WWE रॉ विमेंस चैंपियन बेली रैसलमेनिया में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगी। रैसलमेनिया में अपनी कमर में वो टाइटल बांधकर रिंग में उतरेंगी। सबसे खास बात ये है कि बेली रैसलमेनिया में अपना डैब्यू करेंगी। हाल ही मेें एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने डैब्यू को लेकर काफी बातचीत की। बेली रैसलमेनिया में शार्लेट,साशा, के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगी। ये चारों मेन रोस्टर में काफी धमाका कर चुकी है। इन चारों के बीच इससे पहले रॉ में काफी लड़ाई हो चुकी है। दोस्ती में भी इनके दरार आई है। अभी आने वाले रॉ में काफी अच्छे मैच भी देखने को मिल सकते है। बेली ने अंतिम विमेन रैसलर के रूप में मेन रोस्टर में जंप किया था। इससे पहले उनका अंतिम मैच NXT में आशूका के साथ चैंपियनशिप के लिए हुआ था। WWE ने बेली ने काफी मेहनत की है। वो मेन रोस्टर में बेबीफेस के तौर पर काम कर रही है। रैसलिंग बिजनेस में बेली को मेहनत का दूसरा नाम कहा जाता है। काफी कम समय में उन्होंने बहुत मेहनत की है। फैंस का उन्हें जबरदस्त समर्थन है। अपने रैसलमेनिया डैब्यू के बारे में बातचीत करते हुए बेली ने कहा कि, मैं काफी बेचैन हूं रैसलमेनिया में जाने के लिए। चैंपियनशिप का टाइटल कंधे पर रखकर इस बड़े इवेंट में जाना मेरे लिए बड़ी बात है। ये मेरा पहला रैसलमेनिया है लेकिन अंतिम नहीं। बेली ने साथ ही साथ ये भी कहा कि, मैं वैसा ही महसूस कर रही हूं जैसे NXT में चैंपियनशिप मैच के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा कि, इस शो से पहले वो काफी नर्वस थी, लेकिन मैंने अपने आप को समझाया और जाकर अपनी क्षमता दिखाई। रैसलमेनिया में बेली शार्लेट और साशा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगी। साशा और शार्लेट पिछले रैसलमेनिया में हिस्सा ले चुकी है।और इससे पहले वो ट्रिपल थ्रैट मैच में भी हिस्सा ले चुकी है। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ये 8वीं बार ट्रिपल थ्रैट मैच होगा।