रैसलमेनिया में ब्रे वायट के प्रतिद्वंदी के लिए जद्दोजहद जारी हैं। WWE.com के अनुसार अब ये घोषणा की गई है कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला एजे स्टाइल्स से होगा। और जो इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया 33 में ब्रे वायट का सामना करेगा। 2017 का रॉयल रंबल रैंडी ऑर्टन ने अपने नाम किया। रॉयल रंबल जीतने वाला रैसलर सीधे रैसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच के लिए मुकाबला करता है। उधर ब्रे वायट ने एलिमिनेशन चैंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया था। 2 हफ्ते पहले रैंडी ऑर्टन ने एलान किया था कि वो रैसलमेनिया में ब्रे वायट का सामना नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था की ब्रे वायट मेरे मास्टर है और मैं उनका सरवेंट हूं। इसके बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने एलान किया था की बैटल रॉयल में जो मैच जीतेगा वो रैसलमेनिया में ब्रे वायट का मुकाबला करेगा। लेकिन ये मैच ल्यूक हार्पर और एजे स्टाइल्स के बीच ड्रा हो गया था। इसके बाद ये एलान हुआ की अगले एपिसोड में इन दोनों के बीच में मुकाबला होगा, और जो जीतेगा वो ही रैसलमेनिया में जाएगा। इसके बाद पिछले हफ्ते हुए इस मैच में एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की। इसी रात रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली के कम्पाउंट को जला दिया, और ब्रे वायट को रैसलमेनिया के लिए चुनौती दे डाली। अब इसके बाद WWE के पास कई सवाल खड़े हो गए थे कि ब्रे वायट को असली चुनौती कौन दे पाएगा। डेनियल और शेन ने इसके बाद मंथन कर ये निर्णय निकाला की इस हफ्ते रैंडी और एजे के बीच मैच कराया जाएगा। और जो भी यहां जीतेगा वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में ब्रे वायट को चुनौती देगा। अब आने वाले हफ्ते में देखना होगा की कौन इस मैच को जीतकर ब्रे वायट को चुनौती देगा। वैसे इस मैच को जीतने की उम्मीद रैंडी ऑर्टन की ज्यादा है।