अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव में विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर नेओमी और एलक्सा ब्लिस आमने सामने होंगी। इन दोनों के बीच रीमैच खेला जाएगा। और इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव में एलक्सा ब्लिस ने नेओमी को अगले हफ्ते के लिए चुनौती भी दे दी। नेओमी एलिमिनेशन चैंबर में चोटिल हो गई थी। इस वजह से इस हफ्ते ये मैच नहीं हो पाया। ब्लिस ने कहा भी कि , इस बात से वो काफी हर्ट है लेकिन इसका जवाब अगले हफ्ते स्मैकडाउन में तुम्हें मिल जाएगा।
एलिमिनेशन चैंबर में नेओमी ने एलक्सा को हराकर इतिहास रच दिया था। नेओमी पहली बार चैंपियन बनी थी। एरीना में फैंस ने भी नेओमी को काफी सपोर्ट किया था। इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव में चैंपियन बनने के बाद पहली बार नेओमी रिंग में आई थी। उन्होंने अपने घुटनेे में ब्रेस पहना था, उन्होंने सबको बताया भी की वो चोटिल हो गई थी मैच के दौरान। इसके बाद एलक्सा ब्लिस आ गई और उनकी इंजरी के बारे में उनसे सवाल किया। एलक्सा ब्लिस ने नेओमी को कहा की वो रीमैच से डर गई है। लेकिन अपनी इंजरी से सही होने के लिए तुम्हारे पास एक हफ्ते का समय है। अगले हफ्ते मैं तुमसे ये टाइलट छीन लूंगी। वैसे इन दोनों को लेकर रैसलमेनिया की कुछ खबरें सामने नहीं आई है। लेकिन इनके बीच फ्यूड को आगे बढ़ाकर WWE रैसलमेनिया में अच्छा मैच सैट कर सकता हैं। क्योंकि एलिमिनेशन चैंबर में भी इन दोनों का मैच काफी पसंद किया। WWE को नेओमी को पुश देना था, तो उन्होंने ऐसा ही किया। काफी टाइम से WWE नेओमी को पुश देने की सोच रहा था। अंत में एलिमिनेशन जैसे मंच पर नेओमी ने जीत दर्ज कर फ्यूचर के लिए आगे कदम बढ़ा दिए है।