Wrestling.Inc के मुताबिक रैसलमेनिया में सरप्राइज एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स के नाम सामने आए है जो इस बार अपनी दस्तक दे सकते है या फिर नहीं। इस लिस्ट में कुछ आज के सुपरस्टार मौजूद है जबकि कुछ पूर्व WWE लेजेंड्स भी इसमें शामिल है वहीं कुछ सेलिब्रिटी के भी आने की संभावना है। वहीं इन सभी नामों पर बैटिंग होने लगी है जिसको पैडी पावर अंजाम दे रही है। पै़डी पावर एक मनोरंजक कंपनी में से एक है जिसने रैसलमेनिया का लंबे वक्त से साथ दिया है जबकि WWE के पीपीवी में भी वो काफी मदद करती है। इसी बीच ये भी सामने आया है कि रैंडी ऑर्टन पर रॉयल रंबल के लिए बैटिंग लगी हुई थी। जिसमें उनका भाव रॉयल रंबल के शुरु होने से पहले 1/25 लगा हुआ था । वहीं अभी शील्ड भाई यानी डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस दोनों पर रैसलमेनिया में दस्तक के लिए 1/10 का भाव लगा हुआ है। दोनों का भाव एक जैसा लगाना थोड़ा अटपटा लगा रहा है क्योंकि सैथ चोट के कारण परेशान है जबकि डीन अभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है बावजूद इसके उन्हें सैथ जैसा भाव मिला। वहीं हल्क होगन के भी काफी चांस है कि वो रैसलमेनिया में दस्तक देने वाले है जिसमें उनका भाव कुछ 1/3 का लगा है, चलिए एक नजर डालते है किस तरहे से किन सुपरस्टार और दिग्गजों पर बैटिंग की गई है। डीन एम्ब्रोज- 1/10 सैथ रॉलिंस-1/10 हल्क होगन-1/3 रोंडा राउजी-3/1 कॉनर मैक्ग्रेगर-5/1 रे मिस्टीरियो-8/1 कैनी ओमेगा-10/1 हालांकि मार्केट को देखते हुुए और रैसलमेनिया के करीब आते आते ये सभी आंकडे बदल भी सकते है और अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। हालांकि इन सभी आंकाडों पर अभी से भरोसा करना सही नहीं है। हालांकि हल्क हॉगन को पिछले कुछ सालों से काफी पसंद किया गया है वहीं उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया में नजर आए। खैर, पैडी पावर की रिपोर्ट ने इस पूरे मामले को दिलचस्प बाना दिया है क्योंकि रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन और एलिमिनेशन चैंबर होने वाली है जो ग्रैंड स्टेज के लिए बिल्ड अप का काम करने वाली है। वैसे राउजी और कॉनर के लिए बैटिंग थोड़ी हल्की हो सकती है लेकिन सैथ अगर वापसी करते है तो बैटिंग के लिए काफी फायदा होने वाला है।