एजे स्टाइल्स Gorilla Position पोडकास्ट में जेम्स डीलो के साथ नज़र आए। 'द फिनोमिनल वन' ने यहां शेन मैकमैहन के साथ होने वाले रैसलमेनिया मैच, WWE में पार्ट टाइमर्स और जॉन सीना को लेकर बात की। स्टाइल्स ने जॉन सीना की काफी तारीफ की। एजे स्टाइल्स ने कहा कि उन्हें ये मानना में जरा भी शर्म नहीं है कि जॉन सीना उनसे बेहतर थे। स्टाइल्स ने बताया कि उन्हें जॉन सीना के खिलाल हुई दुश्मनी से काफी कुछ सीखने को मिला। एजे ने आगे कहा कि जॉन सीना ने मैच के दौरान कुछ छोटी चीजें की, जिसकी वजह से मैच काफी यादगार बन गए। एजे स्टाइल्स ने कहा, "जॉन सीना द्वारा बताए गए कुछ स्पॉट्स करने में थोड़ा झिझक रहा था, लेकिन बाद में उन्होंने मुझे राज़ी किया और वो काफी अच्छे हुए। मैं और सीना रैसलिंग बिजनेस में करीब एक ही समय से हैं, लेकिन उन्होंने रैसलिंग इतिहास के कई बड़े मैचों में शानदार काम किया"। रैसलमेनिया के बड़े मैचों में पार्ट टाइमर्स की उपस्थिति को लेकर ने कहा कि अभी फिलहाल WWE में कोई नहीं था, जोकि रैसलमेनिया जैसी बड़ी स्टेज पर उनका सामना कर पाए। एजे स्टाइल्स का सामना रैसलमेनिया 33 में शेन मैकमैहन के साथ होगा। ये स्टाइल्स के रैसलिंग करियर का सबसे बड़ा मैच साबित हो सकता है। जॉन सीना रैसलिंग बिजनेस में मौजूदा समय में सबसे बड़े स्टार्स में से हैं। भले ही सीना दुनिया के अच्छे टैक्निकल रैसलरों में शामिल ना हों, लेकिन उनका व्यक्तिव बेहद शानदार है। कर्ट एंगल और डैनियल ब्रायन जैसे दिग्गज रैसलरों ने एजे स्टाइल्स को WWE रोस्टर का सबसे बेहतरीन रैसलर माना है। एजे स्टाइल्स द्वारा इस तरह से जॉन सीना की तारीफ करना ये दिखाता है कि उनके मन में सीना के प्रति कितना सम्मान है। एजे स्टाइल्स ने पिछले साल रॉयल रम्बल में डैब्यू किया था और उसके बाद क्रिस जैरिको, डीन एम्ब्रोज़, केविन ओवंस, रोमन रेंस और जॉन सीना के साथ बेहतरीन मैच दिए। WWE बैकलैश पीपीवी में उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ को हराया और पहली बार WWE चैंपियन बने।