बतिस्ता ने WWE और Wrestlemania 30 को लेकर खोले कई राज़

Ankit

पूर्व WWE सुपरस्टार बतिस्ता ने हाल ही में Daily Dead को सनडांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक इंटरव्यू दिया। बात करते हुए बतिस्ता ने कहा कि कैसे वो कंपनी से परेशना हो गए थे जब वो साल 2014 में WWE के आखिरी बार काम कर रहे थे, साथ ही बोले कि क्यों रैसलमेनिया 30 के लिए उन्होंने डेनियल ब्रायन के साथ काम नहीं किया। बतिस्ता ने पहली बार WWE को साल 2010 में अलविदा कहा था जिसके बाद उन्होंने जनवरी 2014 में एक बार फिर कंपनी में कदम रखा। बतिस्ता ने वापसी के बाद 2014 की रॉयल रंबल में हिस्सा लिया और रोमन रेंस को एलिमिनेट करके करियर में दूसरी बार रंबल मैच जीता। इसके बाद इसी साल रैसलमेनिया में बतिस्ता का सामना डेनियल ब्रायन और चैंपियन रैंडी ऑर्टन से होना था जिसमें ब्रायन ने जीत दर्ज की। जिसके बाद बतिस्ता, ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन ने अपनी टीम एवोल्यूशन को फिर बनाया जिसके बाद उनका फिउड शील्ड के साथ दिखा। इस पिउड के बाद तय था कि बतिस्ता की स्ट्रोरीलाइन WWE के साथ खत्म होने वाली है क्योंकि वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए जाएंगे। 2014 रन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो कंपनी से परेशना हो गए थे और गुस्से मे आके उन्होंने कंपनी को छोड़ने का मन बनाया। उनके मुताबिक लोगों को जानना चाहिए कि उन्होंने कितनी मेहनत की जिससे वो अपना बेस्ट प्रदर्शन दे सके। " वो वक्त बहुत परेेशान करने वाला पल था, जो मैं अपने लिए कर सकता था वो मैंन किया, लेकिन कंपनी में पिक्चर कुछ अलग ही है, मैं काफी परेशान हो गया था ऐसा लगता था कि मैं अपना सिर रोज दीवार पर मार रहा हूं" " सभी को पता होना चाहिए कि कैसे में मेहनत की है और किस तरह से मैंने कंपनी के लिए बेस्ट मैच और अच्छी परफॉर्मेंस दी है। मुझे लगता था कि मैं हर वक्त कंपनी के साथ डील करने में स्ट्रगल कर रहा हूं, ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था। " बतिस्ता ने ये भी बताया कि जब वो अपनी फिल्म के लिए कपंनी छोड़़ रहे थे उस वक्त उन्हें WWE ने एक महीने ज्यादा काम करवाया। कंपनी चाहती थी कि वो एक और पे-पर-व्यू में डेनियल ब्रायन के खिलाफ काम करे। हालंकि बतिस्ता की नजर में ये प्लान बेकार था क्योंकि इससे पहले रैसलमेनिया 30 में दोनों ने एक शानदार मैच दिया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने एवोल्यूशन की स्ट्रोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए कहा कुछ वक्त ये काम भी आया लेकिन उसके बाद ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन अलग होने का सोचा। जिसमे बतिस्ता ने कहा - " क्या फैंस को एहसास है कि मैंने एक्स्ट्रा टाइम काम किया है।मेरे छोड़ने का कारण ये था कि मुझे प्रेस के सामने अपनी फिल्म के लिए जाना था। खैर, कंपनी का ये अच्छा कदम था जो उन्होंने मुझे कुछ समय के लिए रोका, लेकिन वो मुझे डेनियल ब्रायन के साथ काम करने को बोल रहे थे जो मुझ सही नहीं लग रहा था।" "मेरा मानना ये था कि एवोल्यूशन को जब शुरु किया है तो उसे ही आग बढ़ाया जाए। हालांकि जब रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन के साथ अच्छा शो हो चुका है तो फिर क्यों उसका आगाज करना।" खैर, बतिस्ता का फिल्मी करियर भी अच्छा चल रहा है साल 2017 में उनकी कई फिल्म आनी है जबकि कुछ लाइन में है ऐसे में WWE में उन्हें जल्दी वापसी करते हुए नहीं देख सकते। बतिस्ता की नजरिए से देखा जाए तो कहीं ना कहीं WWE ने उनके साथ गलत किया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications