WWE बैकलैश इस साल भी स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा। इस बात का एलान इस हफ्ते रॉ में हुआ कि यह पीपीवी ब्लू ब्रांड में जाएगा। यह शो 21 मई 2017 को लाइव आएगा । बैकलैश पहले 1999 से लेकर 2009 तक रैसलमेनिया के बाद पहला पीपीवी होता था, लेकिन बाद में कंपनी को इस पीपीवी को बंद कर दिया। इसके बाद पिछले साल हुए ड्राफ्ट के बाद इस पीपीवी को वापिस लाया गया। पिछले साल भी बैकलैश स्मैकडाउन लाइव का ही इवेंट था और ड्राफ्ट के बाद यह पीपीवी इवेंट भी था। पहले स्मैकडाउन टैग टीम चैम्पियन और पहली स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन भी इसी इवेंट में बने थी। इसी इवेंट में एजे स्टाइल्स WWE में पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बने थे। मनी इन द बैंक के बाद बैकलैश स्मैकडाउन का बड़ा इवेंट होने वाला है। जैसी की स्पोर्ट्सकीड़ा ने पहले बताया था कि मनी इन द बैंक को रॉ से लेकर स्मैकडाउन को दें दिया गया था। 2 अप्रैल: रैसलमेनिया 33 (कॉमन पीपीवी) 30 अप्रैल: पेबैक (रॉ) 21 मई: बैकलैश (स्मैकडाउन) जून 4: एक्सट्रीम रूल्स (रॉ) 18 जून: मनी इन द बैंक (स्मैकडाउन) 20 अगस्त: समरस्लैम (कॉमन पीपीवी) 19 नवंबर 19: सर्वाइवर सीरीज (कॉमन पीपीवी) WWE के लिए अगला पीपीवी रैसलमेनिया 33 है। समय के साथ इस साल के लिए और भी पीपीवी का एलान हो सकता है। बैकलैश को पीपीवी की लिस्ट में जोड़े रखना एक अच्छा फ़ैसला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मैकडाउन को बैकलैश से पहले एक और पीपीवी दिया जाएगा या नहीं, क्योंकि ब्लू ब्रांड के पीपीवी में 7 हफ्तों का गैप हो जाएगा। अभी के लिए 2017 पीपीवी के हिसाब से और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है।