स्मैकडाउन रोस्टर में ड्राफ्ट किए जानें के बाद बेकी लिंच एक रोल में है। वो WWE के इतिहास में पहली बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी, और जल्द ही वो दूसरी बार टाइटल पर कब्जा करते दिख सकती है। लेकिन दो बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने के करीब जाकर भी बेकी लिंच इस समय WWE के साथ कठिन परिस्थिति में हो सकती है। Inquisitr की रिपोर्ट के अनुसार, टांकिग स्मैक के एपिसोड के दौरान बेकी लिंच के एलेक्सा ब्लिस पर की गए नीरस टिप्पणी से WWE के अधिकारियों में असंतोष बढ़ गया है। साथ ही ये बताया जा रहा है कि, उन्हें बैकस्टेज डांटा गया है। आपको बता दें पिछले कुछ समय से स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप को लेकर चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और बेकी लिंच में अन-बन चल रही है। इस मैच के एलान होने के बाद स्मैकाडाउन की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। हालांकि लिंच के पास अच्छा मौका होगा कि, वो फिर से अपना टाइटल जीते। वहीं कुछ समय से इन दोनों के बीच लूचाडोरा नाम की रैसलर भी आ गई है, जो लग रहा है कि ब्लिस के साथ है। अभी तक इस रैसलर की पहचान नहीं हुई है कि, इस मास्क के पीछे कौन है। ऐसे में देखना होगा कि अगले हफ्ते होने वाले स्टील केज मैच में लूचाडोरा दखल देती है, या फिर नहीं कहानी सामने आती है। इन दोनों का फ्यूड काफी समय से चला आ रहा है। ब्लिस ने स्मैकडाउन के पे-पर-व्यू TLC में बेकी लिंच को हराकर विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल जीता था। इस जीत के साथ वो स्मैकडाउन में विमेंस चैंपियनशिप की दूसरी विमेन बनी थी। वहीं स्मैकडाउन लाइव के साल 2016 के आखिरी एपिसोड में विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने बेकी लिंच को फिर हराया था। फिलहाल इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और बेकी लिंच के बीच स्टील केज मैच का एलान किया है, जो अगले हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में होगा। इस मैच से लिंच काफी खुश दिख रही है। अगर लिंच इस खिताब को जीत जाती है, तो वो कम समय में स्मैकडाउन लाइव में दो बार विमेंस चैंपियन बनने वाली इतिहास में पहली विमेन बन जाएगी। लिंच स्मैकडाउन लाइव की सबसे बड़ी विमेन रैसलर में से एक है।
ब्लिस और बेकी लिंच स्टील केज मैच के लिए इस हफ्ते टांकिग स्मैक पर देखी गई। इस सैगमेंट के आखिर में बेकी लिंच ने जाते हुए ब्लिस को अगले मंगलवार देख लेने की बात की। उनके इस कमेंट से वो WWE अधिकारियों के साथ कठिन परिस्थिति में आ गई है। बेकी ने जो शब्द इस्तेमाल किए वो सामान्य रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द थे, लेकिन जब एक महिला के खिलाफ ये इस्तेमाल किए जाते है तो एक अपमानजनक शब्द के रूप में माना जाता है।
अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में ब्लिस और बेकी लिंच के बीच स्टील केज मैच होगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या लूचाडोरा स्टील केज मैच के बावजूद इस मैच में दखल दे पाती है या नहीं। हालांकि ये बेकी लिंच की ओर से की गई एक छोटी सी गलती हो सकती है। पर फिर भी बेकी इस गलती से कुछ सीख लेगी और भविष्य में इस तरह की गलती नही दोहराएंगी।