे स्टाइल्स से माफी मांगी।
(हमें खुशी है कि आपका सामान मिल गया। असुविधा के लिए हमें खेद है) पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना स्मैकडाउन में होने वाले बैटल रॉयल में होगा, जहां वो दूसरे स्टार्स को हराकर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बनना चाहेंगे। बैटल रॉयल को जीतने वाले स्टार का सामना ब्रे वायट के साथ रैसलमेनिया के मेन इवेंट में होगा। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि एजे स्टाइल्स का सामना रैसलमेनिया 33 में शेन मैकमैहन के साथ होगा। आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स रॉयल रम्बल के दौरान जॉन सीना के हाथों अपनी चैंपियनशिप हार गए थे। एजे स्टाइल्स को हराकर जॉन सीना रिकॉर्ड़ 16वीं बार चैंपियन बने थे। एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन के पहले पीपीवी बैकलैश 2016 में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर चैंपियनशिप जीती थी।